अपनी सारी ज़िंदगी में इंसान मेहनत करता है लेकिन जब बुढ़ापे का समय आता है तो ना उसके कोई काम आता है और ना ही उसे कहीं से मदद मिलती है। ऐसे में अगर आप रिटायरमेंट के बाद आर्थिक आजादी और सम्मानपूर्वक जीवन जीने की इच्छा रखते हैं तो अटल पेंशन योजना आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है।
इस योजना में आप प्रतिमाह छोटे-मोटे अमाउंट का योगदान करके रिटायरमेंट के बाद हर महीने ₹5000 तक की पेंशन प्राप्त कर सकते हो जिससे आप बिना किसी परेशानी के अपना बुढ़ापा बिता सकेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। इसलिए अंत तक इस आर्टिकल को पढ़ें।
अटल पेंशन योजना क्या है?
अटल पेंशन योजना यानि APY को भारत सरकार द्वारा वर्ष 2015 में शुरू किया गया जो ख़ास तौर पर असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए बनाई गई है। इस योजना के तहत आपको अपनी उम्र के हिसाब से हर महीने एक छोटी राशि का योगदान करना होता है।
इससे होगा ये कि जब आप 60 वर्ष की आयु पूरी कर लेते हैं तो जमा की गई राशि और पेंशन योजना के आधार पर आपको हर महीने ₹1,000 से लेकर ₹5,000 तक की पेंशन मिलती है। इसका मतलब है कि आप अभी से थोड़ी-थोड़ी राशि जमा करके अपने भविष्य को संवार सकते हैं।
अटल पेंशन योजना का उद्देश्य
दरअसल अटल पेंशन योजना का मुख्य उद्येश्य असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों जैसे किसान, मजदूर, दुकानदार, छोटे व्यवसायी, रेहड़ी-पटरी वाले, और घरेलू कामगार आदि को 60 वर्ष के बाद बुढ़ापे की उम्र में सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
क्योंकि जो लोग सरकारी या गैर-सरकारी संगठित क्षेत्र में काम में काम करते हैं, उन्हें तो किसी न किसी तरह से पेंशन का लाभ मिल जाता है। लेकिन असंगठित क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यानिकि यह योजना असंगठित क्षेत्र के लोगों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है।
अटल पेंशन योजना के लाभ एवं विशेषताएं
अगर ध्यान से समझा जाए तो अटल पेंशन योजना आपके भविष्य की आर्थिक सुरक्षा का एक मजबूत सहारा बन सकती है। क्योंकि इस योजना के अनेकों ही लाभ और विशेषताएं मिलती हैं। उनमें से कुछ प्रमुख लाभ अब हम जानने वाले हैं:
- इस योजना में शामिल होकर आपको हर महीने निश्चित अमाउंट निवेश करना होता है और 60 वर्ष की आयु से आपको मासिक पेंशन मिलती है।
- केवल ₹42 के साथ इस योजना में योगदान शुरू कर सकते हैं।
- सरकार आपके योगदान का 60% तक अधिक धन जमा करती है।
- आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत आपको कर कटौती का भी लाभ मिलता है।
- किसी कारणवश योजनाधारक की मृत्यु हो जाती है तो पति/पत्नी को शेष जीवन के लिए मासिक पेंशन का लाभ मिलता है।
- यह एक पक्की योजना है। यानि हर महीने आपको पेंशन मिलेगी ही मिलेगी।
Atal Pension Yojana के लिए पात्रता
दोस्तों अटल पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए केवल असंगठित क्षेत्र में काम करना काफी नहीं है। बल्कि इसके लिए अन्य भी पात्रता मानदंड तय किये गए हैं, जिन्हें पूरा करना जरूरी है। चलिए अच्छे से जानते हैं कि इस योजना के लिए आपको कौनसे पात्रता मानदंडों को फॉलो करना होगा:
- आवेदक किसी भी राज्य का भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आयु आवेदक की 18 वर्ष से लेकर 40 वर्ष तक की होनी चाहिए।
- आवेदक किसी सरकारी या गैर-सरकारी संगठित क्षेत्र में कार्यरत नहीं होना चाहिए।
- पेंशन का लाभ आवेदक को 60 वर्ष की आयु के बाद ही मिलेगा।
- आवेदक के पास बचत खाता या जनधन खाता होना चाहिए जो आधार कार्ड से जुड़ा हो।
अटल पेंशन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़
इस योजना की आवेदन प्रक्रिया के दौरान आपको कुछ दस्तावेज़ जमा करवाने होते हैं और अगर आप पहले ही इन सभी दस्तावेज़ों को एकत्रित कर लेते हैं तो प्रक्रिया के दौरान आपको बिलकुल भी परेशानी नहीं होगी। निम्न आप APY के लिए सभी जरूरी दस्तावेज़ों के बारे में जान सकते हैं:
- मोबाईल नंबर
- ईमेल आईडी
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- आयु प्रमाण
- पते का प्रमाण
- घोषणा पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
Atal Pension Yojana 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
अटल पेंशन योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। क्योंकि इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए पहले तो इसके ऑनलाइन आवेदन करने के तरीके के बारे में विस्तार से जानते हैं:
- सबसे पहले राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) की आधिकारिक वेबसाइट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- यहां पर होमपेज में आपके सामने तरह तरह के विकल्प उपलब्ध होंगे। इनमें से Open your NPS Account के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको Atal Pension Yojana को सेलेक्ट कर लेना है।
- डायलाग बॉक्स में APY Registration पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको अपनी कुछ आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है और कुछ जरूरी दस्तावेज़ अपलोड कर देने हैं।
- इसके साथ ही साथ आपको पेंशन योजना सेलेक्ट करनी है। यानि भविष्य में आप कितनी पेंशन प्राप्त करना चाहते हैं।
- कैप्चा कोड को दर्ज करने के बाद अब Generate OTP पर क्लिक करें।
- आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाईल नंबर जुड़ा हुआ है, उसपर एक ओटीपी आपको प्राप्त होगा।
- निर्धारित बॉक्स में इस ओटीपी को दर्ज कीजिये।
- सबमिट करते ही अटल पेंशन योजना के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाएगा और 10 से 15 दिन के भीतर आपको कार्ड भी प्राप्त हो जाएगा। अब आपको बस अच्छे से अपना प्रीमियम भरना है।
Atal Pension Yojana Form Download करने का तरीका
ऑनलाइन आवेदन के अलावा आप अटल पेंशन योजना के लिए ऑफलाइन अपने नज़दीकी CSC सेंटर या फिर बैंक शाखा से भी अपना APY अकाउंट बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको शाखा में एपीवाई फॉर्म जमा करवाना होगा जिसे इस लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है।
यह Atal Pension Yojana Form को आपने अच्छे से भरना है और जरूरी दस्तावेज़ अटैच कर देने हैं। सीएससी सेंटर में इस फॉर्म को जमा करवा दें। बस इस छोटी सी प्रक्रिया के साथ अटल पेंशन योजना के लिए आपका ऑफलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा।
अटल पेंशन योजना के निवेश Plans
अगर इस योजना के Investment Plans की बात की जाए तो आप जितनी जल्दी और जितनी ज़्यादा राशि के साथ इसमें निवेश करते हैं तो रिटायरमेंट के बाद आपको उतनी ही अधिक पेंशन मिलेगी। इसे आप निम्न बताए गए कुछ Plans के साथ समझ सकते हैं:
मासिक योगदान (रु.) | प्रवेश आयु (वर्ष) | 60 वर्ष की आयु के बाद मिलने वाली मासिक पेंशन (रु.) |
50 | 18 | 1,000 |
100 | 18 | 2,000 |
200 | 18 | 4,000 |
500 | 18 | 5,000 |
50 | 40 | 579 |
100 | 40 | 1,159 |
200 | 40 | 2,318 |
500 | 40 | 5,795 |
Atal Pension Yojana 2024 संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
अटल पेंशन योजना में शामिल होने के लिए मेरी आयु कितनी होनी चाहिए?
अटल पेंशन योजना में शामिल होने के लिए आपकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Atal Pension Yojana की आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है?
अटल पेंशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.npscra.nsdl.co.in/ है।
क्या पति-पत्नी दोनों मिलकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं?
जी बिलकुल! पति और पत्नी दोनों अलग-अलग खाते खुलवाकर अटल पेंशन योजना का लाभ ले सकेंगे।
क्या योजना में शामिल होने के लिए मेडिकल टेस्ट करवाना जरूरी है?
नहीं, इस योजना में शामिल होने के लिए आपको किसी भी तरह का मेडिकल टेस्ट करवाने की जरूरत नहीं।