राजस्थान एक ऐसा राज्य है जहां पर अनेकों छोटे-बड़े किसानों की आजीविका खेती पर निर्भर है। परंतु अक्सर यह किसान, खेतो में तारबंदी न होने के कारन आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान से परेशान रहते हैं। इससे उनकी आय तो प्रभावित होती ही है लेकिन साथ ही साथ काफी सारा समय भी व्यर्थ जाता है।
लेकिन किसानों की इस परेशानी को दूर करने के लिए अब राज्य सरकार ने राजस्थान तारबंदी योजना नामक एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की है जिसके तहत किसानों को खेतों के चारों ओर तारबंदी करवाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है। चलिए विस्तारपूर्वक तरीके से इस योजना को समझते हैं।
राजस्थान तारबंदी योजना क्या है?
राजस्थान तारबंदी योजना एक आर्थिक सहाय है जो की खेतो में तारबंदी करवाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में किसानो को दी जाती है जिसे वर्ष 2019 में शुरू किया गया था। इस योजना के माध्यम से पात्र किसानों को अपने खेतों के चारों ओर लोहे या अन्य मजबूत सामग्री की तारबंदी करवाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। ये सहायता सब्सिडी के रूप में होती है जो 50% तक हो सकती है।
यह तारबंदी पशुओं को खेतों में घुसने से रोकेगी। इससे किसान आवारा पशुओं से होने वाले फसल नुकसान से बच पाएंगे और बिना किसी चिंता के खेती कर सकेंगे। अभी तक राज्य के हजारों किसान इस योजना का लाभ उठा चुके हैं जिनमें आप भी शामिल हो सकते हैं।
राजस्थान तारबंदी योजना का उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य किसानो को खेत में नीलगाय एवं आवारा पशुओ से फसल को होने वाले नुकसान से बचाकर उनकी आय को बढ़ाना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। हम सभी जानते हैं कि अक्सर किसानों के खेतों में गाय, भैंस, बकरी और ऊंट जैसे जानवर घुस जाते हैं जिससे किसानों को काफी नुकसान होता है। किसानों को इसी नुक्सान से बचाने के उद्देश्य के साथ राजस्थान तारबंदी योजना को चलाया जा रहा है। राजस्थान के अलावा गुजरात में भी तार फेंसिंग योजना लागू की गई है।
इसी वजह से इस योजना के माध्यम से किसानों को खेतों के चारों ओर तारबंदी करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। यह सब इसीलिए किया जा रहा है ताकि राजस्थान राज्य के कृषि क्षेत्र को मजबूत किया जा सके और किसानों की आय और आजीविका में भी सुधार हो।
राजस्थान तारबंदी योजना के लाभ एवं विशेषताएं
आर्थिक मदद के साथ साथ राजस्थान तारबंदी योजना किसानों की कई तरह से सहायता करती है। ऐसे में अब हम इस योजना के कुछ प्रमुख लाभ और विशेषताओं पर चर्चा करेंगे, ताकि आपको ये पता लगे कि यह योजना किसानों के लिए किस प्रकार से फायदेमंद साबित हो सकती है:
- इस योजना की मदद से किसानों को खेतों के चारों ओर तारबंदी करवाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।
- इससे किसान अपनी फसलों को आवारा पशुओं से होने वाले नुकसान से बचा पाएंगे।
- किसानों को तारबंदी की लागत की 50% सब्सिडी मिलती है जोकि अधिकतम 40,000 रूपये तक हो सकती है।
- अधिकतम 400 मीटर तक की तारबंदी के लिए सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
- इस योजना के लिए बहुत ही सरल प्रक्रिया के साथ आवेदन कर सकते हैं।
- सब्सिडी राशि सीधा किसान के बैंक खाते में जमा कर दी जाती है।
- आवारा पशुओं से नुक्सान नहीं होगा तो किसान अधिक उत्पादन भी प्राप्त कर सकेंगे।
- तारबंदी से खेतों की सीमा स्पष्ट होने के कारण किसानों के बीच भूमि संबंधी विवाद कम होते हैं।
तारबंदी योजना में कितने रुपए की सब्सिडी मिलती है?
तारबंदी योजना में राजस्थान सरकार किसानो को कुल खर्च के ५०% रूपए की सब्सिडी देती है। मतलब की तर फेंसिंग करवाने में जितना भी खर्च होता है उनका ५०% भुगतान सरकार द्वारा किया जाता है। इस सब्सिडी को ३ हिस्सों में विभाजित किया गया है।
- लघु एवं सीमांत कृषको के लिए सब्सिडी
- सामान्य किसानो के लिए सब्सिडी
- सामुदायिक आवेदन के लिए सब्सिडी
1. लघु एवं सीमांत कृषको के लिए लघु एवं सीमांत कृषको के लिए कितनी सबसिडी मिलेगी?
लघु एवं सीमांत किसान, जिसकी खेती छोटी है उसे 400 रनिंग मीटर में तारबंदी करवाने पर कुल खर्च के 60% रूपए की सबसिडी दी जाएगी। इन किसानो को महत्तम सबसिडी Rs 48000 दी जाएगी। तारबंदी करवाने पर अगर कुल खर्च का 60 प्रतिशत अमाउंट अगर Rs 48000 रुपए से कम है तो उतना अमाउंट सबसिडी के तौर पर बैंक अकाउंट में दिया जाएगा।
2. सामान्य किसानो के लिए कितनी सबसिडी मिलेगी?
सामान्य किसान, जिसकी खेती बिलकुल छोटी नहीं है उसे 400 रनिंग मीटर में तारबंदी करवाने पर कुल खर्च के 50% रूपए की सबसिडी दी जाएगी। इन किसानो को महत्तम सबसिडी Rs 40,000 दी जाएगी। तारबंदी करवाने पर अगर कुल खर्च का 50 प्रतिशत अमाउंट अगर Rs 40,000 रुपए से कम है तो उतना अमाउंट सबसिडी के तौर पर बैंक अकाउंट में दिया जाएगा।
3. सामुदायिक आवेदन के लिए कितनी सबसिडी मिलेगी?
अगर १० या उससे अधिक किसान मिलकर सामुदायिक आवेदन करते है तो उसे न्यूनतम 5 हैक्टेयर में तारबंदी करवाने पर कुल खर्च के ७०% पैसो की सब्सिडी मिलेगी जिसमे प्रत्येक किसान को महत्तम 400 रनिंग मीटर के लिए तर फेंसिंग करवाना होगा।
सामुदयिक आवेदन में महत्तम Rs 56000 रूपए की सबसिडी दी जाएगी।
राजस्थान तारबंदी योजना के लिए पात्रता
किसानों को राजस्थान तारबंदी योजना का लाभ ऐसे ही नहीं मिलेगा, बल्कि इसके लिए 6 पात्रता मानदंड शर्तों को तय किया गया है जिन्हें पूरा करना जरूरी है। आईए जानते हैं कि आवेदन के लिए आपको कौन कौनसी पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा:
- आवेदक राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- यह सब्सिडी का लाभ सभी श्रेणी की किसानो को दिया जाएगा।
- लघु एवं सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- किसान के पास कम से कम 1.5 हेक्टेयर कृषि भूमि एक ही स्थान पर होनी चाहिए।
- अनुसूचित जन जाती क्षेत्रो में किसान के पास न्यूनतम 0.5 हेक्टर भूमि एक ही स्थान पर होनी चाहिए।
- भूमि का स्वामित्व आवेदक किसान के नाम पर होना चाहिए।
- किसान किसी अन्य जमीन संबंधित योजना का लाभ नहीं ले रहा होना चाहिए।
- इन सब के अलावा सभी आवश्यक दस्तावेज़ किसान के पास उपलब्ध होने चाहिए।
राजस्थान तारबंदी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़
Rajasthan Tarbandi Yojana की आपकी इस पात्रता को ज़ाहिर करेंगे कुछ जरूरी दस्तावेज़। यानिकि आवेदन के दौरान आपको कुछ दस्तावेज़ भी जमा करने होंगे। इन सभी दस्तावेज़ों के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार से है:
- मोबाईल नंबर
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- राशन कार्ड
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जमीन की जमाबंदी
- स्व-हस्ताक्षरित शपथ पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक खाता विवरण
Rajasthan Tarbandi Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
इस योजना में किसान, इ-मित्र केंद्र पर जा कर ऑफलाइन तरीके से या फिर राज किसान साथी पोर्टल पर जा कर खुद ही ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकता है। यदि आप इस योजना की सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं और सभी जरूरी दस्तावेज़ भी आपके पास उपलब्ध हैं तो चुटकियों में आप राजस्थान तारबंदी योजना के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निम्न बताए गए स्टेप्स को फॉलो किया जा सकता है:
- आपके मोबाईल या कंप्यूटर में जो भी अच्छा सा ब्राउज़र है, उसमें राजस्थान Raj Kisan Saathi की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लें।
- राज किसान साथी की आधिकारिक वेबसाइट का वेब एड्रेस है rajkisan.rajasthan.gov.in (link).
- यहां पर होमपेज में से खेतों की तारबंदी के विकल्प को सेलेक्ट करें।
- इस पेज पर आपके सामने Rajasthan Tarbandi Yojana के बारे में हर तरह की जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। इसमें ‘आवेदन के लिए यहां क्लिक करें’ के बटन पर क्लिक कीजिये।
- अपने जन आधार के साथ अब आपको पोर्टल पर लॉगिन करना है और ओटीपी के साथ वेरिफिकेशन भी करनी है।
- इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा। इसमें से आवेदन के लिए करें के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब एक बार फिर से तारबंदी योजना को सेलेक्ट करें।
- यह पेज पर कुछ दिशा निर्देश दिए होंगे। इन्हें स्वीकारते हुए Next पर क्लिक करिये।
- अब एक नया फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आपको मांगी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक तरीके से दर्ज करनी है।
- इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेज़ों को भी अपलोड करें।
- यह सब करने के बाद घोषणा को स्वीकार करें और Final Submit के बटन पर क्लिक कर दें। ऐसे में राजस्थान तारबंदी योजना के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
Rajasthan Tarbandi Yojana Application Status
राजस्थान सरकार द्वारा राज किसान साथी पोर्टल को बेहतरीन तरीके से तैयार किया गया है। यहां तक कि आप यह भी देख सकते हैं कि आपके आवेदन की स्थिति कैसी है। इसीलिए अब हम राजस्थान तारबंदी के एप्लीकेशन स्टेटस को चेक करने के तरीके के बारे में जानेंगे:
- इस प्रक्रिया में आपका सबसे पहला काम है Raj Kisan Saathi की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना।
- इसके ‘किसान’ के सेक्शन में जाकर ‘आवेदन की स्थिति जानें’ के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- आप देखेंगे कि आपके सामने एक नया पेज ओपन हो चूका होगा।
- इस पेज पर योजना, योजना के प्रकार और एप्लीकेशन नंबर की जानकारी दर्ज करें।
- अब जब आप सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आपके आवेदन की स्थिति सामने उपलब्ध हो जाएगी।
राज किसान साथी
राज किसान साथी एक ऐसी वेबसाइट/पोर्टल है जहा पर आप विभिन्न योजनाओ के लिए आवेदन कर सकते है। इस पोर्टल से किसान, आवेदन की स्थिति भी जाँच सकते है। इसके आलावा फसल की बाजार कीमत, बिमा योजना और अन्य किसान सम्बंधित सुविधाओं का लाभ उठा सकते है। खेती समबन्धित अगर कोई भी प्रश्न हो तो आप इस पोर्टल के माध्यम से वीडियो कॉल कर के अपनी परेशानी का निवारण कर सकते है।
Rajasthan Tarbandi Yojana संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
राजस्थान तारबंदी योजना के लिए मुझे कितनी सब्सिडी मिलेगी?
आपको तारबंदी के लिए कुल लागत की 50%, 60%, 70% सब्सिडी मिलती है जोकि अधिकतम ₹56000 तक हो सकती है।
Rajasthan Tarbandi Yojana का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
राजस्थान तारबंदी योजना का हेल्पलाइन नंबर 0141 2927047 और 0141 2922613 हैं।
मुझे राजस्थान तारबंदी योजना की सहायता राशि कैसे प्राप्त होगी?
राजस्थान तारबंदी योजना की सहायता राशि आपको डीबीटी यानिक Direct Bank Transfer द्वारा प्राप्त होगी।
Rajasthan Tarbandi Yojana की लास्ट डेट कब है?
हर साल राजस्थान तारबंदी योजना की लास्ट डेट अलग होती है। इसके बारे में अधिक जानकारी आप राज किसान साथी की आधिकारिक वेबसाइट पर से प्राप्त कर सकते हैं।