कुवरबाई नु मामेरु योजना 2025: बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी

आमतौर पर अनुसूचित जनजाति समुदाय को हमारे देश में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए गुजरात सरकार कुवरबाई नु मामेरु योजना लेकर आई है जो राज्य के ST समुदाय की बेटियों के, इकोनोमिकली वीकर फॅमिली को विवाह में आर्थिक सहारा बनेगी। 

इस योजना द्वारा राज्य के सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों (SC) को और आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग Economically Weaker Section (EWS) के परिवार की बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी परिवार बेटियों का विवाह बिना किसी आर्थिक परेशानी से संपन्न करवा सकते हैं। इस योजना के बारे में अब हम सारी जानकारी प्राप्त करेंगे। 

इस योजना की सारि कामगिरी महिला और बाल विकास विभाग गुजरात (Women and Child Development department) के द्वारा की जाती है। इस वजह से इस योजना का लाभ सिर्फ गुजरात में रहने वाली कन्याए ही ले सकती है।

Kuvar bai nu mameru Scheme के लिए Online Application सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की वेबसाइट esamajkalyan.gujarat.gov.in पर से की जा सकती है।

Kuvar Bai nu Mameru Yojana Eligibility Criteria

असल में Kuvar Bai nu Mameru Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए इसकी कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होता है। तब ही आप इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे। भारत देश में विवाह के लिए मिनिमम आयु १८ साल है। इस लिए ध्यान रहे की अगर आप इस योजना में अप्लाई करना चाहते हो तो कन्या की लघुतम उम्र १८ साल होनी चाहिए। चलो जानते हैं कि यह पात्रता मानदंड कौन कौनसे हैं:

  • केवल गुजरात राज्य की अनुसूचित जनजाति (ST) समुदाय के परिवार इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 
  • परिवार की केवल पहली दो बेटियों को ही आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। 
  • आवेदक परिवार की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में ₹1.20 लाख और शहरी क्षेत्र में ₹1.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
  • आवेदन करने वाली लड़की की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  • आवेदक परिवार के पास बैंक खाता होना जरूरी है। 

Kuvar bai nu mameru yojana

Kuvarbai nu Mameru Form Online Apply

यदि आप इस योजना के लिए पूरी तरह से पात्र हैं तो आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। निम्न बताए तरीके के साथ आप इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर पाएंगे:

  1. सबसे पहले तो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की Official वेबसाइट E Samaj Kalyan पर विजिट कीजिये। – Esamajkalyan.gujarat.gov.in (Link)
  2. अगर आप इस वेबसाइट पर नए हैं तो Register के बटन पर कीजिये।  
  3. यहां पर आपको अपना नाम, मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी जैसी दर्ज करके नई आईडी बनानी है। 
  4. इसके बाद अपनी आईडी और पासवर्ड के साथ इस पोर्टल पर लॉगिन करें। 
  5. Esamaj kalyan Login
  6. डैशबोर्ड में से आपको डायरेक्टर शेड्यूल्ड कास्ट वेलफेयर को सेलेक्ट कीजिये। 
  7. अब आपको कुवरबाई नु मामेरू योजना योजना के लिए आवेदन पर क्लिक करना है। 
  8. इस पेज पर सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करें। 
  9. साथ ही साथ जरूरी दस्तावेज़ों को सबमिट कीजिये। 
  10. आख़िरकार फॉर्म सबमिट करने पर Kuvarbai nu Mameru योजना के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। 

Kuvarbai nu Mameru Form PDF Download 

अगर कम जानकारी की वजह से आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते तो आपको बता दें कि आप Kuvarbai nu Mameru योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको योजना संबंधित फॉर्म प्राप्त करना होगा। फॉर्म में सारी जानकारी को सही सही भरने के बाद जरूरी दस्तावेज़ साथ में अटैच कर दें। 

इस फॉर्म को आपने नज़दीकी महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में जमा करवा देना है। अगर आप योजना के लिए योग्य पाए जाएंगे तो आपके बैंक खाते में सहायता राशि जमा कर दी जाएगी। इस लिंक के साथ आप Kuvarbai nu Mameru Yojana Form PDF Download कर सकते हैं। 

Kuvarbai nu Mameru Yojana Application Status Check 

आवेदन करने के बाद आप आसानी से अपने एप्लीकेशन स्टेटस को चेक कर सकते हैं। लेकिन कम जानकारी होने के कारण काफी सारे लोगों को इसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी नहीं। ऐसे ही लोगों की सहायता के लिए हम Kuvarbai nu Mameru Yojana एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं:

Kuvarbainu mameru yojana status

  1. इस प्रक्रिया में आपको सबसे पहले सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। 
  2. इस वेबसाइट पर Status के विकल्प पर क्लिक करें। 
  3. इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जिसमें आपको अपनी एप्लीकेशन नंबर और जनम तिथि को दर्ज करना है। 
  4. अभी Check Status पर क्लिक कीजिये। 
  5. यदि आपने सही जानकारी दर्ज की है तो एप्लीकेशन स्टेटस आपके सामने उपलब्ध हो जाएगा। 

Kuvarbai nu Mameru Benefits

गुजरात सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना के माध्यम से राज्य की लड़कियों का जीवन संवर सकता है। क्योंकि लड़कियों को इस योजना के काफी सारे लाभ मिलने वाले हैं। इस योजना के कुछ प्रमुख लाभ यह रहे:

  • इस योजना में अनुसूचित जनजाति समुदाय की बेटियों के विवाह के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। 
  • 1 अप्रैल 2021 से पहले विवाह करने वाली बेटियों को ₹10,000 की सहायता मिलेगी। 
  • जबकि 1 अप्रैल 2021 या उसके बाद विवाह करने वाली बेटियों को ₹12,000 की वित्तीय सहायता मिलने वाली है। 
  • इस राशि से बेटी के विवाह में आने वाले खर्च को पूरा कर सकते हैं। 
  • योजना द्वारा महिलाऐं सम्मान के साथ अपना जीवन बिता सकती हैं। 

Document Required for Kuvarbainu Mameru Yojana

योजना के आवेदन के दौरान आपको कुछ दस्तावेज़ भी सबमिट करने होंगे जो अति आवश्यक हैं। इस डाक्यूमेंट्स से सरकार योजना के लिए उमेदवार की योग्यता पहचानती है। जैसे की जाती का प्रमाण पत्र जाती निश्चित करता है। EWS सर्टिफिकेट आर्थिक रूप से कमज़ोरता निश्चित करता है। इसीलिए अब हम जानेंगे कि कौन कौनसे दस्तावेज़ Kuvarbai nu Mameru Yojana के लिए जरूरी होने वाले हैं:

  • आधार कार्ड 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • मतदाता पहचान पत्र 
  • शादी का निमंत्रण कार्ड 
  • लड़की का आयु प्रमाण 
  • आय प्रमाण 
  • बैंक खाता विवरण 
  • कन्या के पति हाल में क्या काम करते है (सरकारी या फिर अर्ध सरकारी नौकरी तो नहीं करते) उसका तलाटी मंत्री का प्रमाण पत्र।
  • राशन कार्ड की नक़ल और हाउस टेक्स की पावती।

 

Frequently Asked Question Related to Kunvarbainu Mameru Yojana (FAQs)

कुवरबाई नू मामेरु योजना के तहत कितनी राशि मिलेगी?

कुवरबाई नू मामेरु योजना के तहत ₹10,000 से लेकर ₹12,000 तक की राशि मिलने वाली है। 

कुवरबाई नू मामेरु योजना का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

यदि आपको इस योजना संबंधित किसी भी कार्य में समस्या आ रही है तो आप कुवरबाई नू मामेरु योजना के हेल्पलाइन नंबर 1800-233-5500 पर संपर्क कर सकते हैं। 

21 वर्ष से कम आयु वाली बेटी की शादी के लिए कितनी राशि मिलेगी?

यदि बालिका की आयु 21 वर्ष से अधिक है तो उसे 10,000 रूपये मिलेंगे। 

मैं कुवरबाई नू मामेरु योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकता हूँ?

आप कुवरबाई नू मामेरु योजना के लिए आवेदन इसकी आधिकारिक वेबसाइट Esamajkalyan portal या फिर अपने नज़दीकी महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय के माध्यम से कर सकते हैं। 

कुवरबाई नू मामेरु योजना के तहत पैसे अकाउंट में कैसे और कब तक जमा हो जाएंगे?

इस योजना में आवेदन करने के बाद सीधे कन्या के बैंक के खाते में DBT यानि की डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर से जमा हो जाएंगे। राशि बैंक में जमा होने में १ से २ महीने का समय लग सकता है।

Leave a Comment