Free Kisan Tractor Yojana 2024: ट्रेक्टर किसे मिलेगा?

खेती को भारत की रीढ़ कहा जाए तो गलत नहीं होगा। क्योंकि यहां पर अनेकों किसान तरह तरह की तकनीकें अपनाकर फसल उत्पादन करते हैं जिसमें ट्रैक्टर बहुत ही जरूरी है। लेकिन कई बार किसानों के पास आधुनिक कृषि यंत्र यानि ट्रैक्टर की कमी होती है जिससे उनकी आय सीमित रह जाती है। 

लेकिन इस समस्या को दूर करने के लिए भारत सरकार ने हाल ही में फ्री किसान ट्रैक्टर योजना की शुरुआत की है जिसकी मदद से किसान भाई ट्रैक्टर खरीदने पर अच्छी ख़ासी सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। आइए अब किसान ट्रैक्टर योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

फ्री किसान ट्रैक्टर योजना क्या है?

भारत सरकार की यह फ्री किसान ट्रैक्टर योजना एक ऐसी योजना है जिसकी मदद से सरकार किसानों को ट्रैक्टर की लागत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा वहन करती है। यानि किसान जब 2WD और 4WD ट्रैक्टर खरीदता है तो उसे 50% तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है। 

इससे न केवल किसानों के कृषि कार्यों में आसानी होती है, बल्कि उनकी उत्पादकता और आय में भी वृद्धि होती है। क्योंकि आज के समय में ट्रैक्टर कृषि कार्यों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण उपकरण है। इस तरह से यह योजना लाखों किसानों को लाभ पहुंचा रही है। 

Free Kisan Tractor Yojana

फ्री किसान ट्रैक्टर योजना का उद्देश्य 

दरअसल भारत सरकार कृषि क्षेत्र को आधुनिक बनाने और किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य के साथ इस योजना को चला रही है। किसानों को इस योजना के तहत सब्सिडी पर ट्रैक्टर उपलब्ध करवाया जाता है जिसका इस्तेमाल वे कृषि कार्यों के लिए कर सकते हैं। 

यानिकि किसान का इस्तेमाल करके कम समय और मेहनत में ज़्यादा कुशलता के साथ खेती कर सकते हैं। इससे फसल उत्पादन तो बढ़ता ही है लेकिन साथ ही साथ उनकी आय में भी बढ़ोतरी होगी। कुल मिलाकर यह योजना आधुनिक कृषि को बढ़ावा देने पर काम कर रही है। 

पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के लाभ एवं विशेषताएं 

मुफ्त किसान ट्रैक्टर योजना किसानों के लिए एक बेहतरीन योजना साबित हो सकती है। क्योंकि यह योजना किसानों की आर्थिक स्थिति मज़बूत करने की क्षमता रखती है। इसीलिए इस फ्री ट्रैक्टर योजना के हमें तरह तरह के लाभ एवं विशेषताएं मिलती हैं जिनके बारे में अब हम जानेंगे:

  • किसानों को 2WD और 4WD ट्रैक्टर खरीदने पर 50% तक की सब्सिडी मिल सकती है।
  • इस योजना के लिए छोटे और सीमांत किसानों को प्राथमिकता दी जाती है। 
  • ट्रैक्टर की मदद से कृषि कार्य बहुत ही आसान और तेज़ बन जाने वाले हैं। 
  • इससे किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी। 
  • कृषि कार्यों में होने वाली लागत को कम किया जा सकेगा। 
  • ट्रेक्टर की डिमांड के साथ साथ इसकी मरम्मत और रखरखाव से जुड़े व्यवसाय भी बढ़ेंगे। इससे युवाओं को रोज़गार मिलेगा। 

Free Kisan Tractor योजना के लिए पात्रता 

अगर इस योजना को समझा जाए तो Free Kisan Tractor का लाभ हर किसी को नहीं मिलने वाला है। बल्की इसका लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जो इसकी पात्रता मानदंड शर्तें पूरी करते हैं। आईए इन पात्रता मानदंडों के बारे में जानते हैं:

  • आवेदक किसान भारत का नागरिक होना चाहिए। 
  • खेती के लिए उसके पास खुद की उपजाऊ भूमि होनी चाहिए। 
  • पहले से उसके पास कोई ट्रैक्टर मौजूद नहीं होना चाहिए। 
  • आयु आवेदक की 1.5 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
  • पहले से किसी ट्रैक्टर योजना का लाभ ना उठा रहा हो। 
  • केवल एक ही ट्रैक्टर के लिए सब्सिडी प्राप्त की जा सकती है। 

फ्री किसान ट्रैक्टर योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़ 

बिना किसी परेशानी के आवेदन प्रक्रिया को पूरी करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चरण है इसके दस्तावेज़ों को जमा करना। ये दस्तावेज़ आपकी पात्रता को साबित करते हैं जिससे ट्रैक्टर प्राप्त करना और भी आसान हो जाता है। निम्न आप देखते सकते हैं कि इस योजना के लिए कौन कौनसे दस्तावेज़ चाहिए होंगे:

  • चालु मोबाईल नंबर 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • भूमि के स्वामित्व का प्रमाण
  • राशन कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • पिछले 3 महीने का बैंक खाता विवरण 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 

Free Kisan Tractor Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों के साथ मिलकर Free Kisan Tractor Yojana की इस आवेदन प्रक्रिया को बहुत ही आसान बना दिया है। आप निम्न बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं:

  1. आपको सबसे पहले अपने नज़दीकी कृषि विभाग कार्यालय या जन सेवा केंद्र (सीएससी) जाना होगा। 
  2. वहां से फ्री किसान ट्रैक्टर योजना के आवेदन फॉर्म को प्राप्त करें। 
  3. फॉर्म में सारी जानकारी को अच्छे तरीके से दर्ज करें। 
  4. साथ ही आपने जरूरी दस्तावेज़ों को फॉर्म के साथ अटैच कर देना है। 
  5. सारी प्रक्रिया को फॉलो करने के बाद फॉर्म को विभाग में जमा करवा दें। 
  6. इसके बाद अधिकारी आपकी दी हुई जानकारी की जाँच पड़ताल करेंगे। 
  7. अगर आप इस योजना के लिए योग्य पाए जाते हैं तो कुछ ही समय पश्चात आपके बैंक खाते में सब्सिडी राशि जमा कर दी जाएगी। 

फ्री किसान ट्रैक्टर योजना की सब्सिडी 

दरअसल फ्री किसान ट्रैक्टर योजना की सब्सिडी आपकी योग्यता, राज्य और ट्रैक्टर मॉडल जैसे कई कारकों पर निर्भर करती है जोकि 20% से लेकर 50% तक हो सकती है। जैसे कि अगर आप 3 लाख का ट्रैक्टर ले रहे हैं और आपको 50% की सब्सिडी मिलती है तो आपको तीन लाख वाला ट्रैक्टर 1.5 लाख यानि आधी कीमत में ही पड़ेगा। इस तरह से आप फ्री ट्रेक्टर योजना का लाभ उठा सकते हैं। 

पीएम किसान स्टेटस: किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट 2024

PM Free Kisan Tractor Yojana 2024 संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

फ्री किसान ट्रैक्टर योजना किन राज्यों में चल रही है?

फ्री किसान ट्रैक्टर योजना मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना और त्रिपुरा जैसे कई राज्यों में चल रही है। 

क्या महिलाऐं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं?

हाँ, किसान महिलाऐं भी फ्री ट्रैक्टर योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। 

Free Kisan Tractor Yojana की सब्सिडी कैसे मिलेगी?

आपके बैंक खाते में फ्री किसान ट्रेक्टर योजना की सब्सिडी राशि डाल दी जाती है। 

क्या मैं पुराने ट्रैक्टर पर सब्सिडी ले सकता हूँ?

नहीं, आप केवल नए ट्रैक्टर के लिए ही सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। 

अगर मेरा आवेदन रद्द हो जाता है तो क्या होगा?

अगर फ्री ट्रैक्टर के लिए आपका आवेदन रद्द हो जाता है। तो आवश्यक सुधार करके आप वापिस से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

1 thought on “Free Kisan Tractor Yojana 2024: ट्रेक्टर किसे मिलेगा?”

Leave a Comment