हर माता-पिता का सपना होता है कि वह अपने बच्चों का अच्छे से पालन पोषण कर सके और उन्हें शिक्षा दे। लेकिन न चाहते हुए भी कभी कभार ऐसी स्थिति आ जाती है कि बच्चों को अपने माता-पिता का सहारा कम उम्र में ही खोना पड़ता है जिसके कारण उन्हें तरह तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इतनी महंगाई के समय में बच्चो की पढाई, ट्यूशन और भरण पोषण का खर्च उठाना कठिन है। इस वजह से कई बार बच्चे, शिक्षा और कई ऐसी सामान्य जरूरतों से भी वंचित रह जाते है। किसी भी कारनवश जब बच्चे अपने माता पिता का सहारा खो देते है, तब उनके करीबी रिश्तेदार पर उन बच्चो की देखभाल करने की ज़िम्मेदारी आ जाती है। कभी कभार यह रिश्तेदार आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारन बच्चे की देखभाल करने में असमर्थ होते है। इसलिए यह बच्चे रिश्तेदारों पर बोज न बने और उनके पालन पोषण में कोई परेशानी न हो इसलिए गुजरात सरकार, ऐसे पालक माता पिता को आर्थिक सहाय के रूप में Rs. 3000 प्रति माह प्रदान करती है।
इसे देखते हुए गुजरात सरकार ने पालक माता पिता योजना लाकर एक सराहनीय पहल की है। इस योजना के तहत ऐसे अनाथ बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जो कम उम्र में ही अपने माँ-बात को खो चुके हैं। चलिए इस योजना को विस्तार से समझते हैं।
पालक माता पिता योजना क्या है?
पालक माता पिता, गुजरात सरकार द्वारा शुरू की गई एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के मुताबिक गुजरात के ऐसे अनाथ बच्चों को ₹3,000 प्रति माह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जो अपने माता-पिता को खो चुके हैं। यह पैसे, बच्चो की देखभाल करने वाले काका, काकी, मामा, मामी, अंकल, आंटी या फिर कोई भी व्यक्ति जो की अनाथ बच्चे की देखभाल करता है, उनको मिलते है।
इस सहायता राशि का इस्तेमाल स्कूल फीस, किताबें और स्वास्थ सुविधाएं प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं। इस योजना के लिए माता-पिता या फिर उनके करीबी रिश्तेदारों की देखरेख में रहने वाले बच्चे आवेदन कर सकते हैं। यह योजना, गुजरात सरकार के नियामक समाज सुरक्षा (Social Justice & Empowerment – SJE) विभाग के अंतर्गत आती है।
पालक माता पिता सहाय के लाभ
गुजरात के उन बच्चों के लिए यह योजना एक वरदान है जिन्हें कम उम्र में ही अपने माता-पिता का साथ खोना पड़ता है। चलिए जानते हैं कि इस योजना के द्वारा बच्चों को कौन कौनसे लाभ मिलने वाले हैं:
- इस योजना के अनुसार पात्र बच्चों को हर महीने ₹3,000 की सहायता राशि प्रदान की जाती है।
- यह सहायता राशि सीधा उनके बैंक खाते में जमा कर दी जाती है।
- इस राशि को स्कूल फीस, किताबें, और अन्य शिक्षा सामग्री के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
- बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाने में भी यह योजना सहायता करती है।
- योजना के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है।
- बच्चों को आत्मनिर्भर बनने और समाज में अपनी पहचान बनाने में मदद मिलेगी।
यह एक सरकारी सहाय है जो की सीधे ही बैंक के खाते में क्रेडिट हो जाती है। इसे DBT – Direct Benefit Transfer भी कहा जाता है। यह Government Aid, DBT से ट्रांसफर होने के कारन भ्रष्टाचार नहीं होता है और पैसे सीधे लाभार्थी के खाते में जमा होते है।
पालक माता पिता योजना के लिए पात्रता
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पालक माता पिता योजना के लिए कुछ पात्रता मानदंड शर्तें तय की गई हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इसका लाभ वास्तव में उन बच्चों को मिल रहा है जिन्हें इसकी जरूरत है। इन पात्रता मानदंडों के बारे में जानकारी यह रही:
- आवेदक गुजरात राज्य के मूल निवासी होने चाहिए।
- आवेदन करने वाले बच्चे की आयु 0 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- पिता का देहांत हो चुका हो या माता ने पुनः विवाह कर लिया हो तो भी इस योजना के लिए पात्र हैं।
- वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्रों में ₹27,000 और शहरी क्षेत्रों में ₹36,000 से अधिक होनी चाहिए।
- पालक माता पिता द्वारा देखभाल के लिए लिए गए बच्चे की उम्र 3 वर्ष से 6 वर्ष के बिच में है तो उसे आंगनबाड़ी में प्रवेश दिलवाना होगा।
- अगर बच्चे की उम्र 6 वर्ष से अधिक है तो उसका पाठशाला में दाखिला करवाना होगा और बच्चे की शिक्षा चालू है उसका प्रमाणपत्र शाला से ले कर कचेरी में दिखाना होगा।
पालक माता पिता योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़
सुचारू रूप से पालक माता पिता योजना के लिए कुछ दस्तावेज़ों की भी जरूरत होती है। कहने का मतलब है कि इस योजना के लिए आवेदन करते समय आपको कुछ दस्तावेज़ जमा करने होंगे। इन दस्तावेज़ों की सूचि आप निम्न देख सकते हैं:
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (यदि बच्चा स्कूल में नहीं जाता है)
- पुनर्विवाह प्रमाण पत्र (यदि पिता का देहांत हो चूका हो)
- आय प्रमाण पत्र
- माता-पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
Palak Mata Pita Yojana 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
गुजरात सरकार द्वारा चलाई जा रही इस Palak Mata Pita के लिए आप बड़ी ही आसान प्रक्रिया के साथ आवेदन कर सकते हैं। आपको इसके लिए निम्नलिखित बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- अपने ब्राउज़र में सबसे पहले ई-समाज कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- The official website is Esamajkalyan.gujarat.gov.in.
- यहां पर आपको अपनी रजिस्ट्रेशन करनी होगी। हालांकि अगर आपका पहले से ही इस पोर्टल पर अकाउंट है तो आप इसमें लॉगिन कर सकते हैं।
- इसके बाद एक डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा जिसमें तरह तरह की योजनाओं के बारे में जानकारी दी होगी।
- इनमें से पालक माता पिता योजना के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब आपको अपनी सभी आवश्यक जानकारी सही और पूर्ण रूप से भर देनी है।
- साथ ही आपको अपने दस्तावेज़ों को भी अपलोड करना होगा।
- आपने अब आवेदन शुल्क को जमा कर देना है।
- इन सब के अंत में सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस तरह से Palak Mata Pita Yojana के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
Palak Mata Pita PDF Form Download कैसे करें?
ऑनलाइन आवेदन के अलावा आप जिला समाज कल्याण अधिकारी या जिला बाल सुरक्षा अधिकारी के कार्यालय में जाकर ऑफलाइन रूप से भी Palak Mata Pita Yojana के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप इस फॉर्म को ई-समाज कल्याण के पोर्टल पर से डाउनलोड कर सकते हैं जिसकी प्रक्रिया के बारे में जानकारी यह रही:
- सबसे पहले तो आपने E-Samaj kalyan Portal की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
- The Official website is Esamajkalyan.gujarat.gov.in (Link).
- इस वेबसाइट के होमपेज में से Director Social Defense के सेक्शन में जाएं।
- एक नया पेज आपके सामने खुल जाएगा जिसमें तरह तरह की योजनाओं के बारे में जानकारी होगी।
- इनमें से Foster Parents के आगे एक PDF का आइकॉन होगा जिसपर आपको क्लिक कर देना है।
- क्लिक करते ही यह फॉर्म आपके डिवाइस में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
- इस फॉर्म को प्रिंट करवाकर आप पालक माता पिता योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पालक माता पिता योजना संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
पालक माता पिता योजना के तहत कितनी सहायता राशि मिलती है?
इस योजना की मदद से पात्र बच्चों को ₹3,000 प्रति माह की आर्थिक सहायता मिलती है।
क्या पालक माता पिता योजना के लिए कोई शुल्क भी देना होता है?
योजना के लिए आवेदन करते समय आपको ₹10-₹20 का शुल्क देना पड़ सकता है।
पालक माता पिता योजना का Form कहाँ पर मिलेगा?
ई-कल्याण समाज की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको पालक माता-पिता योजना का फॉर्म मिल जाएगा।
पालक माता पिता योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
पालक माता पिता योजना के लिए आवेदन करने की कोई अंतिम तिथि नहीं है। आप कभी भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।