Free सोलर चूल्हा योजना 2024: Surya Nutan Apply Online

हर घर की रीढ़ होता है रसोईघर जो दिन में न जाने कितने बार इस्तेमाल होता है। लेकिन खाना बनाने का वहीं पुराना तरीका, और धुएँ से भरे चूल्हे ना केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं बल्कि इससे महिलाओं का स्वास्थ भी प्रभावित होता है। 

इसके अलावा गैस सिलेंडर की बढ़ती हुई कीमतें भी काफी सारे परिवारों के लिए मुसीबत बनी हुई हैं। इन सब से निपटने के लिए भारत सरकार सोलर चूल्हा योजना लेकर आई है जिसके तहत पात्र महिलाओं को निःशुल्क सोलर चूल्हे वितरित किये जाने वाले हैं। 

solar chulha yojana

सोलर चूल्हा योजना क्या है?

सोलर चूल्हा योजना एक ऐसी योजना है जिसकी मदद से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के परिवारों को सौर ऊर्जा से चलने वाले चूल्हे मुफ्त में प्रदान किए जा रहे हैं। आज के समय में बाजार में इन चूल्हों की कीमत लगभग ₹15,000 से लेकर ₹20,000 है जो कम नहीं है।

सूर्य नूतन योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले इन चूल्हो से न केवल पैसो की बचत होती है, बल्कि यह ग्रीन एनर्जी के माध्यम से ग्रीन वर्ल्ड की और महत्व पूर्ण कदम है।

महिलाएं इस सोलर चूल्हे के साथ खाना बना सकती हैं जिसमें कोई खर्चा भी नहीं आने वाला। अब यह चूल्हा सूरज की रोशनी से चलेगा तो यह पर्यावरण के अनुकूल विकल्प भी बन जाता है। कुल मिलाकर इस सोलर चूल्हे के फायदे ही फायदे मिलने वाले हैं जिनका आप लाभ उठा सकते हैं।

सोलर चूल्हा योजना का उद्देश्य 

अगर अच्छे से समझा जाए तो सोलर चूल्हा योजना बहुआयामी उद्देश्यों के साथ एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है महिलाओं के जीवन को बढ़ावा देना। क्योंकि हम सभी जानते हैं कि पारंपरिक चूल्हे किस तरह धुआं करते हैं। 

लेकिन बिना धुंए के इस सोलर चूल्हे को अपनाकर महिलाऐं स्वस्थ और सेहतमंद रह सकती हैं। अब धुआं नहीं होगा तो पर्यावरण को भी कोई नुक्सान नहीं होगा जोकि काफी लाभदायक है। इसके अलावा अनुमान कि इस योजना से लगभग 50 हजार करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा की बचत होगी। यानि इस योजना के कई सारे उद्देश्य हैं। 

सोलर चूल्हा योजना के लाभ एवं विशेषताएं 

सोलर चूल्हा योजना के तहत मिलने वाले चूल्हे के उपयोग के मुख्य २ लाभ है। एक है आर्थिक लाभ और दूसरा है पर्यावरणीय लाभ।
  1. पैसो की बचत (Money Saving)
  2. नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग (Renewable energy usage)

1. पैसो की बचत – First Benefit of Solar Chula Yojana

अगर सोलर चूल्हे का घर में उपयोग होता है तो चूल्हा जलने के लिए हमें गैस का सिलिंडर नहीं लगाना पड़ता क्योकि सोलर ऊर्जा के द्वारा बर्नर में अग्नि प्रज्वलित होती है। उसके अलावा चूल्हा खरीदने पर सरकार Rs 15000 से Rs 20000 तक की सब्सिडी प्रदान करती है जिसके कारन हमें चूल्हा खरीदने के लिए पैसे भी नहीं खर्चने पड़ते। इस तरह से हर महीने हम गैस के सिलिंडर के पैसे बचा सकते है जो की घर ग्रहस्ती में एक मुख्य खर्च होता है।

2. नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग – Second Benefit of Solar Chulha Yojana 

इस योजना में मिलने वाले चूल्हे सोलर ऊर्जा से चलते है जो की एक नवीकरणीय ऊर्जा का स्त्रोत है। नवीकरणीय ऊर्जा यानि की रिन्यूएबल एनर्जी ऐसी ऊर्जा का स्टॉर्ट है जिसके उपयोग से पर्यावरण में प्रदुषण कम होता है और यह ऊर्जा कभी समाप्त नहीं होती। सरकार नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित कर रही है ऐसे समय में यह योजना ग्रीन वर्ल्ड की और एक महत्व पूर्ण कदम है।

  • इस योजना की मदद से महिलाऐं ₹15,000 से ₹20,000 की कीमत वाला सोलर चूल्हा मुफ्त में प्राप्त कर सकती हैं। 
  • भारत सरकार ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ मिलकर इस योजना को शुरू किया है। 
  • बिना किसी धुंए के सूरज की रौशनी का इस्तेमाल करते हुए खाना बना सकते हैं। 
  • इसके अलावा सोलर चूल्हे को बिजली के साथ भी चलाया जा सकता है। 
  • मजबूत और टिकाऊ होने की वजह से नियमित रूप से सर्विसिंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। 
  • इस योजना का फ़िलहाल लक्ष्यदीप, गवालियर, उदयपुर, दिल्ली और एनसीआर में ट्रायल लिया जा रहा है। 
  • यह ट्रायल अगर सफल हो जाता है तो भारत के अन्य राज्यों में भी सोलर चूल्हा योजना को जारी किया जाएगा। 

Free Solar Chulha Yojana के लिए पात्रता 

यदि आप सोलर चूल्हा प्राप्त करने की इच्छुक हैं तो सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि आप इस योजना के लिए पात्र (Eligible) हैं या नहीं। इसके लिए भारत सरकार द्वारा कुछ पात्रता मानदंड शर्तें तय की गई हैं जिनके बारे में अब हम आपको जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं:

  • आवेदक महिला भारत की मूल निवासी होनी चाहिए। 
  • महिला उज्जवला योजना की लाभार्थी होनी चाहिए। 
  • इस योजना का लाभ गरीब और बीपीएल परिवारों से संबंधित महिलाओं को ही मिलेगा। 
  • महिला प्रधान परिवारों को भी योजना के लिए प्राथमिकता मिलेगी। 
  • जबकि सामान्य श्रेणी की महिलाओं को सोलर चूल्हे की पूरी कीमत चुकानी होगी। 

सोलर चूल्हा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़ 

सोलर चूल्हा योजना के लिए पात्र होने के साथ साथ आवेदन के लिए आपके पास दस्तावेज भी पूरे होने चाहिए जो आपकी पात्रता को जाहिर करेंगे। आप निम्न देख सकते हैं कि इस योजना के लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेज जमा करने होंगे:

  • मोबाईल नंबर 
  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • जाति प्रमाण पत्र (अगर उपलब्ध हो)
  • बैंक खाता पासबुक

Solar Chulha Yojana 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

इस योजना के लिए आवेदन, IOCL – इंडियन ऑइल कारपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन तरीके से करना रहता है। ऑनलाइन आवेदन की पूरी जानकारी हमने यहाँ पर दी हुई है जिससे आपको चूल्हे मिलने में आसानी हो। इसके लिए आप निम्न बताए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  • अपने ब्राउज़र में सबसे पहले तो IOCL यानि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके होमपेज पर Solar Chulha Yojana को सेलेक्ट करें। 
  • अब एक नया पेज आपके सामने ओपन हो जाएगा, जिसमें सोलर चूल्हा योजना के बारे में सारी जानकारी दी होगी। 

Surya Nutan

  • इसके साथ ही Click here for pre-booking का विकल्प दिया होगा जिसपर आपको क्लिक करना है। 

Solar Chulha apply online

  • अब आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाईल नंबर और सोलर चूल्हे संबंधित कुछ जरूरी जानकारी दर्ज करनी है। 
  • साथ ही आवश्यक दस्तावेज़ों को भी अपलोड करें। 
  • यह सारी जानकारी दर्ज करने के बाद Submit पर क्लिक कर दें। 
  • इतने में ही सोलर चूल्हे के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। 

फ्री सोलर चूल्हा के प्रकार (Free Solar Chulha Types)

यहां पर आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन आयल ने सोलर चूल्हा योजना के तहत तीन तरह के चूल्हे पेश किए हैं जो आपकी अलग-अलग रसोई जरूरतों को पूरा करते हैं। आईए इन सोलर चूल्हों के तीनों प्रकारों के बारे में विस्तार से जानते हैं:

  • सिंगल बर्नर सोलर कुकटॉप – यह एक हाइब्रिड चूल्हा जो सौर ऊर्जा और बिजली दोनों पर ही चल जाता है। तकरीबन 2 घंटे इस चूल्हे को चार्ज करने के बाद आप 4-5 घंटे इसे आराम से चला सकते हैं। छोटे परिवार के लिए यह एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। 
  • डबल बर्नर सोलर कुकटॉप – इस वाले सोलर चूल्हे में दो बर्नर होते हैं और दोनों ही बर्नर 2 किलोवाट बिजली पैदा करते हैं। सिंगल बर्नर चूल्हे की तरह यह भी 2 घंटे की चार्जिंग के बाद 4-5 घंटे तक चल जाता है जो मध्यम आकर के परिवार के लिए बढ़िया है। 
  • डबल बर्नर हाइब्रिड कुकटॉप – यह चूल्हे में भी दो ही बर्नर होते हैं लेकिन इसका एक बर्नर बिजली और सौर ऊर्जा दोनों पर काम करता है जबकि दूसरा बर्नर केवल बिजली पर ही काम करता है। यह उन जगहों के लिए एक अच्छा विकल्प रहेगा जहां बिजली की सुविधा हमेशा उपलब्ध रहती है। 

Solar Chulha Yojana 2024 संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

सोलर चूल्हा योजना के लिए कहाँ से आवेदन कर सकते हैं?

सोलर चूल्हे के लिए आवेदन आप इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://iocl.com/pages/solarcooker पर से कर सकते हैं। 

इस योजना के तहत मुझे कौन से प्रकार के सोलर चूल्हे मिल सकते हैं?

इस योजना के मुताबिक सिंगल बर्नर सोलर कुकटॉप (हाइब्रिड), डबल बर्नर सोलर कुकटॉप और डबल बर्नर हाइब्रिड कुकटॉप यानि तीन तरह के सोलर चूल्हे उपलब्ध हैं। अपनी सुविधा के अनुसार आप इनमें से कोई भी चूल्हे को प्राप्त कर सकते हैं। 

क्या सोलर चूल्हा बिजली पर भी चल सकता है?

जी हाँ! सौर ऊर्जा के साथ आप इस चूल्हे को बिजली पर भी चला सकते हैं। 

सोलर चूल्हा कितने साल तक चल सकता है?

अगर आप इस चूल्हे की अच्छे से देख-रेख करते हैं तो 10 तक यह चूल्हा आराम से चल सकता है। 

Leave a Comment