Kanya Utthan Yojana 2024: बिहार सरकार देगी कन्याओं को 50,000 तक खर्चा

इस बात से बिलकुल भी इनकार नहीं किया जा सकता कि बेटियां किसी भी समाज की धरोहर होती हैं, उनका उत्थान ही उस समाज की प्रगति का प्रतीक प्रतीक होता है। इसी सोच के साथ बिहार सरकार कन्या उत्थान योजना लेकर आई है जो राज्य की बेटियों के जीवन को बदलकर रख सकती है। 

इस योजना के अंतर्गत बिहार की बेटियों को ₹50,000 की आर्थिक सहायता राशि दी जाती है ताकि वे समाज में सर उठाकर जी सकें। इस आर्टिकल में हम इस योजना के बारे में विस्तार से जानेंगे। ऐसे में यह आर्टिकल को शुरुआत से लेकर अंत तक पढ़ें। 

Kanya Utthan Yojana

कन्या उत्थान योजना क्या है?

कन्या उत्थान योजना बिहार की बेटियों के समग्र विकास के लिए समर्पित एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के अंतर्गत राज्य की लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर ₹50000 तक की प्रोत्साहन राशि दी जाती है ताकि उनके विकास में किसी तरह की आर्थिक बाधा ना आए।

इसके अलावा लड़कियों को टीकाकरण, शिक्षा और ग्रेजुएशन जैसे अलग अलग चरणों पर भी सहायता राशि दी जाती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार की 1.5 करोड़ लड़कियां इस योजना का लाभ ले रही हैं जिसका हिस्सा आप भी बन सकती हैं और योजना का लाभ उठा सकती हैं।

कन्या उत्थान योजना का उद्देश्य 

वैसे तो कन्या उत्थान योजना कई सारे उद्देश्यों के साथ कार्य कर रही है। लेकिन इसका मुख्य उद्देश्य बिहार राज्य की बालिकाओं को सशक्त बनाना और उन्हें समाज में एक सम्मानजनक स्थान दिलाना है। इसी वजह से इस योजना के तहत जन्म, शिक्षा और स्वास्थ्य आदि के लिए उन्हें सहायता राशि दी जाती है।

ताकि लड़कियां शिक्षित बन सकें, आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें और अपने सपनों को पूरा करते हुए समाज में योगदान दे सकें। बिहार सरकार ने कन्या उत्थान योजना के ले 300 करोड़ रूपये का बजट बनाया है जोकि कम नहीं है।

कन्या उत्थान योजना के लाभ एवं विशेषताएं 

इस योजना की सबसे ख़ास बात ये है कि इसमें मिलने वाले लाभ और विशेषताएं बेटियों के जीवन के विभिन्न मौकों पर काम आते हैं। तो चलिए कन्या उत्थान योजना के प्रमुख लाभ और विशेषताओं के बारे में अच्छे से जानें:

  • इस योजना के तहत लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने पर ₹50,000 की वित्तीय सहायता राशि दी जाती है। 
  • इसके अलावा लड़की कके जन्म, टीकाकरण, स्कूल और ग्रेजुएशन आदि जैसे अलग-अलग चरणों पर भी उन्हें सहायता राशि मिलती है। 
  • कुपोषण से लड़ने के लिए बालिकाओं को पोषण आहार प्रदान किया जाता है।
  • योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया सरल और सुलभ है।
  • समय समय पर बालिकाओं की स्वास्थ जांच की जाती है और उनकी सेहत का ख्याल रखा जाता है। 
  • इस सहायता से लड़कियों को आर्थिक रूप से किसी और के ऊपर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

कन्या उत्थान योजना के लिए पात्रता मानदंड 

बिहार की बेटियों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए यह जरूरी है कि वे कुछ ख़ास शर्तों को पूरा करें। यह शर्तें सुनिश्चित करेंगी कि योजना सही लाभार्थियों तक पहुंच रही है। तो चलिए इस योजना की पात्रता मानदंड शर्तों के बारे में जानते हैं:

  • इस योजना का लाभ बिहार राज्य की लड़कियों को ही मिलने वाला है। 
  • बालिका का जन्म 1 जनवरी 2006 के बाद हुआ होना चाहिए। 
  • दूसरी श्रेणी के लिए बालिका ने हाल ही में इंटरमीडिएट परीक्षा प्रथम श्रेणी के साथ पास की हो। 
  • बालिका के माता-पिता सरकारी कर्मचारी नहीं होने चाहिए।
  • एक परिवार की केवल 2 ही बालिकाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। 
  • इस योजना की शर्तों में समय समय पर बदलाव हो सकता है।

कन्या उत्थान योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़ 

जब बालिकाएं इस योजना के लिए आवेदन करेंगी तो इस प्रक्रिया के दौरान उन्हें कुछ दस्तावेज़ भी जमा करवाने होंगे जो उनकी पहचान, निवास, और शैक्षणिक योग्यता आदि की पुष्टि करेंगे। निम्न आप देख सकते हैं कि इस योजना के लिए कौन कौनसे दस्तावेज़ जरूरी हैं:

  • मोबाईल नंबर 
  • बालिका का आधार कार्ड 
  • बालिका के माता-पिता का आधार कार्ड 
  • बालिका की 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक खाता विवरण

Kanya Utthan Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

आवश्यक दस्तावेजों को तैयार रखते हुए Kanya Utthan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर से ही आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। चलिए स्टेप बॉय स्टेप विस्तार से जानते हैं कि इस योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं:

  1. अपने ब्राउज़र में सबसे पहले कन्या उत्थान योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लीजिए। 
  2. इसके होमपेज पर आपको ‘मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed), मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना और मुख्यमंत्री मेधावृति योजना अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से Intermediate [+2] उतीर्ण छात्राओं के लिये आवेदन करें’ जैसे कई सारे विकल्प मिलेंगे। 
  3. बालिका इनमें से किसी के लिए भी पात्रता रखती है तो उसके सेक्शन में जाएं और Apply for Online के बटन पर क्लिक कर दें। 
  4. अगले पेज पर इस योजना के बारे में आपको कुछ आवश्यक जानकारी दी जाएगी। इसे पढ़कर Click Here to Apply पर क्लिक करें। 
  5. आपको अब नियम एवं शर्तों को स्वीकार करते हुए Continue के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  6. अब अपना नाम, पिता का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर आदि जैसी जानकारी दर्ज कीजिये और साथ ही आपको ओटीपी के साथ भी वेरिफिकेशन करनी है। 
  7. इसके बाद अपने प्राप्त अंकों की जानकारी दर्ज करें और कुछ जरूरी दस्तावेज़ों को भी अपलोड करें। 
  8. अपनी बैंक खाता जानकारी को भी दर्ज करिए। 
  9. सबमिट के बटन पर क्लिक करने पर कन्या उत्थान योजना के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।

Kanya Utthan Yojana List में अपना नाम कैसे देखें?

सफलतापूर्वक तरीके से इस योजना के लिए आवेदन करने के बाद आप इसी वेबसाइट पर से अपने एप्लीकेशन स्टेटस को चेक कर सकते हैं। इससे आप आसानी से जान सकते हैं कि आपका आवेदन स्वीकार हो चूका है या नहीं। इसके लिए निम्नलिखित बताए गए स्टेप्स को अपनाया जा सकता है:

  1. आपने सबसे पहले तो Kanya Utthan Yojana की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है। 
  2. इस वेबसाइट पर जो कार्यक्रम का स्टेटस देखना चाहते हैं, उसपर क्लिक करें। 
  3. अगले पेज पर आपके सामने कई सारे विकल्प होंगे। इनमें से Check Application Status पर क्लिक कर दें। 
  4. अब यहां पर आपको अपने आधार कार्ड या फिर अकाउंट नंबर की जानकारी दर्ज करनी है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  5. क्लिक करते ही आपके एप्लीकेशन स्टेटस की सारी जानकारी आपके सामने उपलब्ध हो जाएगी।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना सहायता राशि

हम जान ही चुके हैं कि इस योजना के तहत जब लड़की ग्रेजुएशन पूरी कर लेती है तो उसे कुछ सहायता राशि मिलती है। लेकिन इसके अलावा भी इस योजना के अनुसार लड़कियों को अलग अलग चरणों पर सहायता प्रदान की जाती है। आईए विस्तार से जानते हैं:

सेनेटरी नेपकिन के लिए 300  रूपये 
यूनीफोर्म के लिए 1 से 2 वर्ष की आयु में 600 रूपये 
3 से 5 वर्ष की आयु में 700 रूपये 
6 से 8 वर्ष की आयु में 1000 रूपये 
9 से 12 वर्ष की आयु में 1500 रूपये 

 

बिहार कन्या उत्थान योजना का हेल्पलाइन नंबर

बिहार सरकार का यह लक्ष्य है कि इस योजना को बिना किसी परेशानी के सफल किया जाए। इसीलिए सरकार ने कई सारे नंबर जारी किए हैं, जिन्हें संपर्क करके आप कन्या उत्थान योजना संबंधित कोई भी समस्या का निवारण पा सकते हैं। निम्न आप इन सभी संपर्क विवरणों के बारे में जान सकते हैं:

  • Adarsh Abhishek – +91-8292825106
  • Raj Kumar – +91-9534547098
  • Kumar Indrajeet – +91-8986294256
  • IP Phone (For NIC) – 23323
  • Email Id– dbtbiharapp@gmail

Kanya Utthan Yojana संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

इस योजना के लिए कहाँ पर से आवेदन कर सकते हैं?

आप बिहार कन्या उत्थान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://medhasoft.bih.nic.in/ पर से आसानी से योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

बिहार की किन बेटियों को इस योजना का लाभ मिलेगा?

इस योजना का लाभ बिहार की उन बेटियों को मिलेगा, जिनका जन्म 1 जनवरी 2006 के बाद हुआ है। 

अगर मेरी दो बेटियां हैं, तो क्या दोनों को इस योजना का लाभ मिल सकता है?

जी बिलकुल, एक परिवार में अधिकतम दो बेटियों को इस योजना का लाभ मिल सकता है। 

इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

इस वर्ष Kanya Utthan Yojana के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2024 है। आप इस तिथि तक बिना कोई परेशानी के योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Comment