Customise Consent Preferences

We use cookies to help you navigate efficiently and perform certain functions. You will find detailed information about all cookies under each consent category below.

The cookies that are categorised as "Necessary" are stored on your browser as they are essential for enabling the basic functionalities of the site. ... 

Always Active

Necessary cookies are required to enable the basic features of this site, such as providing secure log-in or adjusting your consent preferences. These cookies do not store any personally identifiable data.

No cookies to display.

Functional cookies help perform certain functionalities like sharing the content of the website on social media platforms, collecting feedback, and other third-party features.

No cookies to display.

Analytical cookies are used to understand how visitors interact with the website. These cookies help provide information on metrics such as the number of visitors, bounce rate, traffic source, etc.

No cookies to display.

Performance cookies are used to understand and analyse the key performance indexes of the website which helps in delivering a better user experience for the visitors.

No cookies to display.

Advertisement cookies are used to provide visitors with customised advertisements based on the pages you visited previously and to analyse the effectiveness of the ad campaigns.

No cookies to display.

[हिन्दी] L&T Personal Loan Kaise Le? – Benefits, Amount, EMI & Tenure

इसमें बिलकुल संदेह नहीं किया जा सकता कि आज की इस बढ़ती महंगाई के बीच जब हमें अचानक पैसों की जरूरत पड़ती है तो उन जरूरतों को पूरा कर पाना मुश्किल हो जाता है। फिर वो जरूरत चाहे किसी शादी के समय पड़े या घर के नवीनीकरण के लिए। 

अब अगर आप भी कुछ इसी तरह की परिस्थिति का सामना कर रहे हैं तो L&T फाइनेंस आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है जहां पर आप बहुत ही कम समय में पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं।अगर आपके पास कुछ पैसे जमा हो गए है तो आप पार्ट पेमेंट कर के लोन का टेन्योर या फिर EMI काम करवा सकते है। इसे देखते हुए आज हम L&T Personal Loan के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करेंगे। बशर्ते आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना होगा। 

L&T Personal loan kaise le

L&T Personal Loan 2024

दरअसल L&T Finance भारत की प्रमुख NBFCs में से एक है जिसका गठन Larsen & Toubro ग्रुप के अंतर्गत किया गया है। यह कंपनी तरह तरह की वित्तीय सेवाओं को प्रदान करती है जिसमें पर्सनल लोन से लेकर ग्रामीण वित्त, वाहन वित्त, और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) लोन तक शामिल हैं। यहाँ पर आप Small business loan, Bike loan, Car loan & Home loan भी ले सकते है। 

आसान भाषा में समझें तो L&T फाइनेंस को व्यक्तियों और व्यवसायों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है। ऐसे में आप घर बैठे ही L&T Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस वजह से L&T फाइनेंस कंपनी समय के साथ साथ बहुत ही पॉपुलर हो रही है। 

अगर आप लोन की अवधि (Tenure) कम रखते है तो आपको ज़्यादा रकम की किस्ते (EMI) भरनी पड़ेगी और यदि आप अवधि (Tenure) ज़्यादा रखते है तो आपकी किस्ते (Installments) काम अमाउंट की होगी।

Loan Amount:
Rs.50,000 – Rs.25 Lakhs
Interest Rate
Minimum Interest Rate is 10% & Maximum Interest Rate is 20%
Processing Fees Depends on Loan Amount. Maximum 2% & Minimum 0%
Loan Approval Time L&T Personal Finance से आप २४ घंटे के अंदर ही लोन पा सकते है।
Tenure (समय अवधि) १२ महीने से ६० महीने के अंदर ही आपको लोन की भरपाई करनी होगी।
Cibil Score
Minimum Cibil Score should be 730.

 

L&T Personal Loan के लाभ एवं विशेषताएं

Larsen & Toubro का यह लक्ष्य है कि कस्टमर बिना किसी दिक्कत परेशानी के एल एंड टी पर्सनल लोन प्राप्त कर सकें। ऐसे में कस्टमर्स को L&T Personal Loan के बहुत सारे लाभ एवं विशेषताएं मिलती हैं जिनके बारे में हम आपको निम्न बताने जा रहे हैं:

  • Fast Approval – एल एंड टी अधिकारीयों का हमेशा से प्रयास रहता है कि ग्राहकों को जल्द से जल्द लोन मिल पाए। ऐसे में अगर आप लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं तो 24 घंटे के भीतर आपको लोन मिल सकता है। 
  • Flexible Loan Amounts – सबसे अच्छी बात यह है कि आप अपनी  जरूरतों के हिसाब से ₹50,000 से ₹7 लाख तक का लोन ले सकते हैं। यानि जितनी आपको जरूरत होगी, उतना ही लोन मिलेगा। 
  • Competitive Interest Rates – आपको जानकर ख़ुशी होने वाली है कि अन्य कंपनियों के मुकाबले में ब्याज दरें L&T लोन की काफी कम रखी गई हैं। 
  • Convenient Repayment Options – आपको बता दें कि लोन लेने के बाद इसे चुकाना भी बहुत ही आसान है। आप UPI, Neft, और Debit Card जैसे विकल्पों के साथ घर बैठे ही अपने लोन का भुगतान कर सकते हैं। 
  • Helpful Customer Support – कंपनी की तरफ से सहायता के लिए एक कस्टमर सपोर्ट टीम भी बनाई गई है जो लोन संबंधित आपकी हर तरह की समस्या का समाधान करती है। 

L&T Personal Loan के लिए पात्रता 

एल एंड टी पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपको कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा ताकि कंपनी को यह आश्वासन मिल सके कि आप लोन चुकाने के सक्षम हैं। तो चलिए जानते हैं कि यह पात्रता मानदंड कौन कौनसे हैं:

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • मोबाईल नंबर आपका आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। 
  • आपकी आयु 23 वर्ष से लेकर 27 वर्ष तक की होनी चाहिए। 
  • आपके पास सभी लोन संबंधित दस्तावेज़ पूरे होने चाहिए। 
  • Cibil Score आपका 730 से अधिक होना चाहिए। 

L&T Personal Loan के लिए जरूरी दस्तावेज़ 

पात्रता मानदंडों को पूरा करने के साथ साथ L&T Personal Loan के लिए आपको कुछ दस्तावेज़ भी जमा करने होते हैं जो आपकी विश्वसनीयता को और भी बढ़ा देते हैं। इन दस्तावेज़ों की सूचि आप निम्न देख सकते हैं:

  • चालु मोबाईल नंबर 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • सेल्फी फोटो 
  • बैंक खाता विवरण 

Documents for L&T personal Loan

L&T Finance App Download कैसे करें?

यह बिलकुल सच है कि L&T की वेबसाइट से भी हम पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन लोन एप्लीकेशन प्रोसेस और लोन मैनेज करना और भी आसान हो जाता है जब आप इसके मोबाईल ऐप का इस्तेमाल करेंगे। इसलिए अब हम L&T Finance App Download करने के तरीके के बारे में जानेंगे:

  1. अपने मोबाईल में सबसे पहले Google Play Store को ओपन करें। 
  2. इसके सर्च बार में PLANET by L&T Finance लिखकर सर्च कर दीजिये। 
  3. सर्च रिजल्ट में आपके सामने तरह तरह के ऐप्स उपलब्ध हो रहे होंगे जिनमें से आपको L&T के आइकॉन पर क्लिक कर देना है। 
  4. Planet by L&T Finance Loan App
  5. अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको L&T Finance के बारे में सारी जानकारी दी होगी। 
  6. साथ ही इसमें Install का बटन भी दिया होगा जिसपर आपको क्लिक करना है। 
  7. क्लिक करने के तुरंत बाद L&T Finance App Download होना स्टार्ट हो जाएगा। 
  8. डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद आप इसमें से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

L&T Loan Application Process 2024 | L&T से पर्सनल लोन कैसे लें?

दोस्तों L&T से आप बहुत ही सरल प्रक्रिया के साथ लोन ले सकते हैं। आप निम्न बताए गए Steps को फॉलो करके L&T Loan को प्राप्त कर सकते हैं:

  1. अगर PLANET by L&T Finance ऐप को इनस्टॉल कर लिया है तो इसे अपने मोबाईल में ओपन करें। एप्लीकेशन को ओपन करते ही आपको लोकेशन, फ़ोन स्टोरेज, फ़ोन कॉल्स और कैलेंडर एक्सेस करने की परमिशन देनी होगी। 
  2. इसके होमपेज पर से आपको अपनी सुविधा के अनुसार Language सेलेक्ट कर लेनी है। 
  3. अब आपको अपना मोबाईल नंबर दर्ज करके इसे ओटीपी के साथ वेरीफाई करना है।  
  4. वेरिफिकेशन पूरी होने के बाद इसमें 4 अंकों का पिन सेट करें। 
  5. अपनी कुछ बेसिक जानकारी को दर्ज करके Save के बटन पर क्लिक कर दीजिये। 
  6. एक नया पेज आपके सामने ओपन होगा जिसमें आपको Apply Loan के बटन पर क्लिक कर देना है। यहाँ पर आपको Instant Personal loan के विकल्प को सेलेक्ट करना है। 
  7. इसमें अपना नाम, पैन कार्ड नंबर, ईमेल आईडी,जनम तिथि, और पिनकोड जैसी जानकारी दर्ज कीजिये। 
  8. अब अगर आप जितने लोन के लिए योग्य होंगे, उतने अमाउंट की जानकारी आपके सामने होगी। यहां पर अपनी सुविधा के हिसाब से अवधि और अमाउंट सेलेक्ट कर सकते हैं। अगर आप Loan Tenure कम रखते है तो आपको (EMI) ज़्यादा भरनी पड़ेगी और यदि आप Tenure ज़्यादा रखते है तो आपकी Installments कम अमाउंट की होगी। 
  9. अच्छे से अमाउंट सेलेक्ट करने के बाद आपको Digital KYC को पूरा करना होगा। 
  10. केवाईसी पूरी होने के बाद अपने सभी जरूरी दस्तावेज़ों को अपलोड कर दीजिये। 
  11. साथ ही साथ अपने Bank Account की जानकारी भी दर्ज करें। यहाँ पर आपको बैंक का नाम, खता नंबर और IFSC Code डालना होगा। यह जानकारी आपको बैंक की पासबुक से मिल सकती है। 
  12. इन सब के अंत में Proceed पर क्लिक करें। 
  13. अब L&T के अधिकारीयों की तरफ से आपको फ़ोन कॉल आएगी और आपसे कुछ जरूरी जानकारी ली जाएगी। बाद में अगर आप लोन के लिए योग्य होते हैं तो आपके बैंक अकाउंट में लोन अमाउंट जमा कर दिया जाएगा। 
  14. इसके अलावा आप L&T की आधिकारिक वेबसाइट या नज़दीकी शाखा में जाकर भी पर्सनल लोन को प्राप्त कर सकते हैं। 

L&T Loan की Fees & Charges 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लोन के लिए L&T की तरफ से लोन के लिए कुछ शुल्क भी लिए जाते हैं। अगर आप इनके बारे में पहले ही जान लेते हैं तो बाद में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो चलो L&T Loan की Fees & Charges के बारे में जानते हैं:

विवरण शुल्क 
प्रोसेसिंग शुल्क (Loan Processing Fee) बकाया मूलधन का 2% + लागू कर
पुनर्भुगतान राशि बाउंस शुल्क ₹350 + लागू कर
विलंब भुगतान ब्याज (Loan Late Payment Charge) देय ईएमआई पर प्रति माह 3%
आंशिक पूर्व भुगतान शुल्क (Part payment/Prepayment charges) पूर्व भुगतान राशि का 5% + लागू कर (प्रति वर्ष दो बार अधिकतम 25% तक का आंशिक पूर्व भुगतान स्वीकृत)
डुप्लीकेट एनओसी शुल्क (प्रति ग्राहक 3 निःशुल्क प्रतियों के बाद लागू) ₹250 + लागू कर
पुनर्भुगतान स्वैप शुल्क (प्रति स्वैप) ₹500 + लागू कर

 

Part Payment – Pre payment of Instant Personal Loan

लोन लेने के बाद कई बार ऐसा होता है की हमारे पास कुछ राशि जमा हो गइ है और हम उससे लोन का भुगतान करना चाहते है। इस instant personal लोन में आप को प्रीपेमेंट और पार्ट पेमेंट का ऑप्शन भी मिलता है। अगर आपके पास पूंजी पड़ी हो तो आप पार्ट पेमेंट या फिर फुल पेमेंट करके लोन को चूका सकते है। इससे ये होता है की आपको लोन पर कम ब्याज देना पड़ता है।

हालांकि इसकी कुछ शर्ते होती है जिसे ध्यान में रखकर अमाउंट पे करना होता है। इन शर्तो को निचे दर्शाया गया है।

  1. पार्ट पेमेंट करते वक्त आप जीतनी राशि जमा करते है उसका ५ प्रतिशत शुल्क देना होगा।
  2. आप सालाना २ बार ही पार्ट पेमेंट कर सकते है।
  3. लोन अमाउंट के २५% तक की राशि ज़्यादा से ज़्यादा पे कर सकते है।

L&T Loan का Customer Helpline Number

अब भले ही L&T Loan प्राप्त करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान और सरल है। लेकिन फिर भी अगर आपको लोन संबंधित कोई भी समस्या आती है तो आप तुरंत इनके कस्टमर सपोर्ट को संपर्क कर सकते हैं। इस सपोर्ट को संपर्क करने के बारे में जानकारी यह रही:

  • आधिकारिक वेबसाइट – www.ltfs.com
  • मोबाईल नंबर – +91 22 6212 5000
  • ईमेल आईडी – customercare@ltfs.com
  • ऑफिस एड्रेस – Brindavan, Plot no. 177,CST Road, Kalina, Santacruz (East), Mumbai – 400 098, Maharashtra, India

L&T Personal Loan संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

L&T से कितना लोन लिया जा सकता है?

अपनी योग्यता के हिसाब से आप L&T से ₹50,000 से लेकर ₹7 लाख तक का लोन ले सकते हैं।

क्या L&T से ऑफलाइन लोन ले सकते हैं?

हाँ, अपनी नज़दीकी L&T फाइनेंस की शाखा में जाकर आप ऑफलाइन रूप से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

मेरा L&T Personal Loan अप्रूव होने में कितना समय लगेगा?

अगर आपने सफलतापूर्वक तरीके से L&T Personal Loan के लिए आवेदन कर दिया है तो इसे अप्रूव होने में 24 घंटे तक का समय लग सकता है। 

L&T Personal Loan की ब्याज दरें कितनी हैं?

लोन अमाउंट और अवधि के हिसाब से L&T Personal Loan की ब्याज दरें अलग-अलग हो सकती हैं। हालांकि आमतौर पर यह ब्याज दरें 12% से लेकर 24% प्रति वर्ष तक की हो सकती हैं। 

Leave a Comment