वाहली दिकरी योजना 2024: आवेदन फॉर्म और लाभ

हम सभी जानते हैं कि केंद्र सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत तरह तरह की योजनाएं चला रही है। इसमें एक कदम और आगे बढ़ाते हुए गुजरात की राज्य सरकार ने वाहली दिकरी योजना 2024 की शरुआत की है जो बालिकाओं के जन्म को प्रोत्साहित करती है। 

इस योजना के द्वारा गुजरात की बालिकाओं को उनके जन्म से लेकर विवाह तक के लिए ₹1,10,000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है। तो ऐसे में आज हम वाहली दिकरी योजना के बारे सारी जानकारी प्रदान करने वाले हैं। इसलिए यह आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें। 

वाहली दिकरी योजना

वाहली दिकरी योजना क्या है?

वाहली दिकरी योजना गुजरात सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है जिसके अंतर्गत राज्य की लड़कियों को ₹1,10,000 की वित्तीय सहायता राशि अलग-अलग चरणों में दी जाती है। इस राशि का इस्तेमाल विभिन्न शिक्षा और शादी जैसे विभिन्न मौकों पर किया जा सकता है जिससे उन्हें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। 

यानिकि इस योजना के माध्यम से गुजरात सरकार यह स्पष्ट संदेश दे रही है कि बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नहीं हैं और उन्हें समाज में समान अवसर मिलने चाहिए। ऐसे में यह योजना समाज में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

वाहली दिकरी योजना का उद्देश्य 

वाहली दिकरी योजना का सरल और सीधा उद्देश्य गुजरात में बालिकाओं के प्रति सामाजिक सोच में एक सकारात्मक बदलाव लाना और उन्हें समाज में समान अवसर प्रदान करना है। इस योजना के द्वारा बेटियों को वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाती है जो उनकी शिक्षा और शादी जैसे अन्य कार्यों में काम आती है। 

इसके अलावा यह योजना बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं को रोकने, कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करने और लिंगानुपात में सुधार लाने जैसे कार्य भी कर रही है। इसीलिए अगर वाहली दिकरी को गुजरात सरकार की सफल योजनाओं में से एक कहा जाए तो गलत नहीं होगा। 

वाहली दिकरी योजना के लाभ एवं विशेषताएं 

Vahali dikari योजना का मुख्य लाभ तो सरकार द्वारा मिलने वाली वित्तीय सहाय है जो की कन्या को जन्म से लेकर १८ वर्ष तक की आयु तक दी जाती है। इस योजना में मिलने वाली वित्तीय सहाय मुख्या रूप से कन्याओ के पढाई के खर्च के लिए दी जाती है।

गुजरात वाहली दिकरी योजना की सहायता राशि

बालिकाओं को अलग-अलग चरणों में वाहली दिकरी योजना की सहायता राशि दी जाती है। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि यह जरूरी चरण कौन कौनसे हैं। तो आईए अब देखते हैं कि इस योजना द्वारा कितनी सहायता कौनसे चरण पर मिलेगी:

क़िस्त राशि (₹) भुगतान का समय 
पहली  4,000 बालिका का पहली कक्षा में प्रवेश
दूसरी  6,000 बालिका का नौवीं कक्षा में प्रवेश
तीसरी  1,00,000 बालिका की शादी या उच्च शिक्षा प्राप्ति

 

7 Benefits of Vahali Dikari Yojana:

  1. योजना के तहत बालिकाओं के माता-पिता को उनकी बेटी के लिए ₹1,10,000 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करती है।
  2. यह सहायता राशि तीन अलग-अलग किस्तों में प्रदान की जाएगी। 
  3. गुजरात की लड़किया इस राशि का इस्तेमाल शिक्षा और शादी जैसे अलग अलग मौकों पर कर सकती हैं। 
  4. लड़कियों को भी इससे अपने परिवार या किसी पर भी निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। 
  5. बालिकाओं को शिक्षा और आर्थिक सहायता मिलने से वे आत्मनिर्भर बनती हैं और समाज में उनका सम्मान बढ़ता है।
  6. बहुत ही आसान प्रक्रिया के साथ इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है। 
  7. बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत यह योजना एक बड़ी भूमिका निभा रही है। 

वाहली दिकरी योजना गुजरात के लिए पात्रता 

गुजरात सरकार वाहली दिकरी योजना का लाभ केवल उन्हीं परिवारों को देने वाली हैं, जो इसके लिए पात्र होंगे। इसके लिए सरकार ने कुछ पात्रता मानदंड शर्तें भी तय की हैं। तो आईए वाहली दिकरी योजना की पात्रता मानदंड शर्तों के बारे में जानते हैं:

6 Main Eligibility Criteria For this scheme:

  1. इस योजना का लाभ लेने के लिए लड़की और उसका परिवार, गुजरात का मूल निवासी होना चाहिए। 
  2. लड़की का जन्म 2 अगस्त 2019 के बाद हुआ होना चाहिए। 
  3. एक परिवार में सिर्फ 2 बेटियां ही इस योजना का लाभ ले सकती हैं। 
  4. परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
  5. परिवार का कोई भी सदस्य किसी सरकार पद पर नहीं होना चाहिए। 
  6. सभी आवश्यक दस्तावेज़ उपलब्ध होने चाहिए। 

वाहली दिकरी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़ 

वाहली दिकरी योजना के लिए आपकी पात्रता साबित होने वाली है कुछ जरूरी दस्तावेज़ों के साथ। यानिकि इसके आवेदन के दौरान आपको कुछ दस्तावेज़ जमा करने होंगे। इन सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार है:

  • आधार कार्ड 
  • बालिका का पहचान पत्र 
  • माता-पिता का आधार कार्ड 
  • शिक्षा प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • बैंक खाता विवरण 

गुजरात वाहली दिकरी योजना 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

फ़िलहाल तो इस योजना के लिए केवल ऑफलाइन तरीके से ही आवेदन किया जा सकता है। इसलिए काफी सारे लोगों को इसके आवेदन करने के तरीके के बारे में जानकारी नहीं है। ऐसे में अब हम वाहली दिकरी योजना के लिए आवेदन करने के तरीके के बारे में जानेंगे:

  1. इस योजना के आवेदन के लिए आपको अपने नज़दीकी आंगनवाड़ी केंद्र या फिर ग्राम पंचायत कार्यालय में जाना होगा। 
  2. वहां पर से आपको वाहली दिकरी योजना का फॉर्म प्राप्त कर लेना है। 
  3. अब फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी को सही सही दर्ज करें। 
  4. इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज़ों को भी अटैच कर दें। 
  5. बिना कोई गलती किये सारा फॉर्म के बाद इसे केंद्र में जमा करवा दें। 
  6. अब विभाग आपके द्वारा दी जानकारी की जांच-पड़ताल करेगा। 
  7. यदि आप इस योजना के लिए योग्य पाए जाते हैं तो आपको एक मैसेज प्राप्त होगा और सहायता राशि आपको मिलना शुरू हो जाएगी। 

Vahali Dikri Yojana PDF Form डाउनलोड करने का तरीका   

अब काफी सारे लोगों के लिए दिक्कत ये बनी हुई है कि उन्हें वाहली दिकरी योजना का फॉर्म नहीं मिल पाता। अगर आपको भी इस योजना का फॉर्म नहीं मिल पा रहा है तो अब आपके लिए एक खुशखबरी है। इस लिंक की मदद से आप Vahali Dikri Yojana Form Download कर सकते हैं। 

डाउनलोड करने के बाद आपको यह फॉर्म प्रिंट करवाना है और इसमें आवश्यक जानकारी दर्ज कर देनी है। इस फॉर्म को जब आप नज़दीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जमा करेंगे तो वाहली दिकरी योजना के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। 

आवेदन फॉर्म वाहली दिकरी योजना

Vahali Dikri Yojana 2024 संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

वाहली दिकरी योजना के अंतर्गत कितनी सहायता राशि मिलेगी?

इस योजना के द्वारा गुजरात की बालिकाओं को अलग-अलग चरणों में ₹1,10,000 की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाती है। 

वाहली दिकरी योजना के बारे में अधिक जानकारी कहाँ पर मिल सकती है?

वाहली दिकरी योजना के बारे में अधिक जानकारी आप https://wcd.gujarat.gov.in/initiativedetails?id=232 पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। 

क्या तीन लड़कियां इस योजना का लाभ ले सकती हैं?

नहीं, एक परिवार की केवल दो बेटियों को ही इस योजना का लाभ मिल सकता है। 

Vahali Dikri Yojana की सहायता राशि कैसे मिलेगी?

वाहली दिकरी योजना की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से बैंक खाते में जमा की जाती है 

Leave a Comment