मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना गुजरात: गर्भवती महिलाओं को 1000 दिन के लिए आहार

निश्चित तौर पर महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण को सुधारने के लिए गुजरात सरकार द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं जो राज्य की महिलाओं और बच्चों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रही हैं। इनमें से एक योजना है मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना जो हाल ही में जारी की गई है। 

इस योजना के मुताबिक गर्भवती महिलाओं को 1000 दिन के लिए पौष्टिक आहार दिया जा रहा है ताकि माँ और बच्चे का समग्र विकास हो सके। ऐसे में आज हम मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना के बारे में हर तरह की जानकारी प्राप्त करेंगे। तो इस आर्टिकल को शुरुआत से लेकर अंत तक जरूर पढ़िए। 

योजना का नाम
मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना
बजट Rs 214 करोड़
लाभार्थी गर्भवती महिलाए
वेबसाइट
डिपार्टमेंट महिला एवं बाल विकास विभाग (WCD)

मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना

मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना क्या है?

मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना गुजरात सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है जो गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के पोषण और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जारी की गई है। इस योजना के अनुसार तहत गर्भवती महिलाओं को 1000 दिन के लिए पौष्टिक आहार दिया जाता है।

यानिकि लाभार्थी महिलाओं को 1000 दिनों तक के लिए प्रति माह 2 किलो चना, 1 किलो अरहर दाल, एक लीटर अरंडी तथा एक लीटर मूंगफली का का तेल दिया जाएगा। बता दें कि इस योजना के लिए 214 करोड़ का बजट जारी किया गया है। 

मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना का उद्देश्य 

दरअसल मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं और उनके नवजात शिशुओं में कुपोषण की समस्या को दूर करना है। विशेष तौर पर यह योजना महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान और बच्चे के जन्म के बाद पर्याप्त पोषण सुनिश्चित करने पर ध्यान देती है। 

इतना ही नहीं, यह योजना इस योजना का दूसरा प्रमुख उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को सहायता प्रदान करना है। इसीलिए उन्हें समय समय पर चना, अरहर दाल, अरंडी और मूंगफली का तेल जैसे पौष्टिक खाद्य पदार्थ प्रदान किये जाते हैं। कुल मिलाकर यह योजना माँ और बच्चे के लिए फायदेमंद है। 

मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना के लाभ एवं विशेषताएं 

  • योजना के अनुसार गर्भवती महिलाओं को 1000 दिनों तक पौष्टिक आहार प्रदान किया जाता है।
  • हर महीने महिलाओं को चना, अरहर दाल, अरंडी का तेल और मूंगफली का तेल मिलते हैं। 
  • इससे राज्य की गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं में कुपोषण की समस्या को दूर किया जा सकेगा। 
  • योजना द्वारा मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी आने की भी उम्मीद है।
  • आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों के लिए यह योजना काफी लाभदायक साबित होगी। 
  • योजना के लिए बेहद आसानी से आवेदन कर सकते हैं। 

मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना के लिए पात्रता मानदंड 

गुजरात सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना के लिए कुछ विशिष्ट मानदंड तय किये गए हैं जो हर इच्छुक महिला को पूरे करने होते हैं। यह मानदंड इसलिए बनाए गए हैं ताकि सभी योग्य महिलाओं तक इस योजना का लाभ पहुंचाया जा सके। आईए जानते हैं इन पात्रता मानदंडों के बारे में:

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला का गुजरात की स्थायी निवासी होना अनिवार्य है। 
  • लाभार्थी महिला गर्भवती होनी चाहिए। 
  • आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवारों की महिलाओं को इस योजना के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। 
  • महिला का नाम आंगनबाड़ी केंद्र या स्वास्थ्य केंद्र में दर्ज होना चाहिए। 
  • नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करवाना अनिवार्य हो सकता है।

मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़

हमने इस योजना के पात्रता मानदंडों को तो समझ लिया है। लेकिन यह पात्रता को साबित करने के लिए हमें कुछ आवश्यक दस्तावेज़ जमा करवाने होते हैं। आमतौर पर मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना के लिए निम्नलिखित बताए गए दस्तावेज़ों की जरूरत होती है:

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • परिवार पहचान पत्र
  • पति का आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • आवेदन पत्र

मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

गुजरात सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को बेहद सरल और सुविधाजनक बनाया गया है। ऐसे में अब हम इस योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को स्टेप बॉय स्टेप समझेंगे:

  1. सबसे पहले अपने नज़दीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाएं। 
  2. वहां पर से मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना का फॉर्म प्राप्त करें। 
  3. अब फॉर्म में आप से कुछ जानकारी मांगी जाएगी जिसे आपको सही सही दर्ज करनी है। 
  4. फॉर्म के साथ ही कुछ जरूरी दस्तावेज़ भी अटैच कर दीजिए। 
  5. आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा अब आपके द्वारा दी जानकारी की जांच-पड़ताल की जाएगी। 
  6. अगर महिला योग्य पाई जाती है तो उसे मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। 

 

Mukhyamantri Matrushakti Yojana संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना का लाभ किसको मिलेगा?

मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना का लाभ गुजरात राज्य की गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को मिलेगा। 

Mukhyamantri Matrushakti Yojana को कब जारी किया गया था?

मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना को वर्ष 2022 में जारी किया गया था। 

મુખ્યમંત્રી માતૃશક્તિ યોજના के लिए आवेदन कैसे किया जा सकता है?

मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना के लिए आवेदन आप अपने नज़दीकी आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर कर सकते हैं। 

क्या इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी विशेष जाति या धर्म का होना आवश्यक है?

नहीं, इस योजना का लाभ सभी पात्र गर्भवती महिलाओं को दिया जाता है, भले ही वे किसी भी जाति या धर्म से संबंधित हों।

यह योजना गुजरात सरकार के कोनसे विभाग में शामिल है ?

यह योजना गुजरात सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बनाई गई है। यह विभाग Woman & Child Development Department (WCD) के नाम से भी प्रसिद्ध है जिसका मुख्य काम महिला एवं बालिकाओ के सशक्तिकरण का है। WCD यानि की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्य कई योजनाए जारी की गई है जैसे की वहाली दीकरी योजना, कुवरबाई नु मामेरु योजना, नमो श्री योजना इत्यादि।

Leave a Comment