[हिन्दी] PM Vishwakarma Yojana: Online Application Process

पिएम विश्वकर्मा योजना की घोषणा हो चुकी है और लोग इस योजना में आवेदन करने के CSC सेंटर पर लोगो की भीड उमड रही है। कारीगरों और कलाकारों को विश्वकर्मा के पुत्र माना जाता है और इसीलिए इस योजना का नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना रखा गया है।

PM Vishwakarma क्या है?

भारत के सभी नागरिको को आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनाने के लिए जारी की गई एक योजना का नाम है PM Vishwakarma Yojana. यह एक योजना है जिसमें इंडिया के नागरिको को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए मदद की जाती है।

यह योजना उन लोगों के लिए है जो अपनी कला और कारीगरी मेँ निपुण हैं, लेकिन उनके पास खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए पैसे (Initial Funding) नहीं है। कुछ लोग ऐसे हैं जिनके पास खुद का धंधा तो है, लेकिन धंधे को बड़ा करने के लिए (Development Capital) या फिर धंधे के लिए जरूरी टूल्स और मशीन्स खरीदने के लिए पैसे (Working Capital) नहीं है। ऐसे लोग भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

सरकारी योजनाओ की माहिती उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर ढूंढना मुश्किल हो जाता है और इसी लिए Yojanadarpan.com पर हम आपको सभी योजनाओ की माहिती विस्तार से और सरल भाषा में समजने का प्रयत्न करते है। तो चलिए आज हम PM Viswakarma Yojana की सम्पूर्ण और विस्तार पूर्वक जानकारी हिंदी भाषा में उपलभ्द कराते है।

PM विश्वकर्मा योजना

Benefits Of PM Vishwakarma: योजना के लाभ 

इस योजना के चार मुख्य लाभ है। इनमें से दो लाभ आर्थिक सहाय के रूप में या फिर लोन के रूप में मिलते हैं, और दूसरे दो लाभ कौशल विकास ट्रेनिंग और मार्केटिंग के रूप में मिलते हैं।

  1. Skill Training (Basic Training / Advanced Training)
  2. Rs.15000 For ToolKits – Grant By Government
  3. Rs.1Lakh + 2Lakh Loan – Seed Money to start the business.
  4. Marketing of Business – Consultation To Expand the Business

1. Skill Training – कौशल प्रशिक्षण 

योजना में सफलता पूर्वक आवेदन हो जाने के बाद पहला चरण है स्किल ट्रेनिंग यानि की कौशल प्रशिक्षण। स्किल ट्रेनिंग से कारीगरों को अपने कौशल का विकास करने का मौका मिलता है। साथ ही में कारीगरों को Technology Adoption सिखाया जाता है की नयी टेक्नोलॉजी की उपयोग करके धंधे को कैसे आगे बढ़ाए।

विश्वकर्मा योजना की ट्रेनिंग कब शुरू होगी?

विश्वकर्मा योजना की ट्रेनिंग जब शुरू होने वाली होगी तो आपको एक SMS भेजा जाएगा। इस SMS में ट्रेनिंग का स्थल, समय और डेट सभी जानकारी दी गई होगी। मेसेज में लिखी हुई ट्रेनिंग की जानकारी के मुताबिक आपको सेंटर पर जाना होगा।

ट्रेनिंग सेंटर कहा पर होगा?

ट्रेनिंग सेंटर आपके घर के नजदीक ही होगा। आम तौर पर ITI College को ट्रेनिंग सेंटर बनाया जा रहा है और वहा पर सरकार की तरफ से एक ट्रेनर आएगा जो सभी कैंडिडेट को ट्रेनिंग देगा।

ट्रेनिंग सेंटर पर आपको अपने सभी डाक्यूमेंट्स साथ ले जाने है। सेंटर पर पहोचते है सबसे पहले आपका बायोमेट्रिक होगा जिसमे आपकी फिंगरप्रिंट स्कैन की जाएगी।

ट्रेनिंग के मुख्या २ प्रकार है। पहला है बेसिक ट्रेनिंग और दूसरा है एडवांस्ड ट्रेनिंग।

  1. Basic Training:
    • बेसिक ट्रेनिंग की अवधि 5 से 7 दिन की होगी जिसमे आपको अपने ट्रेड के हिसाब से बेसिक काम सिखाया जाएगा। अगर आप दरज़ी है तो आपको कपडा कैसे काटना है और सिलाई कैसे करनी है ये सब सिखाया जाएगा। अगर अपने कारपेंटर के ट्रेड में आवेदन किया है तो आपको लकड़ी की कटाई और टेबल जैसी चीज़े बनाना सिखाया जाएगा।
  2. Advanced Training:
    • एडवांस्ड ट्रेनिंग अनिवार्य नहीं है। अगर आपको एडवांस्ड ट्रेनिंग लेनी है तो ही ले सकते है मतलब की यह ऑप्शनल है। इसकी अवधि 15 दिन की होगी और इसमें आपको अपने ट्रेड का एडवांस लेवल का काम सिखाया जाएगा।

ट्रेनिंग के Rs 500 रूपए कब और कैसे मिलेंगे ?

ट्रेनिंग पूरी होने के बाद एक दिन के Rs 500 के हिसाब से रूपए मिल जाएंगे। इस पैसे को Incentive कहा जाता है जो की प्रोत्साहन के तौर पर मिलते है। यह पैसे आपके बैंक अकाउंट में DBT (Direct Benefit Transfer) द्वारा NEFT से दे दिए जाएंगे। पैसे मिलने में २ – ३ दिन का समय लग सकता है।

ट्रैनिग के बाद आपको एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा और एक विश्वकर्मा ID Card दिया जाएगा जो की आप नौकरी के लिए दिखा सकते है।

ट्रेनिंग सेंटर पर आने और जाने का किराया भी भारत सरकार की तरफ से दिया जाएगा।

2. Rs 15000 Grant (ToolKit Incentive)

इस योजना का दूसरा पड़ाव है Government Grant Money. ग्रांट या फिर सब्सिडी के रूप में मिलने वाले यह पैसे की किसी भी तरह की भरपाई नहीं करनी होती है।

विश्वकर्मा योजना के 15000 रूपए कब और कैसे मिलेंगे?

ट्रेनिंग पूरी होने के बाद अगर ट्रेनिंग सेंटर पर टूल कीटस उपलब्ध है तो आपको टूल कीटस मिल जाएगी। अगर टूल किट उपलब्ध न हो तो आपको उसे खरीदने के लिए Rs15000 रूपए मिलेंगे। यह १५ रूपए सीधे ही आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

Skill Training पूरी करने के बाद १ या २ सप्ताह में आपको 15000 रुपए मिल जाएंगे। ग्रांट के यह पैसे सीधे ही आपके बैंक अकाउंट में DBT द्वारा जमा कर दिए जाएंगे।

टूलकीटस देने का मुख्य हेतु, कारीगरों और कलाकारों को नए औजार और टेक्नोलॉजी से अवगत करना और उससे प्रोडक्ट की गुणवत्ता और उत्पादन को बढ़ाना है।

Example: उदहारण के तौर पर, अगर आपने दरजि काम के ट्रेड में आवेदन किया है तो आपको फ्री सिलाई मशीन मिलेगी। अगर आपने राजमिस्त्री के ट्रेड में अप्लाई किया है तो आपको उस हिसाब से टूल किट दी जाएगी।

3. Credit Support – व्यवसाय विकास के लिए लोन 

PM Vishwakarma योजना में आवेदन करते वक्त ही आपको क्रेडिट सपोर्ट के बारे में पूछा जाएगा। इसे विश्वकर्मा लोन भी कहा जाता है जो की इस योजना का तीसरा लाभ है। क्रेडिट सपोर्ट का अर्थ है की आपको व्यसाय शुरू करने के लिए (Seed Money) और विकास के लिए (Working Capital) लोन चाहिए या नहीं। अगर आपको लोन की ज़रुरत है तो आपको कितना लोन (Loan Amount) चाहिए उसके बारे पूछा जाएगा।

पीएम विष्वकर्मा योजना में कितनी लोन मिलती है?

पहले चरण में आपको महत्तम 1 लाख रूपए का लोन मिलेगा। अगर काम अमाउंट की आवश्यकता है तो आप काम राशि के लिए अप्लाई कर सकते है। यह लोन अमाउंट आपको १८ महीने के अंदर चुकाना होगा और इस पर ब्याज की दर 5% रहेगी जो की सादे व्याज (Simple Interest) के रूप में लिया जाएगा।

अगर आपको और पैसे के आवश्यकता है तो आपको दूसरे चरण में Rs 2 लाख रूपए का लोन दिया जाएगा। यह लोन की अवधि 30 महीने की रहेगी और इस पर भी इंटरेस्ट रेट 5% ही लिया जाएगा। पहले चरण की लोन की भरपाई हो जाने के बाद ही दूसरा लोन दिया जाएगा।

विश्वकर्मा लोन की अवधि कितनी होगी?

अगर आप १ लाख रूपए तक का लोन लेते है तो लोन की अवधि 18 महीने की रहेगी। अगर आप दूसरे पड़ाव में २ लाख रूपए का लोन लेते है तो लोन अवधि 30 माह रहेगी।

लोन अमाउंट सीधा ही आपके बैंक के कहते में क्रेडिट हो जाएगा।

4. Incentive for Digital Transaction: ऑनलाइन ट्रांसेक्शन में फायदा 

अगर आपकी दुकान पर आप UPI से पेमेंट की लेन देन करते है तो आपको एक ट्रांसेक्शन का १ रूपया सरकार की तरफ से दिया जाएगा। यह इस योजना का चौथा लाभ है। इसका मुख्या हेतु भारत के व्यवसायकारो को डिजिटल बनाना है।

यह लाभ लेने के लिए आवेदन करते वक्त ही आपको अपना UPI ID दर्ज करना होगा।

5. Marketing Support: व्यवसाय का मार्केटिंग

पीएम विश्वकर्मा का पांचवा और अंतिम लाभ है, मार्केटिंग सपोर्ट। व्यसाय शुरू करने के बाद, यदि आप सरकार की तरफ से अपने बिज़नेस का प्रचार प्रसार करने के लिए सहायता चाहते है तो वह भी दी जाएगी। अगर आप अपनी बनाई हुई प्रोडक्ट को E Commerce वेबसाइट जैसे की Amazon, Flipkart, Meesho पर बेचना चाहते है तो वह भी सिखाया जाएगा। यह business marketing consultation भी सरकार द्वारा दिया जाएगा।

इसका अर्थ है की धंधा शुरू हो जाने के बाद आपका व्यसाय ठीक से चले वहा तक सरकार आपको सहायता करती है और आपको आत्मनिर्भर बनती है।

आवेदन कैसे करे? How to Apply Online?

आवेदन प्रक्रिया मुख्य 5 चरणों में कम्प्लीट होती है यानि की ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको 5 स्टेप्स पुरे करने होंगे। इन सभी स्टेप्स को विस्तारपूर्वक बताया गया है।

  1. Biometric Verification
  2. Personal Information (व्यक्तिगत जानकारी)
  3. Credit Support Information (लोन की जानकारी)
  4. Scheme Benefit Information (योजना के लाभ के लिए जानकारी)
  5. Declaration

PM Vishwakarma Yojana में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको कुछ दस्तवेज इकठ्ठे करने होंगे और उसकी स्कैन कॉपी या फिर फोटो कॉपी अपने कोम्पुटर में सेव करके रख लीजिये गा।

Documents List: दस्तावेजों की सूचि 

  1. आधार कार्ड – Aadhar Card
  2. राशन कार्ड – Pan Card
  3. बैंक अकाउंट पासबुक – Bank Account Passbook
  4. UPI Id

1. Open Pmvishwakarma.gov.in

सबसे पहले आपको विश्वकर्मा योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in (link) को अपने वेब ब्राउसर में खोलना होगा। यहाँ पर आपको लॉगिन में जाकर CSC Login में CSC Registered Artisans पर क्लिक करना होगा।

PmVishwakarma.gov.in

2. Registration

यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन के लिए कहा जाएगा। रजिस्ट्रेशन करते वक्त आपसे पूछा जाएगा की क्या आपके घर में कोई सरकारी नौकरी करने वाला व्यक्ति है। अगर है तो आप इस योजना के लिए अप्लाई नहीं कर सकते। हमें यहाँ पर No ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

उसके बाद आपसे पूछा जाएगा की क्या आपने किसी अन्य योजना जैसे की मुद्रा लोन योजना या फिर पीएम स्वनिधि योजना से लोन लिया है। यहाँ पर भी हमें NO के ऑप्शन को चुनना होगा।

PM Vishwakarma Online Form

3. Aadhar Verification – आधार वेरिफिकेशन 

उसके बाद आपसे आपका मोबाइल नंबर और आधार नंबर पूछा जाएगा जिसे आपको फॉर्म में दर्ज करना है। उसके बाद कैप्चा दर्ज करना होगा और कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना होगा।

Aadhar Verification for PM Vishwakarma

कंटिन्यू बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक आधार वेरिफिकेशन का OTP आएगा जो आपको सबमिट करना होगा।

4. Biometric Verification – फिंगरप्रिंट स्कैन 

अगला चरण बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन है। इसके लिए आपके पास फिंगरप्रिंग स्कैनर होना चाहिए। OTP दर्ज करने के बाद अगली विंडो में आपको स्कैन बायोमेट्रिक बटन पर क्लिक करके फिंगरप्रिंट स्कैन करना होगा।

verify biometric

5. Personal Details – आवेदक की माहिती 

बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन हो जाने के बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपसे आपकी व्यक्तिगत माहिती पूछी जाएगी। यहाँ पर आपको आपका नाम, जन्म तिथि, मैरिटल स्टेटस, जेंडर और केटेगरी को दर्ज करना होगा।

Are you doing business in same district? यहाँ पर आप अगर जिस डिस्ट्रिक्ट में रह रहे हो वही पर व्यसाय करते हो तो YES के विकल्प को चुनना है अन्यथा NO के विकल्प को सेलेक्ट करना है।

नेक्स्ट ऑप्शन में अगर आप माइनॉरिटी से बिलोंग करते है तो Yes अन्यथा No को सेलेक्ट करना है।

Vishwakarma yojana personal details

6. Contact Information 

पर्सनल डिटेल्स दर्ज होजाने के बाद अगला चरण है Contact Details. यहाँ पर आपको मोबाइल नंबर और आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना है।

उसके बाद फॅमिली डिटेल्स में राशन कार्ड नंबर डाल कर fetch data पर क्लिक करना है। ऐसा करते है वेबसाइट औटोमाटिकली आपके राशन कार्ड से आपके परिवार के सदस्यों की जानकारी फेच कर लेगी।
अगर आपकी फॅमिली डिटेल्स फेच नहीं होती है तो Add Row में जाकर सभी सदस्यों की माहिती और आधार नंबर दर्ज करना होगा।

pm vishwakarma family details

7. Profession/ Trade Details

फॅमिली डिटेल्स और एड्रेस दर्ज करने के बाद आपको ट्रेड डिटेल्स दर्ज करनी होगी। इसमें आपको अपने ट्रेड का नाम और सब-ट्रेड का नाम डालना होता है।

उदहारण के तौर पर अगर आप राजमिस्त्री के ट्रेड से अप्लाई कर रहे है तो ट्रेड का नाम राजमिस्त्री रहेगा। सब-ट्रेड में आपको ब्रिक मेसन, कोंक्रिट मेसन, प्लास्टर मेसन या फिर टाइल मेसन जैसे विकल्प में से एक विकल्प को चुनना होगा।

उसके बाद सेव बटन पर क्लिक करके नेक्स्ट बटन पर जाना होगा।

Profession/Trade Details

8. Bank Account Details For PM Viswakarma 2024

ट्रेड इनफार्मेशन दर्ज करने के बाद क्रेडिट सपोर्ट के सेक्शन में आपको बैंक खाते का विवरण देना होगा। यहाँ पर आपको बैंक का नाम, अकाउंट नंबर, IFSC Code जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी। यह जानकारी आपके बैंक की पासबुक से मिल जाएगी।

PM Viswakarma 2024 Bank Details

9. Credit Support Details – लोन अमाउंट और उसकी जानकारी 

बैंक डिटेल्स के निचे क्रेडिट सपोर्ट की जानकारी पूछी जाती है। यहाँ पर अगर आपको लोन चाहिए तो Yes के ऑप्शन को सीलेक्ट करना होगा अन्यथा May be Later को चुनना होगा।

कितनी लोन मिलेगी उसकी जानकारी आर्टिकल के शुरुआत में दी गई है। अगर आपको लोन की आवश्यकता है तो आपको लोन अमाउंट डालना होगा की कितने रूपए का लोन चाहिए। आप महत्तम १ लाख रूपए तक का लोन ले सकते है।

यहाँ पर आपको लोन का हेतु पूछा जाएगा जिसका अर्थ है की किस कारन के लिए आपको लोन चाहिए। यहाँ पर ३ ऑप्शन मिलेंगे जैसे की व्यवसाय की साधन सामग्री के लिए, धंधे को चलने के लिए और धंधे को बढ़ाने के लिए। इन तीनो ऑप्शन में से आप अपने हिसाब से कोई भी एक या फिर तीनो ऑप्शन को चुन सकते है। उसके बाद सेव बटन पर क्लिक करके नेक्स्ट बटन पर जाना होगा।

10. Digital Incentive Details

जैसे की हमने आपको पहले बताया की आप प्रति ट्रांसेक्शन Rs 1 रूपए का लाभ ले सकते है अगर आप UPI से डिजिटल पेमेंट लेते है तो। इसके लिए आपको यहाँ पर अपना UPI ID डालना होगा जिससे आप अपनी दुकान या शॉप पर पेमेंट एक्सेप्ट करते हो।

PM Viswakarma yojana UPI Id

11. Marketing Support – Scheme Benefit Details

अगले चरण में आपको स्किम के बेनिफिट्स बताए जाएंगे। यहाँ पर अगर आपको व्यसाय के लिए मार्केटिंग सपोर्ट चहिये तो दिए गए विकल्प में से किसी भी विकल्प को चुन सकते है। यहाँ पर कुल 5 तरह की मार्केटिंग सहायता मिलती है जिसे की Ecommerce Onboarding, क्वालिटी सर्टिफिकेशन, पार्टिसिपेशन इन एक्सिबिशन एंड ट्रेड फेर, लॉजिस्टिक सपोर्ट, ब्रांड बिल्डिंग सपोर्ट।

Marketing Support by vishwakarma yojana

12. Self Declaration

मार्केटिंग के बाद अगला चरण है सेल्फ डिक्लेरेशन। यहाँ पर आपको सिर्फ और सिर्फ एक स्क्वायर पर टिक करना है। उसके बाद submit पर क्लिक करते ही आपका आवेदन सफलता पूर्वक हो जाएगा।

Self Declaration form for PM Vishwakarma

फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आप अपने आवेदन पत्रक की PDF को डाउनलोड भी कर सकते है। उसके लिए आपको Pradhan Mantri Vishwakarma Portal की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना होगा और beneficiary login पर जाना होगा। यहाँ पर लॉगिन करने के बाद आपको Application Form डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा।

अगर आपको इस योजना के आवेदन में और भी कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमारी वेबसाइट yojanadarpan.com पे जाकर कमेंट कर सकते है।

Eligibility: कौन इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है?

अगर पात्रता (Eligibility) मापदंड जारी न करे तो कोई भी व्यक्ति जिसे इस सहाय की जरूरत भी नहीं है वे भी इस योजना का लाभ लेने के लिए दौड़ेंगे। इसके कारन जिसको वाकई योजना का लाभ मिलना चाहिए उसे नहीं मिलेगा। इसी लिए सरकार ने 5 एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया नक्की किए है और जो व्यक्ति इनमे खरा उतरता है वो ही योजना में आवेदन करके योजना का लाभ ले सकता है। इन 5 पात्रता मापदंड की पूरी जानकारी निचे दी गई है।

  1. सिर्फ कारीगरों और कलाकारों को ही लाभ मिलेगा। पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कुछ 18 ट्रेड जारी किये गए है। अगर व्यक्ति इस ट्रेड से सम्बंधित व्यसाय करता है या फिर करना चाहता है तो ही इस योजना में आवेदन कर सकता है।
  2. आवेदक की आयु १८ वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
  3. ऐसे व्यक्ति को ही सहायता मिलेगी जिन्होंने पिछले 5 सालो में PMEGP, PM SVANidhi, Mudra जैसी योजना से सहायता न ली हो।
  4. पुरे परिवार में से सिर्फ एक ही सदस्य को सहायता मिल सकती है।
  5. अगर परिवार का एक भी व्यक्ति सरकारी नौकरी कर रहा हो तो उसे योजना से लाभ नहीं मिल सकता।

Trade List: किस ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते है?

योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर कुल १८ ट्रेड का लिस्ट दिया गया है जिसे ७ केटेगरी में विभाजित किया गया है। आवेदन करते वक्त आपको ध्यान पूर्वक अपना ट्रेड चुनना होगा और उसके हिसाब से आपको दी जाती है।

Wood Based (लकड़ी आधारित)
  1. Carpenter (सुथार)
  2. Boat Maker – नाव बनाने वाला
Iron/Metal Based*/ Stone Based
  1. Armourer
  2. Blacksmith (लोहार)
  3. Hammer and Tool Kit Maker
  4. Locksmith
  5. Sculptor (मूर्तिकार, stone carver), Stone Breaker
Gold/Silver Based
  1. Goldsmith (सुनार)
Clay Based
  1. Potter (कुम्हार)
Leather Based
  1. Cobbler (मोची)/
    Shoesmith/ Footwear Artisan
Architecture/ Construction
  1. Mason (राजमिस्त्री)
Others
  1. Basket/ Mat/ Broom Maker/ Coir Weaver
  2. Doll & Toy Maker (Traditional)
  3. Barber (नाइ)
  4. Garland Maker (Malakaar)
  5. Washerman (Dhobi)
  6. Tailor (दर्ज़ी)
  7. Fishing Net Maker

विश्वकर्मा योजना vs फ्री सिलाई मशीन योजना (Vishwakarma Yojana Vs Free Silai Machine Yojana)

फ्री सिलाई मशीन और विश्वकर्मा योजना परस्पर जुडी हुई है और Sewing Machine का आवेदन pmvishwakarma.gov.in से ही होता है। फ्री सिलाई मशीन योजना, विश्वकर्मा योजना का एक ट्रेड है और विश्वकर्मा योजना में अगर हम दरज़ी काम का ट्रेड चुनते है तो हमें टूलकीट्स के रूप में सिलाई मशीन मिलती है।

Read about silai machine scheme:

फ्री सिलाई मशीन योजना 2024: Free Silai Machine (PM Vishwakarma)

FAQs about Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana: योजना के बारे में सवाल जवाब

CSC आर्टिसन में रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करते वक्त शायद आपसे CSC के लॉगिन आईडी और पासवर्ड पूछे जाएंगे। आप डिजिटल सेवा पोर्टल पर जाकर CSC (जन सेवा केंद्र) में रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

PM विश्वकर्मा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट कोनसी है?

पीएम विश्वकर्मा योजना का आवेदन और जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट, pmvishwakarma.gov.in है।

महत्तम कितनी राशि का लोन ले सकते है?

विश्वकर्मा स्किम के तहत पहले चरण में महत्तम १ लाख रूपए का और दूसरे चरण में २ लाख रूपए का लोन ले सकते है।

स्किल ट्रैनिग कब होगी और ट्रेनिंग सेंटर कहा पर होगा?

आवेदन करने के बाद स्किल ट्रेनिंग की डिटेल्स का SMS आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। आम तौर पर ITI कॉलेज को ट्रैनिग सेंटर बनाया जा रहा है।

ट्रेनिंग के बाद किस तरह की परीक्षा ली जाएगी?

आवेदन के बाद एक प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाएगी जिसमे आपको ट्रेनिंग में जो सिखाया है उसका उपयोग कर के कुछ काम करना होगा। परीक्षा का स्टार बहोत ही आसान रहता है।

विश्वकर्मा लोन की ब्याज दर कितनी होगी?

पीएम विश्वकर्मा लोन की ब्याज दर 5% प्रति साल रहेगी। यह ब्याज Simple Interest की पद्धति से गिना जाएगा।

PM Vishwakarma Yojana की अंतिम तिथि (Last Date) कोनसी है? 

योजना में आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि की किसी भी प्रकार की जानकारी सरकार की तरफ से नहीं दी गई है।

PM Viswakarma Benefits Infographic

Leave a Comment