कन्या सुमंगला योजना 2025: आवेदन कैसे करें?

कुछ समय पहले तक बेटियों को हमारे देश में बोझ समझा जाता था। लेकिन बेटियों को लेकर समाज का नजरिया अब धीरे-धीरे बदल रहा है। यहां तक कि सरकार भी बेटियों के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चला रही है।

इन्हीं में से एक योजना है कन्या सुमंगला योजना जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है और दूसरी गुजरात सरकार की वहाली दीकरी योजना है। । इस योजना के अनुसार उत्तर प्रदेश की बेटियों को जन्म से लेकर शिक्षा पूर्ण करने तक विभिन्न चरणों में वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। चलिए अच्छे से इस योजना को समझते हैं। 

कन्या सुमंगला योजना

कन्या सुमंगला योजना क्या है?

कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है जिसके माध्यम से सरकार राज्य की बेटियों को जन्म से लेकर उच्च शिक्षा तक विभिन्न चरणों में वित्तीय सहायता प्रदान करती है। यानिकि कन्याओ को जन्म, कक्षा 6वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं में उत्तीर्ण होने पर और स्नातक की पढ़ाई पूरी करने पर वित्तीय सहायता दी जाती है।

इससे राज्य की बेटियां आसानी से अपनी शिक्षा भी प्राप्त कर सकेंगी और उन्हें किसी पर निर्भर भी नहीं रहना पड़ेगा। इस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने में कोई बाधा न आए और वे अपने सपनों को पूरा कर सकें।

कन्या सुमंगला योजना का उद्देश्य 

कन्या सुमंगला योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के जीवन को बेहतर बनाना और उन्हें सशक्त बनाना है। तभी इस योजना द्वारा सरकार राज्य की बेटियों के जन्म से लेकर शिक्षा पूरी करने तक अलग-अलग चरणों में आर्थिक सहायता प्रदान करती है। 

उत्तर प्रदेश सरकार इससे बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और समग्र विकास को बढ़ावा देना चाहती है। ताकि बाल विवाह जैसी कुरीतिया ख़तम की जा सकें और बालिकाएं आत्मनिर्भर बन सकें। इस तरह कन्या सुमंगला योजना बेटियों के उज्जवल भविष्य की नींव रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

कन्या सुमंगला योजना के लाभ एवं विशेषताएं 

उत्तर प्रदेश की बेटियों के लिए कन्या सुमंगला योजना एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। क्योंकि कन्याओं को इस योजना के ढ़ेर सारे लाभ मिल रहे हैं। तो आईए कन्या सुमंगला योजना के कुछ प्रमुख लाभ और विशेषताओं के बारे में जानते हैं:

  • इस योजना के अंतर्गत कन्याओं को उनके जन्म से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई पूरी करने तक वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाती है।
  • यह वित्तीय सहायता राशि विभिन्न चरणों में दी जाती है।
  • इससे कन्याएं अपनी आव्यशकताओं को पूरा कर सकती हैं और उन्हें किसी पर निर्भर भी नहीं रहना पड़ेगा। 
  • इस योजना के माध्यम से बालिकाओं को सशक्त बनाकर, उन्हें स्वतंत्र निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। 
  • महिला सशक्तिकरण को भी इस योजना द्वारा बढ़ावा मिलता है। 
  • कुल मिलाकर कन्या सुमंगला योजना समाज में बेटियों के प्रति नजरिए में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

कन्या सुमंगला योजना के लिए पात्रता 

ज़ाहिर सी बात है कि कन्या सुमंगला योजना का लाभ उन्हें दिया जाएगा जो इसके पात्र हैं। इसके लिए सरकार ने कुछ पात्रता मानदंड शर्तें भी तय की हैं, जिनका पूरा होना जरूरी है। निम्न आप कन्या सुमंगला योजना के पात्रता मानदंडों के बारे में विस्तार से जान सकते हैं:

  • बालिका और उसके माता-पिता उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी होने चाहिए। 
  • हर जाति और हर वर्ग की बालिका इस योजना का लाभ उठा सकती है। 
  • बालिका का जन्म 1 अप्रैल 2019 से पहले हुआ होना चाहिए। 
  • नवजात बालिकाओं के लिए टीकाकरण अनिवार्य होता है।
  • परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
  • बालिका को विभिन्न चरणों में शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करनी होती है।

कन्या सुमंगला योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़ 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कन्या सुमंगला योजना के आवेदन के दौरान आपको कुछ दस्तावेज़ जमा करवाना जरूरी है जो बालिका की, और बालिका के परिवार की पात्रता को साबित करते हैं। आईए जानते हैं कि यह दस्तावेज़ कौन कौनसे हैं:

  • मोबाईल नंबर 
  • बालिका, माता और पिता का आधार कार्ड
  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र 
  • परिवार का निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्र।

Kanya Sumangala Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आप अपने नज़दीकी आंगनवाड़ी केंद्र में बड़ी ही आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन अगर किसी कारणवश आंगनवाड़ी केंद्र पर से आप आवेदन नहीं कर सकते तो आप कन्या सुमंगला की आधिकारिक वेबसाइट पर से भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:

  1. सर्वप्रथम अपने कंप्यूटर या मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र में कन्या सुमंगला योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लीजिये। 
  2. Mksy.up.gov.in
  3. इसके होमपेज के शीघ्र संपर्क के सेक्शन में जाकर यहां आवेदन करें के विकल्प पर क्लिक कर दें। 
  4. अब आपको नियम व शर्तों को स्वीकार करना है और Continue के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  5. अगले पेज पर आवेदक संबंध, प्रकार, मोबाईल नंबर और जिला आदि जैसी जानकारी को दर्ज कर दें। 
  6. सारी जानकारी सही सही भरने के बाद Send SMS OTP पर क्लिक कर दें। निर्धारित बॉक्स में यह ओटीपी दर्ज करते ही आपकी प्रोफाइल सफलतापूर्वक वेरीफाई हो जाएगी। 
  7. प्रोफाइल वेरिफिकेशन होने के बाद इस वेबसाइट पर लॉगिन करें। 
  8. अब आपके सामने एक फॉर्म उपलब्ध हो जाएगा, जिसमें आपको मांगी गई कुछ आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है और जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करने हैं। 
  9. इस सब के बाद फॉर्म को सबमिट कर दीजिए और कन्या सुमंगला योजना के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। 

कन्या सुमंगला योजना वेबसाइट लॉगिन  

कन्या सुमंगला के लिए आवेदन करने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके आप कभी भी योजना संबंधित सभी जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तो ऐसे में अब हम जानेंगे कि कन्या सुमंगला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर आप लॉगिन कैसे कर सकते हैं:

  1. इस प्रक्रिया में आपका सबसे पहला काम है कन्या सुमंगला योजना की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना। 
  2. यहां पर होमपेज में ‘यहां पर लॉगिन करें’ के बटन पर क्लिक कर दें। 
  3. इसमें ‘पहले से पंजीकृत यहां लॉगिन करें’ के सेक्शन में जाएं और लॉगिन आईडी के साथ साथ पासवर्ड को दर्ज कर दें। 
  4. कैप्चा कोड को दर्ज करने के बाद एसएमएस ओटीपी भेजें के बटन पर क्लिक करिए। 
  5. ओटीपी वेरिफिकेशन होते ही वेबसाइट पर आप लॉगिन हो जाएंगे। 

कन्या सुमंगला योजना की सहायता राशि 

जैसा कि हम जान चुके हैं कि कन्या सुमंगला योजना के तहत अलग-अलग चरणों में सहायता राशि मिलती है। तो ऐसे में अब हम यह जानने वाले हैं कि इस योजना के कौनसे चरण पर बालिकाओं को कितनी सहायता राशि मिलने वाली है:

प्रथम किस्त बेटी के जन्म होने पर ₹5000
दूसरी किस्त 1 वर्ष तक की बालिका का पूर्ण टीकाकरण कराने पर ₹2000
तीसरी किस्त बालिका के प्रथम कक्षा में प्रवेश के बाद ₹3000
चौथी किस्त छठी कक्षा में बालिका के प्रवेश के बाद ₹3000
पांचवी किस्त कक्षा 9 में बालिका के प्रवेश के बाद ₹5000
छठवी किस्त 12वीं कक्षा के बाद स्नातक या डिप्लोमा करने पर ₹7000

 

कन्या सुमंगला योजना संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन कहाँ पर से कर सकते हैं?

आप अपने नज़दीकी आंगनवाड़ी केंद्र या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर से कन्या सुमंगला योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

Kanya Sumangala Yojana List चेक कैसे करें?

दरअसल कन्या सुमंगला योजना की कोई लिस्ट जारी नहीं की जाती है। यदि आप इस योजना के लिए योग्य हैं तो सहायता राशि मिलनी शुरू हो जाएगी। 

कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत कितनी सहायता राशि मिलती है?

उत्तर प्रदेश की बालिकाओं को कन्या सुमंगला योजना द्वारा अलग-अलग चरणों में ₹25,000 की वित्तीय सहायता राशि मिलती है। 

Kanya Sumangala Yojana की आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है?

कन्या सुमंगला योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://mksy.up.gov.in/women_welfare/index.php है। 

Leave a Comment