Mafat Plot Yojana 2024: 100 चोरस वार प्लोट के लिए कैसे अप्लाई करे?

यकीनन हर किसी का सपना होता है कि वह अपने खुद के घर में रहते हुए खुशहाली भरा जीवन बिता पाए। लेकिन काफी सारे लोग आर्थिक परेशानियों की वजह से अपना घर नहीं बना पाते। गुजरात सरकार ने राज्य के ऐसे ही लोगों के लिए विविध हाउसिंग बोर्ड की योजनाओ को ध्यान में हुए Mafat Plot Yojana को जारी किया है। 

इस योजना के अंतर्गत गुजरात के रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को निःशुल्क भूखंड यानि प्लाट प्रदान किये जाते हैं जहां पर वे अपना घर बना सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको मफत प्लॉट योजना 2024 के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देंगे। इसलिए यह आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ें। 

Mafat Plot Yojana

Mafat Plot Yojana क्या है?

मफत प्लॉट योजना असल में गुजरात सरकार की एक पहल है जो वर्ष 2022 में शुरू की गई थी। इस योजना के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को बिना किसी शुल्क के मुफ्त 83 Square Meter (100 Choras Var) का प्लाट प्रदान किया जाता है। ऐसे लोग, जिनकी आय प्रति वर्ष रुपये 12000 से कम है, जो घर बनाने और अपने लिए जमीन खरीदने में सक्षम नहीं हैं, इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। Such people, whose income is less than INR 12000 per year, who cannot afford to build a house and buy a land for themselves may apply for this scheme.

इस Land पर बीपीएल कार्ड धारक परिवार अपना खुद का घर बना सकते हैं और ख़ुशी के साथ अपना जीवन बिता सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भूखंडों यानि प्लॉट्स का वितरण ग्राम पंचायतों और नगरपालिकाओं द्वारा किया जाता है जिनका अभी तक लाखों लोग लाभ उठा चुके हैं।

Var एक एरिया नापने का यूनिट है। इस योजना के तहत १०० var यानि की ८३ square मीटर का प्लाट दिया जाएगा।

Mafat Plot Scheme Benefits

मफ़त प्लॉट योजना के लाभ: Benefits

गरीब परिवारों के जीवन में बदलाव लाने के लिए मफत प्लॉट एक महत्वपूर्ण योजना है। बीपीएल परिवारों को इस योजना के बहुत सारे लाभ मिलने वाले हैं जिनमें से कुछ प्रमुख लाभ निम्नलिखित बताए गए हैं:

  • बीपीएल परिवार के लोगों को 100 चोरस वर जमीन or प्लाट दिए जाने वाले हैं। 
  • प्लाट की कीमत जो भी हो, इसके लिए पैसे नहीं लिए जाएंगे। 
  • भूमिहीन मजदूरों को घर बनाने के लिए जमीन मिल पाएगी। 
  • इस योजना के साथ गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार होता है।
  • ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आवास की कमी दूर होगी। 

Mafat Plot Yojana के लिए पात्रता: Eligibility

आवेदकों को Mafat Plot Yojana का लाभ उठाने के लिए कुछ निश्चित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होता है ताकि सभी योग्य परिवार निःशुल्क प्लाट प्राप्त कर सकें। इसलिए अब हम जानेंगे कि यह Eligibility क्या होगी:

  • केवल गुजरात के स्थायी निवासी ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक की होनी चाहिए। 
  • पहले से ही आवेदक के पास कोई आवासीय प्लॉट या घर नहीं होना चाहिए।
  • अगर आवेदक विवाहित है तो उसकी बीवी या पति के नाम पर भी कोई घर या फिर प्लाट नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक परिवार की वार्षिक आय ₹1,20,000 से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए। 
  • केवल बीपीएल कार्ड धारकों को ही इस योजना का लाभ मिलेगा। 
  • आवेदक कम से कम 1 वर्ष तक गांव में रहना चाहिए। 
  • आवेदक किसी तरह के आपराधिक मामले में शामिल नहीं होना चाहिए। 

100 Choras Var Mafat Plot Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज़ 

मफत प्लॉट योजना के आवेदन के दौरान आपको कुछ जरूरी दस्तावेज़ जमा करने होंगे ताकि बाद में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए आपको निम्न बताए दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ सकती है:

  • आधार कार्ड 
  • बीपीएल कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • राशन कार्ड 
  • आय प्रमाण 
  • SECC विवरण 
  • बैंक खाता विवरण 
  • मफत प्लॉट योजना का आवेदन पत्र

Mafat Plot Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

भले ही इस योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। परंतु फिर भी Mafat Plot Yojana के लिए ऑफलाइन आवेदन करना कोई मुश्किल काम नहीं है। इसके लिए आपको निम्नलिखित बताई प्रक्रिया का पालन करना होगा:

How to apply Online for the Scheme?

  1. आपको सबसे पहले तो मफत प्लॉट योजना का फॉर्म प्राप्त करना है जोकि Gujarat Panchayat Department की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है। 
  2. पंचायत डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट का नाम है panchayat.gujarat.gov.in. (Link)
  3. इस फॉर्म में आपको नाम, पता, आधार नंबर और मोबाईल नंबर जैसी कुछ आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी। 
  4. साथ ही जरूरी दस्तावेज़ों को भी फॉर्म के साथ अटैच कर दें।
  5. बता दें कि आपको सरपंच और तलाटी के साइन भी चाहिए होंगे।  
  6. सटीक जानकारी भरने के बाद इस फॉर्म को अपने नज़दीकी पंचायत कार्यालय में जमा करवा दें। 
  7. अधिकारी अब आपके द्वारा दर्ज की जानकारी की जाँच करेंगे। 
  8. जांच-पड़ताल के बाद आप अगर इस योजना के लिए योग्य पाए जाते हैं तो आपको मुफ्त प्लाट प्रदान किया जाएगा। 

Plot मिल जाने के बाद ये बातो का खास ध्यान रखे।

  1. योजना के लाभ से प्लाट मिल जाने पर २ वर्ष के अंदर ही उस पर घर बनाना होगा।
  2. योजना में मिली हुई भूमि सिर्फ मकान बनाने के लिए ही उपयोग में लेनी होगी।
  3. यह भूमि बिनखेती भूमि बन जाएगी जिसके ऊपर आप खेती नहीं कर सकते।
  4. भूमि या फिर उसके ऊपर बनाया गया घर किराये पर नहीं दे सकते।
  5. घर बनाने के लिए लोन की व्यवस्था खुद से करनी होगी। सरकार लोन के लिए किसी भी प्रकार की सहायता नहीं करेगी।
  6. इस भूमि को बेचने या फिर गिरवी रखने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है।
  7. Conditions after getting free land

मफत प्लॉट योजना ऐप

मफत प्लॉट योजना के लिए आवेदन किसी वेबसाइट के मुकाबले में ऐप के द्वारा और भी आसानी से हो सकता है जिसकी वजह से काफी सारे लोग मफत प्लॉट योजना ऐप की तलाश में हैं। लेकिन आपको बता दें कि अभी तक मफत प्लॉट योजना संबंधित कोई भी ऐप डेवलप नहीं किया गया। 

फ़िलहाल आप इस योजना के बारे में अधिक जानकारी अपने नज़दीकी ग्राम कार्यालय या फिर Gujarat Panchayat Department की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि हो सकता है कि जल्द ही हमें इसकी मोबाईल ऐप भी देखने को मिले। इसके लिए आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा। 

मफत प्लॉट योजना संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

मफ़त प्लॉट योजना का लाभ किसे मिलेगा?

मफत प्लॉट योजना का लाभ गुजरात के उन बीपीएल के परिवारों को मिलेगा जो 1 वर्ष से अधिक से गांव में रह रहे हैं और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। 

क्या ऑनलाइन मफत प्लॉट योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं?

फ़िलहाल आप मफत प्लॉट योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन ही कर सकते हैं। लेकिन इस योजना संबंधित फॉर्म जरूर Gujarat Panchayat Department की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है। 

मफत प्लॉट योजना के लिए कितनी आयु होनी चाहिए?

मफत प्लॉट योजना के लिए आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। 

क्या मफत प्लॉट योजना ऐप भी उपलब्ध है?

नहीं, फ़िलहाल इस योजना संबंधित ऐप उपलब्ध नहीं है। लेकिन हो सकता है कि भविष्य में हमें मफत प्लॉट योजना ऐप देखने को मिले। 

क्या इस प्लाट का किराया देना होगा ?

अगर आप मफत प्लॉट स्कीम के तहत कोई भूखंड हासिल करते है तो उसपर आपको किसी भी प्रकार का किराया या फिर रेंट नहीं चुकाना होगा।

Mafat Plot Scheme की भूमि पर खेती कर सकते है ?

लाभ मिलने पर हासिल हुई भूमि पर खेती नहीं कर सकते है।

1 thought on “Mafat Plot Yojana 2024: 100 चोरस वार प्लोट के लिए कैसे अप्लाई करे?”

Leave a Comment