किसान क्रेडिट कार्ड योजना 2024: लाभ, पात्रता, आवेदन

भारत की अधिकांश आबादी अपनी आजीविका के लिए कृषि पर निर्भर करती है और इस कृषि में किसानों को समय समय पर बीज, उर्वरक, कीटनाशक और सिंचाई आदि जैसे कार्यों के लिए धन की जरूरत होती है। लेकिन ये सब उन किसानों के लिए बहुत मुश्किल होता है जो आर्थिक रूप से ज़्यादा मज़बूत नहीं होते। 

ऊपर से साहूकार भी ऊँची ब्याज दरों पर ऋण देते हैं जो एक बड़ी समस्या है। ऐसी ही समस्याओं से निपटने के लिए भारत सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की है जिससे किसान बहुत ही कम ब्याज दरों पर ऋण प्राप्त कर सकते हैं। आईए इस आर्टिकल में KCC के बारे में विस्तार से जानें। 

किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?

किसान क्रेडिट कार्ड योजना यानि KCC, भारत के किसानो को खेती सम्बंधित औजार खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड देने की स्कीम है जिसे NABARD द्वारा वर्ष 1998 में शुरू किया गया था। इस योजना के तहत किसानों को क्रेडिट कार्ड मिलता है जिसका इस्तेमाल करके कीटनाशक और सिंचाई उपकरण खरीदने, खेत मजदूरों को भुगतान करने कृषि मशीनरी और उपकरण खरीदने जैसे कार्य कर सकते हैं।

असल में ये योजना एक Revolving Credit अकाउंट की तरह काम करती है जिसमें से किसान अपनी क्रेडिट सीमा के अनुसार धन निकाल सकते हैं। बाद में आसान किश्तों में इस ऋण को चुकाया जा सकता है। ऐसे में किसानों के लिए यह कार्ड एक महत्वपूर्ण वित्तीय उपकरण के रूप में साबित हो सकता है। 

किसान क्रेडिट कार्ड योजना

किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य 

भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही यह किसान क्रेडिट कार्ड योजना का सरल और सीधा उद्देश्य है कि कृषि कार्यों के लिए किसानों को कम ब्याज दरों पर आसान लोन उपलब्ध करवाना। ताकि किसान भाई फसल चक्र के अनुसार अपनी गतिविधियों को प्रभावी ढंग से पूरा कर सकें। 

इसके अलावा इस योजना आधुनिक कृषि को भी प्रोत्साहित कर रही है। क्योंकि किसान इससे समय पर बीज, उर्वरक, कीटनाशक, सिंचाई उपकरण और मशीनरी खरीद सकते हैं जो उनकी उत्पादकता और आय को बढ़ाने में मददगार होंगे। यानि सभी तरफ से यह योजना किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है। 

पीएम किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ एवं विशेषताएं 

पीएम-केसीसी न सिर्फ किसानों को कम ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध करवाती है, बल्कि इसमें किसानों की कृषि संबंधित अन्य जरूरतें भी पूरी की जाती हैं। कहने का मतलब है कि इस योजना के हमें अनेकों ही लाभ मिलते हैं जिनमें से कुछ प्रमुख लाभ हम निम्न जानने वाले हैं:

  • कृषि कार्यों के लिए लोन ले सकते हैं जिसे सिंचाई, कीटनाशक, कृषि मशीनरी और अन्य भुगतान आदि के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।  
  • बाजार की तुलना में लोन की ब्याज दरें काफी कम रखी गई हैं। 
  • फसल चक्र के अनुसार समय पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। 
  • 1 लाख रुपये तक के लोन के लिए कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं। उसके बाद किसानों को जमानत या गारंटी देनी होगी। 
  • आसान किश्तों में अपने लोन को चूका सकते हैं। 
  • किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। 
  • इस योजना से किसानों को साहूकारों से भी छुटकारा मिलता है। 
  • इन सब के अलावा इस योजना से ओवरड्राफ्ट सुविधा, मुफ्त दुर्घटना बीमा, और कृषि सलाह जैसे अतिरिक्त लाभ भी मिलेंगे। 

PM-KCC का लाभ किसे मिलेगा 

ज़्यादातर लोग यह समझते हैं कि किसान क्रेडिट कार्ड योजना केवल सीमांत और छोटे किसानों के लिए ही है। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है। यह योजना हर किसान के लिए उपलब्ध है। आप निम्न देख सकते हैं कि इसमें कौन कौनसे किसान आते हैं:

  • व्यक्तिगत किसान
  • संयुक्त रूप से खेती करने वाले किसान
  • एसएचजी और जेएलजी
  • डेयरी किसान
  • पंजीकृत किरायेदार किसान

Kisan Credit Card योजना के लिए पात्रता 

जैसा कि हम जान चुके हैं कि इस योजना में हर तरह के किसान आते हैं। तो ऐसे में विभिन्न  किसानों के लिए विभिन्न पात्रता मानदंड भी तय किये गए हैं। लेकिन हम यहां पर उन पात्रता मानदंडों पर चर्चा करेंगे जो सभी किसानों पर लागू होते हैं:

  • यह योजना भारतीय किसानों के लिए ही उपलब्ध है। 
  • आयु किसान की 18 वर्ष से अधिक और 75 वर्ष से कम होनी चाहिए। 
  • स्वामित्व या पट्टे पर कृषि भूमि का मालिक होना चाहिए।
  • पिछले कोई लोन बकाया नहीं होना चाहिए। 
  • सक्रिय रूप से कृषि गतिविधियों में जुड़ा होना चाहिए।

How to check Eligibility? पात्रता कैसे चेक करे?

KCC के लिए पात्रता चेक करना और भी आसान हो गया है क्योकि इस प्रक्रिया को ऑनलाइन सम्पादित कर दिया गया है। अब किसान, www.myscheme.gov.in वेबसाइट पर जा कर इस योजना के लिए अपनी पात्रता को ऑनलाइन ही चेक कर सकता है। myscheme.gov.in पर पात्रता चेक करने के लिए आपको ५ स्टेप्स का अनुसरण करना होगा।

  1. सबसे पहले myscheme.gov.in को विजिट कीजिये अपने वेब ब्राउज़र में।
  2. अब किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के वेबपेज को विजिट कीजिये।
  3. वहा पात्रता के विभाग में आपको ऑनलाइन पात्रता चेक करने का विकल्प दिखेगा उसमे जाइए।
  4. वहा पर Kisan Credit Card के सम्बन्ध में आपसे कुछ प्रश्न किये जाएंगे जिसका उत्तर दीजिये।
  5. इतना करते ही आप इस CC के लिए पात्र है या नहीं इस बात का पता लग जाएगा।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़ 

पात्रता मानदंडों के साथ साथ किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज़ जमा करवाने होते हैं। यही दस्तावेज़ आपकी पात्रता को जाहिर करते हैं। तो आईए जानते हैं कि इस योजना के लिए आपको कौन कौनसे दस्तावेज़ों की जरूरत होगी:

  • एक चालु मोबाईल नंबर 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • जमीन के स्वामित्व का प्रमाण
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 

Kisan Credit Card Yojana 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान काम है। लेकिन एक ज़रा सी चूक आपकी पूरी मेहनत पर पानी फेर सकती है। तो इसलिए अब हम स्टेप बॉय स्टेप जानेंगे कि आप PM-KCC के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले अपने नज़दीकी बैंक में जाएं जो KCC योजना के तहत लोन प्रदान कर रहा है। आप चाहें तो नज़दीकी CSC सेंटर भी जा सकते हैं। 
  2. वहां पर से आपको केसीसी का फॉर्म प्राप्त करना होगा। 
  3. इस फॉर्म में ध्यान से और बिना गलती किये सारी आवश्यक जानकारी को दर्ज करें। 
  4. साथ ही फॉर्म में सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटोकॉपी अटैच करें। 
  5. पूरी तरह से भरा हुआ यह फॉर्म आपको अधिकारी के पास जमा करवा देना है। 
  6. अधिकारी अब आपके द्वारा दी गई जानकारी की जाँच-पड़ताल करेगा। 
  7. अगर सब कुछ सही पाया जाता है तो किसान क्रेडिट कार्ड लोन योजना के लिए आपका आवेदन स्वीकृत कर दिया जाएगा।
  8. इसके अलावा आप उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिसका आपने चयन किया है। 

पीएम किसान क्रेडिट कार्ड लोन के प्रकार 

  • नकद ऋण – नकद ऋण को हम बीज, खाद, दवाइयां, और सिंचाई का सामान जैसे रोज़ मर्राह के कार्यों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जिसकी अवधि 6 महीने से 18 महीने के बीच होती है। आमतौर पर नकद लोन की ब्याज दरें 4% से 9% तक की होती हैं। 
  • सावधि ऋण – इसके अलावा अगर आप मशीन, औजार, पानी लगाने का सामान, या पशुधन जैसे कार्यों के लिए बड़ा निवेश करना चाहते हैं तो आप सावधि ऋण प्राप्त कर सकते हैं। यह ऋण 3 से 5 साल तक का होता है और ब्याज दरें इसकी 5% से 10% तक की हो सकती हैं। हालांकि इस लोन को 7 साल की अवधि तक भी बढ़ाया जा सकता है। 

Kisan Credit Card Loan की ब्याज दरें कितनी हैं?

किसी भी बैंक या योजना द्वारा लोन लेने से पहले उसकी ब्याज दरों के बारे में जानना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में बात करें किसान क्रेडिट कार्ड लोन की ब्याज दरों की तो यह दरें आमतौर पर 3% प्रति वर्ष से लेकर 10% प्रति वर्ष तक की हो सकती हैं। 

लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि अगर आप समय पर अपना लोन चूका देते हैं तो केंद्र सरकार द्वारा आपको 2% की सब्सिडी मिलती है। इसके अलावा समय से पहले ही लोन चुका देने पर सरकार आपको 3% की प्रोत्साहन राशि भी देती है। इससे आपको काफी आकर्षक कीमतों पर लोन मिल सकेगा। 

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के टॉप बैंकों की लिस्ट  

देखिए भारत में ऐसे अनेकों ही बैंक हैं जो किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लोन प्रदान कर रहे हैं। आप अच्छे से जांच-पड़ताल करके एक बेहतरीन लोन का चयन कर सकते हैं। निम्न हम भारत के टॉप बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करेंगे:

बैंक  ब्याज दर 
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 4.25% से 9.25% प्रति वर्ष
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) 4.75% से 9.75% प्रति वर्ष
बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) 5.25% से 10.25% प्रति वर्ष
HDFC बैंक 5.50% से 10.50% प्रति वर्ष
ICICI बैंक 5.75% से 10.75% प्रति वर्ष
एक्सिस बैंक 5.75% से 10.75% प्रति वर्ष
यस बैंक 6.00% से 11.00% प्रति वर्ष
कोटक महिंद्रा बैंक 6.25% से 11.25% प्रति वर्ष

 

PM Kisan Credit Card Yojana 2024 संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

क्या पीएम-केसीसी योजना के तहत कोई सब्सिडी मिलती है?

हाँ! अगर आप समय पर अपने लोन को चूका देते हैं तो केंद्र सरकार की तरफ से आपको 2% की सब्सिडी मिलती है। 

किसान क्रेडिट कार्ड लोन की अवधि कितनी होती है?

किसान क्रेडिट कार्ड लोन की अवधि 1.5 साल से लेकर 7 साल तक की हो सकती है। 

Kisan Credit Card Yojana को कब शुरू किया गया था?

किसान क्रेडिट कार्ड योजना को वर्ष 1998 में शुरू किया गया था। 

पीएम किसान क्रेडिट कार्ड के लिए मैं कहाँ से आवेदन कर सकता हूँ?

आप अपनी नज़दीकी बैंक शाखा या फिर CSC सेंटर पर से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

Leave a Comment