बिहार डेयरी फार्म योजना 2024: सम्पूर्ण जानकारी और आवेदन प्रक्रिया।

अगर आप बिहार में रहते हैं और डेयरी फार्म खोलने का सपना देखते हैं तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। दरअसल बिहार सरकार ने डेयरी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए बिहार डेयरी फार्म योजना की शुरुआत की है जिससे किसान भाई डेयरी खोलने के लिए किसान भाई 40 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकेंगे। 

इस लोन पर किसानों को सब्सिडी भी मिलेगी जिससे उनका आर्थिक बोझ काफी हद तक कम हो जाता है। नाबार्ड द्वारा भी एक ऐसी योजना चलाई जा रही है जिसका नाम नाबार्ड डेरी लोन योजना है। ऐसे में आज हम डेयरी फार्म योजना के बारे में हर तरह की जानकारी प्राप्त करेंगे। इसलिए यह आर्टिकल को शुरुआत से लेकर अंत तक जरूर पढ़िए। 

बिहार डेयरी फार्म योजना

बिहार डेयरी फार्म योजना क्या है?

बिहार डेयरी फार्म योजना द्वारा किसानों को 10 से 40 लाख रूपये तक का डेयरी लोन प्रदान किया जाता है, जिसका इस्तेमाल करते हुए किसान आवश्यक बुनियादी ढांचे, मवेशियों और उपकरणों आदि संबंधित अन्य खर्चों को पूरा कर सकते हैं। 

सबसे अच्छी बात ये है कि इस डेयरी फार्म लोन पर किसानों को 75% तक की सब्सिडी मिलती है जो किसानों के बोझ को कम करती है। बिहार सरकार द्वारा इस योजना के लिए 25 करोड़ 45 लाख रुपए जारी किए गए हैं जिसके तहत 1428 डेयरी फॉर्म खोले जाएंगे। 

बिहार डेयरी फार्म योजना का उद्देश्य 

बिहार डेयरी फार्म योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में डेयरी के क्षेत्र को मज़बूत बनाना है। यह योजना सब्सिडी देकर डेयरी फार्म स्थापित करने में किसानों की मदद करती है। इससे होगा ये कि ग्रामीण इलाकों में रोज़गार के अवसर भी पैदा होंगे और साथ ही साथ दूध उत्पादन में वृद्धि भी होगी। 

इसके अलावा मजबूत डेयरी क्षेत्र ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा जिसकी वजह से किसानों की आय में वृद्धि अपने आप होगी। तो कुल मिलाकर बिहार डेयरी फार्म योजना राज्य में डेयरी उद्योग के विकास और किसानों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने का काम कर रही है। 

बिहार डेयरी फार्म योजना के लाभ एवं विशेषताएं 

दरअसल बिहार डेयरी फार्म योजना केवल लोन देने तक ही सीमित नहीं है। बल्कि इसका मकसद डेयरी क्षेत्र के समग्र विकास में योगदान देना है। इसलिए किसानों को इस योजना के तरह तरह के लाभ मिलने वाले हैं, जिनके बारे में अब हम जानेंगे:

  • इस योजना के माध्यम से किसान 10 से 40 लाख रूपये तक का डेयरी लोन प्राप्त कर सकते हैं। 
  • यह लोन का इस्तेमाल आवश्यक बुनियादी ढांचे, मवेशियों और उपकरणों आदि संबंधित अन्य खर्चों को पूरा करने के लिए किया जा सकता है। 
  • किसानों को इस लोन के लिए 50% से लेकर 75% तक की सब्सिडी भी दी जाएगी। 
  • आसान और सरल प्रक्रिया के साथ लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • आसान किस्तों में अपने डेयरी फार्म लोन को चूका सकते हैं। 
  • इस योजना से राज्य में दूध उत्पादन में वृद्धि होगी। 
  • योजना द्वारा किसानों को भी बढ़िया मुनाफा होने वाला है। 

बिहार डेयरी फार्म योजना के लिए पात्रता 

बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही इस डेयरी फार्म योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलने वाला है जो इसके लिए पात्र होंगे। ऐसे में राज्य सरकार ने इस योजना के लिए कुछ पात्रता मानदंड शर्तें बनाई हैं, जिनके बारे में जानकारी यह रही:

  • आवेदक बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आयु आवेदक की 18 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक की होनी चाहिए। 
  • आवेदक एक छोटा या फिर सीमांत किसान होना चाहिए। 
  • डेयरी फार्मिंग के लिए पर्याप्त ज़मीन भी होनी चाहिए। 
  • आवेदक को डेयरी फार्मिंग के बारे में बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए।
  • आवेदक के पास पांच पशुओं के लिए 0.25 एकड़ जमीन पशुओं के चारागाह के लिए होनी चाहिए।

बिहार डेयरी फार्म योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़ 

ज़ाहिर सी बात है कि हम किसी भी बैंक या कंपनी से लोन प्राप्त करते हैं तो अपनी पात्रता को साबित करने के लिए कुछ दस्तावेज़ जमा करने होते हैं। ठीक इसी तरह बिहार डेयरी फार्म योजना का लाभ उठाने के लिए भी आपको कुछ दस्तावेज़ जमा करने होंगे और निम्न आप उन सभी जरूरी दस्तावेज़ों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं:

  • मोबाईल नंबर
  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • बिजली बिल 
  • पैन कार्ड 
  • बिज़नेस रिपोर्ट 
  • पिछले 9 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • एप्लीकेशन फॉर्म
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

Bihar Dairy Farm Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

बिहार के किसानों के लिए खुशखबरी की बात ये है कि 15 अगस्त 2024 से राज्य के किसान इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे। Bihar Dairy Farm Yojana के आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी निम्न प्रदान की गई है:

  1. आपको सबसे पहले अपने नज़दीकी उस बैंक में जाना है, जो डेयरी फार्म योजना की सुविधा प्रदान कर रहा है। 
  2. अब बैंक पर से आपको इस योजना का फॉर्म प्राप्त करना है। 
  3. फॉर्म में सारी जानकारी सही और ध्यानपूर्वक तरीके से भरना है। 
  4. साथ ही आपको आवश्यक दस्तावेज़ भी अटैच करने हैं। 
  5. सारा फॉर्म भरने के बाद इसे बैंक में जमा करवा दें। 
  6. बैंक अब आपके द्वारा दी जानकारी की जांच पड़ताल करेंगे। 
  7. हो सकता है आप से कुछ अन्य पूछ-ताछ भी की जा सकती है। 
  8. यदि लोन के लिए आप योग्य पाए जाते हैं तो आपके बैंक खाते में लोन राशि जमा कर दी जाएगी। 

Bihar Dairy Farm Yojana Banks List

बिहार राज्य में अनेकों ही बैंक हैं जो किसानों को Dairy Farming Loan की सुविधा देने हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी बैंक का चयन कर सकते हैं। निम्न आप डेयरी फार्म लोन प्रदान करने वाले कुछ प्रमुख बैंकों की लिस्ट देख सकते हैं:

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई)
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)
बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई)
उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक
बिहार ग्रामीण बैंक
पटना ग्रामीण बैंक
गया ग्रामीण बैंक
सारण ग्रामीण बैंक
ग्रामीण बैंक ऑफ इंडिया (जीबीआई)

 

Bihar Dairy Farm Yojana Interest Rates

जैसा कि हम जान चुके हैं कि बिहार के अनेकों ही बैंक डेयरी फार्म संबंधित लोन प्रदान करते हैं। इसलिए हर बैंक अपने लोन पर अलग-अलग ब्याज लेता है। यानिकि आपके डेयरी फार्म लोन की ब्याज दरें बैंक, लोन राशि, अवधि और आपके क्रेडिट स्कोर आदि पर निर्भर करती हैं। 

ऐसे में आपको चाहिए कि आप अलग-अलग बैंकों से डेयरी फार्म लोन के बारे में जानकारी प्राप्त करें और वह लोन प्राप्त करें जो आपके लिए अच्छा है। इससे आपको अच्छा लोन भी मिल जाएगा और आपके कीमती पैसों की भी बचत होगी। 

Bihar Dairy Farm Yojana संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

बिहार डेयरी फार्म लोन पर कितनी सब्सिडी मिलती है?

बिहार के किसानों को डेयरी फार्मिंग लोन पर 50% से लेकर 75% तक की सब्सिडी मिल सकती है। 

इस योजना का लाभ किसे मिलेगा?

बिहार डेयरी फार्म योजना का लाभ राज्य के छोटे और सीमांत किसानों को मिलने वाला है। 

कौनसा बैंक बिहार डेयरी फार्मिंग लोन प्राप्त करता है?

भारीतय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, नाबार्ड, कैनरा बैंक और बिहार ग्रामीण बैंक जैसे अनेकों ही बैंक हैं जो डेयरी फार्मिंग लोन प्रदान करते हैं। 

मैं इस योजना के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूँ?

आप अपने नज़दीकी बैंक की उस शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं जो डेयरी फार्मिंग लोन प्रदान कर रहा हो। 

Leave a Comment