E Samaj Kalyan Portal: SJED Login, Registration, Application Status

गुजरात सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए विभिन्न योजनाएं जारी की गई हैं। लेकिन आमतौर पर इन योजनाओं में आवेदन करने के लिए अलग अलग कार्यालयों में भटकना पड़ता है। इसे देखते हुए गुजरात सरकार ने ई समाज कल्याण पोर्टल को लांच किया है। 

इस पोर्टल की मदद से गुजरात राज्य के नागरिकों को बहुत सारे योजना सम्बंधित लाभ मिलने वाले हैं। इसलिए यह आर्टिकल में हम E Samaj Kalyan Portal के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। आप से गुज़ारिश है कि इस आर्टिकल को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

ई समाज कल्याण पोर्टल क्या है?

ई समाज कल्याण पोर्टल गुजरात सरकार द्वारा जारी कि गई एक ऑनलाइन वेबसाइट है जिसकी मदद से राज्य के नागरिक विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। इस पोर्टल पर से आवेदक आसानी से योजनाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

इतना ही नहीं, योजनाओं के एप्लीकेशन स्टेटस भी इसी चेक किये जा सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि वेबसाइट सारी भाषाओं में उपलब्ध है जिसके लिए पोर्टल का इस्तेमाल करना और भी आसान हो जाता है। कुल मिलाकर राज्य के नागरिकों को आसानी प्रदान करने और उन्हें तरह तरह की सुविधाएं देने के लिए ई समाज कल्याण पोर्टल को बनाया गया है। 

E Samaj Kalyan Portal

SJED क्या है?

SJED का पूरा नाम Social Justice & Empowerment Department यानि सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग है जो गुजरात सरकार का एक विभाग है। SJED के द्वारा राज्य के वंचित नागरिकों के लिए विभिन्न कार्य किये जाते हैं। इसी विभाग द्वारा ई समाज कल्याण पोर्टल को संचालित किया जाता है जिसके ज़रिये से राज्य के नागरिक विभिन्न योजनाओं का लाभ ऑनलाइन रूप से उठा सकते हैं। 

ई समाज कल्याण पोर्टल के लाभ : Benefits

इस एक पोर्टल के माध्यम से गुजरात के नागरिक विभिन्न लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इनमें से कुछ प्रमुख लाभ निम्न बताए गए हैं:

  • घर बैठे ही योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
  • आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। 
  • प्रक्रिया ऑनलाइन होने की वजह से समय की बचत होती है। 
  • बिना कोई फीस के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 
  • योजना का एप्लीकेशन स्टेटस भी इसी पोर्टल पर से चेक किया जा सकता है। 

ई समाज कल्याण पोर्टल का लाभ किसे मिलेगा?

ई समाज कल्याण पोर्टल का लाभ गुजरात के वंचित वर्गों के लोगों को मिलने वाला है। लेकिन काफी सारे लोगों के मन में सवाल होता है कि यह वर्ग कौनसे हो सकते हैं। इसीलिए आपकी सहायता के लिए हम निम्न आपको बताने जा रहे हैं कि ई समाज कल्याण पोर्टल का लाभ किसे मिलेगा:

  • अनुसूचित जाति (SC)
  • अनुसूचित जनजाति (ST)
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)
  • अल्पसंख्यक
  • विशेष योग्यजन (PwD)
  • महिलाएं
  • बच्चे
  • वरिष्ठ नागरिक
  • अन्य वंचित वर्ग

पोर्टल को एक्सेस कैसे करे ? How to access portal?

पोर्टल को एक्सेस करना का तरीका बिलकुल ही आसान है। किसी भी वेबसाइट का एक डोमेन नेम होता है जिसे अपने फ़ोन या कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में डालना होता है। E samaj kalyan portal को ओपन करने के लिए आपको अपने वेब ब्राउज़र में जो एड्रेस बार होता है उसमे Esamajkalyan.gujarat.gov.in टाइप करना होगा। टाइप करने के बाद एंटर करने से वेबसाइट को एक्सेस कर सकते है।

पोर्टल के हेडर सेक्शन में नाम और लोगो है और फूटर सेक्शन में लाभार्थी और अपडेट की जानकारी दी गई है। अगर आपको डोमेन दाखिल करने में दिक्कत हो रही है तो आप सर्च इंजन में E Samaj Kalyan सर्च करके पहेली वेबसाइट को ओपन कर सकते है।

E Samaj Kalyan Gujarat Registration कैसे करें?

कोई भी उपलब्ध योजना के लिए आवेदन करने के लिए हमें ई समाज कल्याण पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत होती है। रजिस्ट्रेशन का मतलब है की वेबसाइट के डाटाबेस में आपका नाम दर्ज करना। एक बार पंजीकरण के बाद आपका नाम दर्ज हो जाएगा जिससे आपको किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए आसानी होगी। ऐसे में अब हम E Samaj Kalyan Gujarat Registration के तरीके के बारे में जानेंगे:

  1. आपने सबसे पहले ई समाज कल्याण पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट esamajkalyan.gujarat.gov.in को ओपन करना है। (Link)
  2. इस वेबसाइट पर Register Yourself पर क्लिक करें। 
  3. E samaj kalyan New user registration
  4. इसके बाद आपको नाम, ईमेल आईडी, जन्म तिथि और मोबाईल नंबर आदि जैसी जानकारी दर्ज करनी है। 
  5. E samaj kalyan registration form
  6. अब कैप्चा को दर्ज करने के बाद Register पर क्लिक करें। 
  7. ओटीपी के साथ अब आपको वेरिफिकेशन करनी होगी। 
  8. वारीफिकेशन होते ही ई-समाज कल्याण पोर्टल पर आपकी रजिस्ट्रेशन पूरी हो जाएगी। 

रजिस्ट्रेशन के वक्त आपको अपना पासवर्ड तय करना होगा। इस पासवर्ड को याद कर लीजिएगा क्योकि लॉगिन करते वक्त इसकी ज़रुरत होगी। वैसे तो यह पोर्टल सभी इंटरनेट ब्राउज़र में ओपन होगा लेकिंग गूगल क्रोम और मोज़िला में ओपन करने से कोई दिक्कत नहीं आएगी। किसी भी सरकारी वेबसाइट को एक्सेस करते वक्त अपने ब्राउज़र में पॉप अप के सिस्टम को जरूर से शुरू कर दीजिएगा। अगर पॉप आप बंद हुआ तो वेबसाइट सही ढंग से काम नहीं करेगी।

ई-समाज कल्याण पोर्टल 2024 पर लॉगिन कैसे करें?

एक बार रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप कभी भी ई समाज कल्याण पोर्टल पर लॉगिन करके सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। इस पोर्टल पर SJED Login करने का तरीका कुछ इस प्रकार से है:

  1. सर्वप्रथम ई-समाज कल्याण पोर्टल पर लॉगिन करिये। 
  2. यहां पर होमपेज में आपको Citizen Login के विकल्प पर क्लिक करना होगा। 
  3. Esamaj kalyan Login
  4. इसमें अपनी User ID और Password को दर्ज करें। 
  5. कैप्चा को दर्ज करके Login पर क्लिक कर दें। 
  6. अगर आपने सही जानकारी दर्ज की है तो इस पोर्टल पर आपका लॉगिन सफलतापूर्वक हो जाएगा। 

यूजर आईडी और पासवर्ड आपको रजिस्ट्रेशन के वक्त ही मिल गया होगा। उसी को लॉगिन के वक्त दाखिल करना होगा।

E Samaj Kalyan Application Status चेक कैसे करें?

इस पोर्टल के बारे में सबसे ख़ास बात यह है कि आपने जो योजना के बारे में आवेदन किया है, उनके एप्लीकेशन स्टेटस को भी आप इसी पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। एप्लीकेशन स्टेटस का मतलब है की आपकी आवेदन की प्रक्रिया कहा तक पहुची है। अगर आप कसी योजना का लाभ लेना चाहते है तो उस योजना का बेनिफिट कहा तक पंहुचा है। तो चलो ई समाज कल्याण एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने के बारे में जानते हैं:

  1. इस प्रक्रिया में आपका सबसे पहला काम है ई-समाज कल्याण पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना। 
  2. होमपेज में आपको तरह तरह के ऑप्शन उपलब्ध मिलेंगे। इनमें से Your Application Status पर क्लिक करें। 
  3. esamajkalyan Application status
    esamajkalyan Application status
  4. अगले पेज पर आपको योजना का एप्लीकेशन नंबर और अपनी जनम तिथि को दर्ज करना है। 
  5. अब जब आप View Status पर क्लिक करेंगे तो एप्लीकेशन स्टेटस के बारे में जानकारी आपके सामने उपलब्ध हो जाएगी। 

Department List of E Samaj Kalyan Yojana

अगर आप जानना चाहते हैं कि ई-समाज कल्याण पोर्टल पर कौन कौनसे विभाग उपलब्ध हैं तो उसके बारे में जानकारी निम्नलिखित बता दी गई है:

  • अनुसूचित जाति कल्याण निदेशक
  • समाज रक्षा निदेशक
  • गुजरात सफाई कामदार विकास निगम
  • विकासशील जाति कल्याण निदेशक

इस पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओ की सूचि

  • कुंवरबाई नू मामेरु योजना।
    • इस योजना के तहत सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग तथा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की कन्याओ को शादी के खर्च के लिए INR 12000 की सहाय की जाती है। इस सहाय के लिए आवेदन भी इ समाज कल्याण पोर्टल से ही हो सकता है।
  • मानव गरिमा योजना।
    • सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यक जातियों, खानाबदोशों एवं विमुक्त जातियों को सम्मानपूर्वक अपना जीवन जीने के लिए तथा छोटे-छोटे व्यवसायों के माध्यम से स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने के लिए मानव गरिमा योजना लागू की गई है। मानव गरिमा की सहाय भी इसी पोर्टल से मिल सकती है।
  • पालक माता पिता योजना।
    • इस योजना के तहत १८ वर्ष तक के बच्चे, जिसके माता पिता जीवित नहीं है और जिसका पालन पोषण किसी और के द्वारा हो रहा है, उन्हें मासिक रुपये ३००० की सहाय मिलती है। यह पैसे बालक के पालन पोषण और देखभाल के लिए दिए जाते है जिसका आवेदन आप Esamaj kalyan वेबसाइट से कर सकते है।
  • दिव्यांग लग्न सहाय योजना।
    • इस योजना के अंतर्गत किसी विकलांग व्यक्ति का किसी विकलांग व्यक्ति से विवाह होने पर रू. 100,000/- रुपये और सामान्य व्यक्ति का विकलांग के साथ विवाह होने पर रु. 50,000/- रुपये का भत्ता दिया जाता है। इस योजना का आवेदन करने के लिए esamajkalyan.gujarat.gov.in पर लॉगिन करना होगा।
  • Videsh Abhyas Loan Yojana
    • इस लोन को छात्र मासिक किश्तों में चुका सकते हैं और विदेश में रहते हुए अपनी शिक्षा पूरी कर सकते हैं। इससे छात्रों को वैश्विक शिक्षा जगत का हिस्सा बनने का मौका मिलता है और साथ ही साथ रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी।

इसके अलावा ऐसी कई योजनाए है जिसका आवेदन वेबसाइट से हो सकता है। निचे दी गई इमेज पर इन सभी योजनाओ की सूचि है जिसे आप ध्यान पूर्वक पढ़े और अगर आप एलिजिबल है तो इस योजना के लिए अप्लाई करे।

SJED yojana list
SJED yojana list

E Samaj Kalyan Portal 2024 संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

ई-समाज कल्याण पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है?

ई-समाज कल्याण पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://esamajkalyan.gujarat.gov.in/ है। 

कौनसे लोग ई समाज कल्याण का लाभ ले सकते हैं?

ई समाज कल्याण पोर्टल का लाभ गुजरात राज्य के राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग के लोग उठा सकते हैं। 

क्या E Samaj Kalyan Gujarat Registration का कोई शुल्क भी है?

नहीं, आप बिना किसी शुल्क के ई समाज गुजरात पोर्टल के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

E Samaj Kalyan Portal कौन कौनसी भाषाओं में उपलब्ध है?

ई-समाज कल्याण पोर्टल हिंदी, इंग्लिश और गुजराती भाषा में उपलब्ध है। 

मेरा User ID क्या है ?

रजिस्ट्रेशन के वक्त Esamajkalyan की तरफ से आपको एक नाम या फिर नंबर दिया जाएगा। वही आपका User ID है।

1 thought on “E Samaj Kalyan Portal: SJED Login, Registration, Application Status”

Leave a Comment