भारत सरकार की पीएम किसान योजना के तहत छोटे किसानों को सालाना ₹6,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। भारत के करोड़ों किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं और अगर PM Kisan Yojana के बारे में ज़्यादा जानकारी चाहते है तो यहाँ पर पढ़ सकते है।
PM Kisan Yojana 17th Installment Date
Latest Update: पीएम किसान योजना की १७वि किस्त के Rs 2000, 20th मई 2024 से किसानो के बैंक अकाउंट में जमा होने शुरू हो गए है। राजस्थान में कई किसानो के बैंक अकाउंट में 17th installment के पैसे जमा हो चुके जिसकी पुष्टि हमने खुद की है।
PM Kisan योजना की १७वि किस्त के लिए आपको NPCI की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी प्रोफाइल चेक कर लेनी होगी। इलेक्शन नजदीक होने के कारन इस बार प्रधान मंत्री किसान योजना की १७वी क़िस्त जून महीने के अंत में या फिर जुलाई महीने की शुरुआत में मिलेगी। किस्त मिलने की ठोस तारीख अभी जारी नहीं की गई है लेकिन जून महीने के आखरी सप्ताह में या फिर जुलाई महीने के पहले सप्ताह में क़िस्त की रकम मिलेगी यह बात पक्की है।
आज तक इस योजना के माध्यम से किसानो को कुल १६ किश्ते मिल चुकी है मतलब की प्रत्येक किसान जिसने इस योजना के लिए आवेदन किया हुआ है उसे Rs 32000 मिल चुके है। १६ किस्तों के बाद अब १७वि क़िस्त की तारीख भी नजदीक आ चुकी है।
तो चलिए देखते है की आप अपना फॉर्म का स्टेटस कैसे चेक कर सकते है। किसान सम्मान निधि योजना का फॉर्म का स्टेटस आपको NPCI की ऑफिसियल वेबसाइट (npci.org.in) पर चेक करना पड़ेगा।
पीएम किसान योजना की १७वि किस्त कीस कारनवश रुक सकती है?
किसान योजना की किस्त रुकने के ३ कारन है। किस कारनवश आपकी क़िस्त रुक सकती है, सबसे पहले यह जानना जरूरी है। तो चलिए आज में किस्त न मिलने के इन 3 कारन की जानकारी देता हूँ।
- DBT status disabled.
- अगर फॉर्म में आपका डीबीटी स्टेटस डिसेबल है तो आपको १७वि किश्त नहीं मिलेगी।
- Mandate Flag (Customer Consent Status) Off.
- मेंडेट फ्लेग के ऑप्शन में अगर आपका कस्टमर कॉन्सेंट स्टेटस ऑफ है तो आपको किश्त के पैसे नहीं मिल पाएंगे।
- Wrong Bank Details.
- अगर आपके फॉर्म में बैंक कहते की जानकारी गलत दर्ज की है या फिर आपके बैंक अकाउंट की जानकारी चेंज हो चुकी है और आपने अपडेट नहीं किया तो आपको किश्त की रकम नहीं मिल पाएगी।
तो चलिए इस आर्टिकल में हम जानते है की किश्त न मिलने के इन तीन अवरोधों का कैसे हल निकले। इसके लिए आपको पीएम किसान योजना की वेबसाइट npci.org.in पे जाकर अपने अकाउंट में लॉगिन करना होगा।
DBT Status कैसे चेक करे?
पीएम किसान योजना में DBT status, NPCI की आधिकारिक वेबसाइट से चेक होता है। इसके लिए आपको निचे दिए गए 5 स्टेप्स को पूरा करना होगा ताकि आपको स्टेटस चेक करने में कोई दिक्कत न हो।
- सबसे पहले npci.org.in को अपने वेब ब्राउसर में खोले।
- अब आपको वहा पर Consumer नाम के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
- इस ऑप्शन में Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) पर क्लिक करना होगा।
- ऐसा करते ही आपसे आपका आधार नंबर पूछा जाएगा। आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद OTP डालना होगा।
- OTP दर्ज करते ही आपको मैपिंग स्टेटस में अपना DBT status दिखाई देगा।
अगर आपको मैपिंग स्टेटस में enabled for DBT दिखाई दे रहा है तो आपका DBT Status शुरू है और अगर disabled for DBT दिखाई दे रहा है तो आपका DBT स्टेटस ऑफ है। इस तरह ऊपर दिए गए पांच कदम से आप अपना डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर स्टेटस को चेक कर सकते है।
पीएम किसान योजना में बैंक अकाउंट कैसे चेक करे?
बैंक अकाउंट डिटेल चेक करने के लिए भी आपको npci.org.in पर जा कर अपना आधार नंबर और OTP दर्ज करके लॉगिन करना पड़ेगा। लॉगिन होते ही आपको अपने बैंक कहते का विवरण वहा पर दिखाई देगा। १७वि क़िस्त किस बैंक के कहते में जमा होगी उसकी जानकारी आप NPCI की अधिकारीक वेबसाइट से देख सकते है।
इसके आलावा आप pmkisan.gov.in पर जा कर अपना user id और पासवर्ड दर्ज कर के अपनी बैंक की जानकारी देख सकते है। इस वेबसाइट पर किसान अपना बैंक का खाता नंबर, आधार नंबर और ifsc कोड जैसी सभी जानकारी देख सकता है।