राजस्थान खेत तलाई योजना 2024: 90% Subsidy by Raj Kisan Sathi

यह बात किसी से छिपी नहीं है कि राजस्थान एक ऐसा राज्य है जहां के किसान अक्सर पानी की किल्लत से परेशान रहते हैं। इससे खेत-खलिहान सूखे पड़े रहते हैं और फसलें मुरझा जाती हैं। किसानों के लिए यह एक बहुत ही बड़ी समस्या है। 

लेकिन किसानों की इस समस्या को समझते हुए राजस्थान सरकार खेत तलाई योजना लेकर आई है जिसके तहत किसानों के अपने खेत में तालाब खुदवाने पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इस आर्टिकल में हम राजस्थान खेत तलाई के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं, इसलिए लास्ट तक हमारे साथ बने रहें। 

Khet talai yojana Rajasthan

राजस्थान खेत तलाई योजना क्या है?

इस योजना के तहत किसानों को अपने खेत में तालाब खुदवाने के लिए लागत की 90% तक की सब्सिडी मिलती है। किसानों के लिए पानी की बड़ी समस्या हल करने के लिए राजस्थान सरकार ने खेत तलाई योजना को शुरू किया है।

यह तालाब बारिश के पानी को जमा करके रखते हैं जिसे बाद में कभी भी अपनी फसलों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे न केवल किसानों की फसल अच्छी होती है बल्कि साथ ही साथ जमीन के नीचे का पानी भी बढ़ता है। यानि किसानों और सरकार दोनों ही के लिए यह योजना काफी लाभदायक है। 

राजस्थान खेत तलाई योजना के लाभ एवं विशेषताएं 

खेत तलाई योजना का मुख्य लाभ किसानो को खेती के लिए खेत तलाई बनाने में मदद कर के उनकी आई को बढ़ाना है। इस योजना के लाभ मुख्य 4 चरण में मिलते है।

खेत तलाई योजना के लिए कितनी सब्सिडी मिलती है?

1. लघु एवं सिमान्त कृषकों को तलाई के लिए लागत का 70 प्रतिशत या अधिकतम 73,500/- रूपये कच्चे फार्म पौण्ड पर सब्सिडी मिलती है। 

2. लघु एवं सिमान्त कृषकों को 90 प्रतिशत या 1,35,000/- रूपये, प्लास्टिक लाईनिंग फार्म पौण्ड पर सब्सिडी मिलती है। 

3. अन्य श्रेणी के कृषकों को लागत का 60 प्रतिशत या अधिकतम 63,000/- रूपये कच्चे फार्म पौण्ड पर सब्सिडी मिलती है।

4. अन्य श्रेणी के कृषकों को लागत का 80 प्रतिशत या 1,20,000/- रूपये प्लास्टिक लाईनिंग फार्म पौण्ड पर सब्सिडी मिलती है।

  • सब्सिडी राशि सीधा किसानों के बैंक खाते में जमा की जाती है। 
  • बारिश के बाद तालाब में जमा हो जाता है जिसे अपनी फसलों की सिंचाई के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। 
  • इससे फसल उत्पादन बढ़ता है और किसानों की आय में भी वृद्धि होती है।
  • राज किसान साथी पोर्टल पर से आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। 
  • जगह जगह पर तालाबों का निर्माण होगा तो रोजगार के अवसरों में भी बढ़ोतरी होगी। 

राजस्थान खेत तलाई योजना के लिए पात्रता मानदंड 

राजस्थान खेत तलाई की इस योजना का लाभ उन्हीं किसानों को दिया जाएगा जो इसके पात्र हैं। राजस्थान सरकार ने इसके लिए कुछ पात्रता मानदंड तय किये हैं। आईए जानते हैं कि किसानों को इस योजना के लिए कौन कौनसी पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा:

  • आवेदक राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक किसान के रूप में पंजीकृत होना चाहिए और वे कृषि भूमि का मालिक होना चाहिए। 
  • आयु आवेदक की 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  • तालाब निर्माण के लिए आवंटित भूमि का स्वामित्व भी आवेदक के पास उपलब्ध होना चाहिए। 
  • आवंटित भूमि का न्यूनतम आकार 0.2 हेक्टेयर यानिकि 0.5 एकड़ होना चाहिए। 
  • आवेदक के ऊपर किसी तरह का बकाया ऋण नहीं होना चाहिए।

राजस्थान खेत तलाई योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़ 

पात्रता मानदंड शर्तों के साथ साथ किसान भाइयों को इस योजना के लिए कुछ दस्तावेज़ भी तैयार रखने होंगे जो उनकी पहचान, जमीन के मालिकाना हक और कुछ अन्य जरूरी जानकारियों की पुष्टि करेंगे। निम्न आप इन सभी जरूरी दस्तावेज़ों के बारे में जान सकते हैं:

  • मोबाईल नंबर 
  • आधार कार्ड 
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • जमीन का स्वामित्व प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो)
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक खाता विवरण 

Rajasthan Khet Talai Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

राजस्थान किसान साथी पोर्टल पर से इस योजना के लिए आसानी से आवेदन किया जा सकता है। लेकिन कम जानकारी होने के कारण काफी सारे किसानों को इसकी प्रक्रिया के बारे में नहीं मालूम। ऐसे ही किसानों की सहायता के लिए अब हम आपको राज किसान साथी पोर्टल पर Rajasthan Khet Talai योजना के लिए आवेदन करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं:

  1. राज किसान साथी के आधिकारिक पोर्टल को सबसे पहले अपने ब्राउज़र में ओपन कीजिये। 
  2. Rajasthan Sinchai Pipeline
  3. इस वेबसाइट को स्क्रॉल करके किसान सुविधाएं के सेक्शन में जाएं। 
  4. Raj Kisan Sathi Yojana List
  5. इसमें आपको खेत तलाई का विकल्प मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना है। 
  6. अगले पेज पर खेत तलाई योजना के बारे में सारी जानकारी आपके सामने उपलब्ध हो जाएगी। 
  7. इनमें से ‘आवेदन के लिए यहां क्लिक करें’ के विकल्प पर क्लिक कीजिये। 
  8. अब आपको जन आधार या फिर एसएसओ आईडी से पोर्टल पर लॉगिन करना है। 
  9. raj kisan sathi login
  10. लॉगिन करते ही आपके सामने एक फॉर्म उपलब्ध हो जाएगा जिसमें आपको कुछ आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है। 
  11. जरूरी दस्तावेज़ों को भी साथ ही अपलोड कर दीजिये। 
  12. आखिर में सबमिट के बटन पर क्लिक करने पर खेत तलाई योजना के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। 
  13. इसके अलावा आप अपने नज़दीकी ई-मित्र सुविधा केंद्र पर से भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

Rajasthan Khet Talai Application Status चेक कैसे करें?

इस योजना के लिए आवेदन तो हमने कर दिया है। पर अब हमें समय समय पर यह चेक करना होगा कि हमारा आवेदन स्वीकार हो चूका है या नहीं। राजस्थान खेत तलाई योजना के एप्लीकेशन स्टेटस को चेक करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:

  1. आपको सबसे पहले राज किसान पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  2. इसके किसान के सेक्शन में आपको ‘आवेदन की स्थिति जानें’ का विकल्प मिलेगा। इस विकल्प पर क्लिक कीजिये। 
  3. अब कुछ आवश्यक जानकारी दर्ज करें और साथ ही साथ अपने एप्लीकेशन नंबर को भी दर्ज करें। 
  4. सबमिट पर क्लिक करते ही आपके आवेदन का एप्लीकेशन स्टेटस स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगा। 

राजस्थान खेत तलाई योजना की Subsidy राशि 

किसानों के लिए खेत तलाई योजना की Subsidy सामाजिक और आर्थिक स्तर के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। ऐसे में अब हम इस सब्सिडी राशि के बारे में आसान शब्दों में समझेंगे:

श्रेणी कच्चे फार्म पौंड प्लास्टिक लाइनिंग फार्म पौंड
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु एवं सीमांत कृषक 70% या अधिकतम ₹73,500 90% या अधिकतम ₹1,35,000
अन्य श्रेणी के कृषक 60% या अधिकतम ₹63,000 80% या अधिकतम ₹1,20,000

राजस्थान खेत तलाई योजना का उद्देश्य 

राजस्थान खेत तलाई योजना का असल उद्देश्य किसानों को पानी की कमी की समस्या से निजात दिलाना है। इसी वजह से सरकार किसानों को अपने खेतों में तालाब बनाने के लिए प्रोत्साहित करती है और यहां तक कि उन्हें आर्थिक सहायता भी देती है। 

इसके अलावा इस योजना का एक और मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना भी है। क्योंकि खेत तलाई से मिटटी का कटाव कम होता है और आस-पास हरयाली बढ़ती है। कुल मिलाकर यह कहना गलत नहीं होगा कि ये योजना बहुआयामी उद्देश्यों के साथ चलाई जा रही है। राज किसान साथी पोर्टल पर किसानो के लिए अन्य कई योजनाए उपलब्ध है जिसमे मुख्य राजस्थान सिंचाई पाइपलाइन योजना और राजस्थान तारबंदी योजना है। 

खेत तलाई क्या है?

खेत में वर्षा के पानी को इकठ्ठा कर के सिंचाई के लिए उपयोग में लेने के लिए खेत में ही बनाई जाने वाली तलाई-पोंड को “खेत तलाई” कहा जाता है। अधिकतर ऐसे प्रदेश जहा पर पानी की कमी हो, जैसे की राजस्थान वहा पर खेत तलाई से सिंचाई की जाती है ताकि फसल अच्छी हो सके। यह खेत तलाई बनाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा किसानो को सब्सिडी दी जा रही है और यह सब्सिडी लेने के लिए राज किसान साथी नाम का एक पोर्टल तैयार किया गया है।

Rajasthan Khet Talai 2024 संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

मैं खेत तलाई योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूँ?

आप अपने नज़दीकी ई-सुविधा केंद्र या फिर राज किसान साथी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

खेत तलाई योजना के तहत कितनी सब्सिडी मिलती है?

किसान की सामाजिक और आर्थिक स्तर के आधार पर अलग-अलग हो सकती है जोकि 60% से लेकर 90% या इससे भी अधिक तक है। बता दें कि इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु और सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाएगी। 

Rajasthan Khet Talai को किसके द्वारा संचालित किया जा रहा है?

राजस्थान सरकार के कृषि विभाग द्वारा इस योजना को संचालित किया जा रहा है। 

क्या इस योजना के लिए कोई आयु सीमा भी है?

जी हाँ! इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। 

Leave a Comment