Fasal Bima Yojana 2024: फसल बिमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आप किसान हैं या फिर किसान के बेटे हैं तो आपको मालूम होगा कि हम भारतीय किसानों को जितना फसल तैयार होने का उत्साह होता है, उतना ही इसके ख़राब होने का भी डर बना रहता है खासकर सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि, तूफान और कीटों के प्रकोप आदि जैसी प्राकृतिक आपदाएं। 

इन्हीं चुनौतियों से निपटने के लिए भारत सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत की है जिससे किसानों को उनकी फसलों का बीमा कराने का अवसर अवसर मिलता है। आज हम पीएमएफबीवाई की लाभों, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया आदि जैसी हर तरह की जानकारी प्राप्त करेंगे। इसलिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्या है?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना यानि PMFBY भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसकी शुरुआत 18 फरवरी 2016 को की गई थी। इस योजना के तहत किसान बहुत ही कम प्रीमियम के साथ अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं। 

अब फसलों का बीमा करवाने के बाद अगर सूखा, बाढ़, ओलावृष्टि, तूफान, आग, कीटों का प्रकोप, या बीमारी जैसी आपदाओं की वजह से अगर आपकी फसल नष्ट हो जाती है तो सरकार बीमा राशि का भुगतान करके आर्थिक क्षति की भरपाई करेगी। इससे किसान काफी हद तक आर्थिक नुकसान से बच सकते हैं। 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य 

जैसा कि हम जानते हैं कि भारत में ज़्यादातर किसान आर्थिक रूप से ज़्यादा मज़बूत नहीं है। ऐसे में अगर किसी प्राकृतिक आपदा की वजह से इनकी फसल नष्ट हो जाती है तो यह एक बड़ी समस्या बन जाती है। कई किसानों के लिए तो आत्महत्या करने तक की नौबत आ जाती है। 

इसी समस्या के निवारण के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लाया गया है ताकि प्राकृतिक आपदाओं और अन्य अप्रत्याशित घटनाओं से होने वाले फसल नुकसान के कारण किसानों की आर्थिक तबाही को रोका जा सके। यानि कह सकते हैं कि पीएमएफबीवाई का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में निवेश को बढ़ावा देना है। 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ एवं विशेषताएं 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जो है, ना केवल प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई करती बल्कि किसानों को इसके अन्य लाभ भी प्राप्त होते हैं। ऐसे में अब हम इस योजना के लाभ एवं विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानेंगे:

  • फसलों का बीमा करवाकर प्राकृतिक नुकसान से वित्तीय सुरक्षा मिलती है। 
  • बीमा के लिए प्रीमियम काफी कम रखे गए हैं। 
  • यह योजना भारत के छोटे-बड़े हर किसान के लिए उपलब्ध है। 
  • बीमा क्लेम करने पर जल्द से जल्द आपको राशि प्राप्त हो जाती है। 
  • योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। 
  • अभी तक देश के 36 करोड़ किसानों की फसलों का बीमा किया जा चूका है जिनमें आप भी शामिल हो सकते हैं। 

PM Fasal Bima Yojana के लिए पात्रता 

आवेदन करने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि आप इस योजना के लिए पात्र हैं भी या नहीं। भारत सरकार द्वारा इसके लिए कुछ पात्रता मानदंड शर्तें तय की गई हैं जिन्हें पूरा करना जरूरी है। तो चलो पीएम फसल बीमा योजना के पात्रता मानदंडों के बारे में अच्छे से जानते हैं:

  • आवेदक किसान भारत का नागरिक होना चाहिए। 
  • यह योजना सभी किसानों के लिए उपलब्ध है। 
  • आवेदक के पास किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) भी होना चाहिए। 
  • बुवाई सीजन शुरू होने के 2 सप्ताह के भीतर बीमा कवरेज के लिए आवेदन करना होगा। 
  • किसान खुद उस भूमि का मालिक होना चाहिए या अगर भाड़े पर है तो वैध अनुबंध पास में होना चाहिए। 
  • किसी अन्य योजना द्वारा फसल बीमा का लाभ नहीं ले रहा हो। 

पीएम फसल बीमा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़ 

पात्रता मानदंड पूरे करने के बाद आपका अगला जरूरी काम है पीएम फसल बीमा योजना के लिए सभी जरूरी दस्तावेज़ एकत्रित करना। क्योंकि आवेदन के दौरान आपको कुछ जरूरी दस्तावेज़ जमा करने होंगे। आईए जानते हैं कि यह जरूरी दस्तावेज़ कौन कौनसे होंगे:

  • आधार कार्ड 
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • खसरा नंबर
  • भूमि अभिलेख
  • बुवाई प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक 

Fasal Bima Yojana 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अब जितना आसान फसल बीमा योजना को समझना है, उतना ही आसान इस योजना के लिए आवेदन करना भी है। आप बहुत ही आसानी से PMFBY की आधिकारिक वेबसाइट द्वारा इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसकी पूरी प्रक्रिया कुछ इस तरह से है:

  1. सबसे पहले प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 

Fasal Bima Yojana Website

  • यहां पर होमपेज में से Farmer’s Corner के सेक्शन में चले जाएं। 

Farmer’s Corner

  • इस पोर्टल पर अगर आपकी पहले से ही प्रोफाइल है तो Login for Farmer पर क्लिक करें। अन्यथा आपको Guest Farmer के बटन पर क्लिक कर देना है। 

Register for New Farmer User

  • अब अपना नाम, मोबाईल नंबर, पता और बैंक खाता विवरण जैसी निजी जानकारी दर्ज करके Create User के बटन पर क्लिक कीजिये। 

Add all required details

  • अब आपको उस फसल के बारे में जानकारी दर्ज करनी है, जिसका आप बीमा करवाना चाहते हैं। 

  • इसके साथ आपको सभी जरूरी दस्तावेज़ भी अपलोड कर देने हैं। 

  • अब आपको बीमा के लिए प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा। 
  • सफलतापूर्वक भुगतान के बाद फसल के लिए आपका बीमा आवेदन पूरा हो जाएगा। आपको एक प्रमाण पत्र भी मिलेगा जोकि आपने सुरक्षित अपने पास रख लेना है। 

पीएम फसल बीमा योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

इस योजना के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि जो किसानों को इंटरनेट की जानकारी नहीं है तो वे ऑफलाइन रूप से भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निम्नलिखित बताए गए स्टेप्स को फॉलो किया जा सकता है:

  1. आपको सबसे पहले अपनी नज़दीकी बैंक शाखा या फिर सीएससी सेंटर पर जाना होगा। 
  2. वहां फसल बीमा योजना का फॉर्म प्राप्त करें। 
  3. इस फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी को सही और बिना गलती के भरें। 
  4. जरूरी दस्तावेज़ों को भी फॉर्म के साथ अटैच कर दें। 
  5. अब अपने प्रीमियम का भुगतान कीजिये। 
  6. इतना करती ही आपकी फसल का बीमा हो जाएगा। 

फसल बीमा योजना का एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक करें?

बीमा आवेदन करने के बाद यह जानना बहुत ही जरूरी होता है कि आवेदन स्वीकार हुआ है या नहीं। क्योंकि इससे ही हमें यह पता चल सकेगा कि हमारी फसल सुरक्षित है भी या नहीं। तो इसीलिए अब हम Fasal Bima Yojana Application Status चेक करने के तरीके के बारे में जानने वाले हैं:

  • फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट को सबसे पहले अपने ब्राउज़र में ओपन कर लें। 
  • इसके होमपेज पर से Application Status के बटन पर क्लिक करें। 

Application Status of Fasal Bima Yojana

  • अगले पेज पर आपको अपनी रसीद नंबर और कैप्चा कोड को अच्छे से फिल करना है। 
  • अब Check Status पर क्लिक कर दें। 
  • क्लिक करते ही आपके Fasal Bima Yojana एप्लीकेशन स्टेटस के बारे में सारी जानकारी आपके सामने उपलब्ध हो जाएगी। 

PM Fasal Bima Yojana Premium Calculator

अगर आप पीएमएफबीवाई के तहत अपनी फसल का बीमा करवाना चाहते हैं लेकिन प्रीमियम राशि को लेकर अब भी मन में दुविधा चल रही है। तो अब चिंता करने की कोई बात नहीं। क्योंकि निम्न बताए गए तरीके के साथ आप फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर से ही फसल के प्रीमियम के बारे में जान सकते हैं:

  • इस प्रक्रिया में आपका सबसे पहला काम है PM Fasal Bima Yojana की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना। 
  • होमपेज पर तरह तरह के विकल्प आपके सामने होंगे। इनमें से Insurance Premium Calculator को सेलेक्ट करें। 

Insurance Premium Calculator

  1. अब सीजन, वर्ष, स्कीम, राज्य, जिला और फसल जैसी आवश्यक जानकारी दर्ज करके Calculate पर क्लिक कर दें। 
  2. फसल के बीमा प्रीमियम के बारे में सारी जानकारी आपके सामने उपलब्ध हो जाएगी। 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रीमियम 

निश्चित तौर पर पीएमएफबीवाई बीमा के लिए आपको प्रीमियम राशि का भुगतान करना होगा जो मौसम और फसल के प्रकार पर निर्भर करती है। लेकिन आमतौर पर यह प्रीमियम राशि पहले से तय होती है जिसके बारे में पूरी जानकारी कुछ इस प्रकार से है:

फसल का प्रकार (Crop Type) प्रीमियम (Premium)
खरी (Kharif) बीमित राशि का 2%
रबी (Rabi) बीमित राशि का 1.5%
खरी और रबी (Kharif and Rabi) बीमित राशि का 5%

 

पीएम फसल बीमा योजना के तहत कौन कौनसी फसलों का बीमा हो सकता है?

पीएमएफबीवाई किसानों को आर्थिक सुरक्षा देने का लक्ष्य रखती है और इसके तहत आप तरह तरह की फसलों के लिए बीमा करवा सकते हैं। आईए इनमें से कुछ प्रमुख फसलों पर नज़र डालते हैं:

  • खरीफ सीजन – धान, मक्का, कपास, मूंगफली, सोयाबीन, और अरहर आदि। 
  • रबी सीजन – गेहूं, जौ, चना, सरसों, आदि मटर आदि। 

Fasal Bima Yojana 2024 संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

अगर मेरी फसलों का नुकसान हो जाता है तो मुझे क्लेम कैसे मिलेगा?

इसके लिए PMFBY की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Report Crop Loss के विकल्प पर क्लिक करें। वहां पर अधिकारीयों के नंबर दिए होंगे जिनपर संपर्क करके आप अपने नुकसान के बारे में जानकारी दे सकते हैं। 

क्या फसल बीमा योजना के लिए बैंक खाता होना जरूरी है?

दरअसल फसल बीमा योजना की क्लेम राशि सीधा आपके बैंक खाते में जमा की जाती है। इसलिए आपके पास बैंक खाता होना जरूरी है। 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmfby.gov.in/ है जिसपर जाकर आप अपनी फसलों के लिए बीमा करवा सकते हैं। 

फसल बीमा प्रीमियम का भुगतान कैसे किया जा सकता है?

फसल बीमा प्रीमियम का भुगतान ऑनलाइन या फिर अपनी नज़दीकी बैंक शाखा और सीएससी सेंटर द्वारा किया जा सकता है। 

Leave a Comment