आज के डिजिटल दौर में गुजरात नागरिकों के लिए गैस बिल को ऑनलाइन भरना कोई मुश्किल काम नहीं है। आप मिनट भर में कुछ ही क्लिक्स के अंदर गैस बिल भर सकते हैं। लेकिन कम जानकारी होने के कारण काफी सारे लोगों को यह नहीं मालूम कि गैस बिल को ऑनलाइन कैसे भर सकते हैं।
अगर आप भी गुजरात गैस लिमिटेड द्वारा लगाई गई PNG Gas की पाइप लाइन का उपयोग कर रहे हे तो आपको उसके बिल भुगतान के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आप अपने घर में कुकिंग गैस के लिए PNG के बदले गैस सिलिंडर का उपयोग कर रहे है तो ये जानकारी आपके लिए नहीं है। PNG गैस को piped gas भी कहा जाता है क्योकि इसकी सप्लाई पाइपलाइन द्वारा की जाती है। आप अपने घर में लगे गुजरात गैस के मीटर को रीड कर के भी बिल की अमाउंट जान सकते है।
अगर आप भी इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो आप सही जगह पर पहुंचे हैं। क्योंकि इस आर्टिकल में हम अच्छे से समझेंगे कि गुजरात गैस का बिल कैसे भरें? और इसके बारे में कुछ अन्य जानकारियां भी प्राप्त करेंगे। बशर्ते आपको यह आर्टिकल शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।
Gujarat Gas Ka Bill Kaise Bhare?
असल में गुजरात गैस द्वारा एक आधिकारिक पोर्टल बनाया गया है जिसके द्वारा आप एकदम सुरक्षित और आसान तरीके से गैस बिल भर सकते हैं। दरअसल गुजरात गैस के बिल में ही एक QR Code दिया गया होता है। आप किसी भी UPI Payment Gateway से स्कैन कर के पेमेंट कर सकते है। QR code को स्कैन करते ही बिल की राशि आपके UPI Application में दिखाई देगी। लेकिन कई बार ऐसा होता है की, बिल में दिया गया बारकोड स्पष्ट नहीं होता और इसी लिए वह स्कैन नहीं हो पता। ऐसी परिस्थिति में आप गुजरात गैस की वेबसाइट, www.gujaratgas.com पर जा कर पेमेंट कर सकते है। ऐसे में अब हम इस पोर्टल के द्वारा गुजरात गैस का बिल भरने के तरीके के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे:
- सर्वप्रथम Gujarat Gas की आधिकारिक वेबसाइट को अपने ब्राउज़र में ओपन करें।
- The official website of Gujarat Gas is www.gujaratgas.com. (Link)
- यहां पर होमपेज में आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई दे रहे हैं। इनमें से Quick Pay पर क्लिक कर दीजिये।
- अब आपको अपनी Customer ID और Captcha Code को दर्ज करके View Bill Amount के बटन पर क्लिक कर देना है।
- आपके सामने गुजरात गैस के बिल के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी।
- इसमें Proceed to Pay पर क्लिक करिये।
- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको पेमेंट मोड को सेलेक्ट करना है।
- यहाँ आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI या फिर वॉलेट इत्यादि में से कोई भी विकल्प चुनकर बिल की भरपाई कर सकते है।
- चुने गए मोड के साथ पेमेंट पूरी करें।
- इस तरह से आप गुजरात गैस का बिल भर सकते हैं।
Google Pay UPI से गुजरात गैस बिल पेमेंट कैसे करे?
अपने समय की बचत करते हुए अगर आप UPI के द्वारा गुजरात गैस की बिल पेमेंट करना चाहते हैं तो इसके लिए Google Pay सबसे अच्छा ऐप है। तो चलिए जानते हैं कि गूगल पे के ज़रिये गुजरात गैस का बिल कैसे भरें:
- आपने सबसे पहले तो Google Pay को अपने मोबाईल में ओपन कर लेना है।
- इसके होमपेज पर से Pay Bills के सेक्शन में चले जाएं।
- अब आपको Piped Gas के विकल्प पर क्लिक करना है।
- अगले पेज पर गुजरात की बहुत सारी गैस कंपनियों के नाम आपके सामने आ जाएंगे। इनमें से गुजरात गैस को सेलेक्ट कीजिये।
- आपको अब अपनी Customer ID को दर्ज करना होगा।
- अच्छे से अपनी कस्टमर आईडी को दर्ज करने के बाद Link के बटन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आपकी कस्टमर आईडी गूगल पे के साथ लिंक होगी तो आपके बिल की जानकारी आपके सामने उपलब्ध हो जाएगी।
- बिल पेमेंट के लिए Pay Bill के बटन पर क्लिक करें।
- अपने यूपीआई पिन के साथ अब भुगतान करिये।
- सफलतापूर्वक भुगतान के बाद आपका गुजरात गैस बिल भरा जाएगा।
गुजरात PNG गैस बिल पेमेंट के लिए शुल्क
जब आप किसी थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट पर से गुजरात गैस का बिल भरते हैं तो उसमें किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है। लेकिन गुजरात गैस की आधिकारिक वेबसाइट से जब आप गैस बिल भरेंगे तो आपको कुछ शुल्क देने पड़ सकते हैं, जिनके बारे में जानकारी यह रही:
भुगतान का प्रकार | शुल्क |
नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, यूपीआई | कोई शुल्क नहीं |
क्रेडिट कार्ड, भारत QR | मूल्य का 0.85% पर और टैक्स। |
कैश और वॉलेट | मूल्य का 0.90% पर और टैक्स। |
Gujarat Gas Bill Pay के लिए Official Website कौनसी है?
गुजरात गैस बिल भरने के बारे में एक सर्च करते ही आपके सामने बहुत सारी वेबसाइटस उपलब्ध हो जाती हैं। इसलिए काफी सारे लोग इस दुविधा में पड़ जाते हैं कि आखिर गुजरात गैस की आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है।
ऐसे में आपकी जानकारी के ले बता दें कि बिल भुगतान के लिए गुजरात गैस की आधिकारिक वेबसाइट www.gujaratgas.com है। इस वेबसाइट पर से आप सुरक्षित तरीके से गुजरात गैस बिल का भुगतान कर सकते हैं।
Gujarat Gas Ka Bill Kaise Bhare संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
क्या गुजरात गैस की आधिकारिक वेबसाइट से बिल भरना सुरक्षित है?
हाँ, गुजरात गैस की आधिकारिक वेबसाइट से बिल भरना पूरी तरह से सुरक्षित हैं। क्योंकि इस पोर्टल के लिए सुरक्षित सर्वरों का इस्तेमाल किया जाता है।
मेरे अकाउंट से पैसे कट चुके हैं लेकिन गुजरात गैस बिल भरा नहीं गया तो मैं क्या करूँ?
असल में बिल भुगतान होने में 3 दिन तक का समय लग सकता है। लेकिन इस समय में भी बिल भरा नहीं गया है तो यह पैसे आपके खाते में वापिस आ जाएंगे। अन्यथा आप कस्टमर सपोर्ट से संपर्क कर सकते हैं।
अगर गुजरात गैस बिल भरने में कोई समस्या आए तो मैं क्या करूँ?
यदि गुजरात गैस का बिल भरने में आपको कोई समस्या आ रही है तो आप इसकी कस्टमर सपोर्ट टीम के साथ संपर्क कर सकते हैं जो आपकी हर तरह से सहायता करेंगे।
मुझे मेरी Gujarat Gas Customer ID कहाँ से मिलेगी?
आपके गुजरात गैस बिल की कॉपी पर कस्टमर आईडी लिखी होती है। इसपर से आप अपनी आईडी को प्राप्त कर सकते हैं।