UP Free Boring Yojana 2024: निःशुल्क बोरिंग योजना के लिए आवेदन कैसे करे?

आवश्य ही उत्तर प्रदेश में ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो खेती करके अपनी आय कमाते हैं और अपने परिवार का पलन-पोषण कर रहे हैं। लेकिन जब राज्य में सूखा आता है तो इन छोटे किसानों को बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। 

इन्हीं मुश्किलों को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने निःशुल्क बोरिंग योजना की शुरुआत की है जिससे फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त में पम्पसेट/नलकूप लगाने की सुविधा मिल पाती है। इस आर्टिकल में हम निःशुल्क बोरिंग योजना के बारे में अच्छे से समझेंगे। इसलिए अंत तक इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। 

Free Boring Yojana

निःशुल्क बोरिंग योजना क्या है?

निःशुल्क बोरिंग योजना को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 1985 शुरू किया गया था जिसके तहत राज्य के सीमांत और छोटे किसानों को बोरिंग करवाने के लिए अधिकतम 10,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। यानि किसान, सरकार द्वारा दिए गए पेसो से निशुल्क बोरिंग लगाकर सिंचाई की सुविधा का लाभ उठा सकते है।

इससे फसलों की सिंचाई के लिए किसानों को सस्ता और स्थायी पानी का साधन मिल जाता है और काम खर्च के साथ किसानों की आमदनी भी बढ़ती है। इन सब बातों को जानते हुए कह सकते हैं कि कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने में निःशुल्क बोरिंग योजना एक अहम भूमिका निभा रही है। 

निःशुल्क बोरिंग योजना का उद्देश्य 

हम सभी जानते हैं कि हमारे देश के कई क्षेत्रों में सूखे की स्थिति आम है है जिसमें उत्तर प्रदेश भी शामिल है। इस स्थिति में फसलों की सिंचाई के लिए पानी का भरोसेमंद और स्थायी स्रोत होना बहुत ही जरूरी है जिसे सुनिश्चित करती है निःशुल्क बोरिंग योजना।

यानिकि यह योजना राज्य के किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए जल का एक भरोसेमंद और स्थायी स्रोत उपलब्ध करवाने के साथ काम कर रही है। उत्तर प्रदेश के हज़ारों छोटे किसान इस योजना का लाभ उठा चुके हैं जिनमें आप भी शामिल हो सकते हैं। 

यूपी निःशुल्क बोरिंग योजना के लाभ एवं विशेषताएं 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही इस निःशुल्क बोरिंग योजना के किसानों को लाभ ही लाभ मिलने वाले हैं। क्योंकि ये एक बोरिंग किसानों की बहुत सारी परेशानियों को दूर कर देता है। आईए इस योजना से जुड़े कुछ प्रमुख फायदों पर नज़र डालते हैं:

  • छोटे किसानों को बोरिंग के लिए 10,000 रुपये तक की वित्तीय राशि प्रदान की जाती है। 
  • इस राशि के साथ किसान 150 फीट गहराई तक की बोरिंग करवा सकते हैं। 
  • नहरों या ट्यूबवेल से पानी की तुलना में बोरिंग से सिंचाई करने में आपको कम खर्च आएगा। 
  • इससे किसानों की आय में भी बढ़ोतरी होगी। 
  • बोरिंग करवाने और रखरखाव तो क्षेत्र में रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे। 

Free Boring Yojana के लिए पात्रता 

यूपी सरकार फ्री बोरिंग योजना को सभी पात्र किसानों तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है और इसलिए यह योजना के कुछ पात्रता मानदंड निर्धारित किये गए हैं जिन्हें पूरा करना जरूरी है। अगर आवेदन करने वाले किसान ने किसी और सिंचाई योजना के अंतर्गत सिंचाई का लाभ लिया है तो ऐसे किसान उत्तरप्रदेश बोरिंग योजना का लाभ लेने के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे। 

तो चलिए जानते हैं कि इस योजना के लिए आपको कौन कौनसे पात्रता मानदंड फॉलो करने कि जरूरत होगी:

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • किसान की आयु 18 वर्ष से अधिक की होनी चाहिए। 
  • न्यूनतम जोत सीमा 0.2 हेक्टेयर निर्धारित की गई है।
  • अगर 0.2 हेक्टेयर से कम जोत सीमा है तो समूह बनाकर भी योजना का लाभ उठा सकते हैं। 
  • परिवार का कोई सदस्य सरकारी पद पर नहीं होना चाहिए। 
  • पिछड़ी जाति के किसानों को इस योजना के लिए प्राथमिकता दी जाती है। 

निःशुल्क बोरिंग योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़ 

अपनी पात्रता को साबित करने के लिए आपको निःशुल्क बोरिंग योजना अप्लाई करते समय कुछ दस्तावेज़ जमा करने की जरूरत होगी। बिना इन दस्तावेज़ों के आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकेंगे। इसलिए आपको पहले ही इन जरूरी दस्तावेज़ों के बारे में जान लेना चाहिए जिनकी पूरी जानकारी ये रही:

Documents List

  • आवेदन पत्र 
  • आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • जमीन के स्वामित्व या पट्टे के कागजात
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र 
  • जरूरत पड़ने पर अन्य कागज़ात की मांग भी की जा सकती है। 

Free Boring Yojana 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

खंड विकास अधिकारी तहसील या लघु सिंचाई विभाग कार्यालय से आवेदन फॉर्म भरकर Free Boring Yojana के लिए ऑफलाइन आवेदन करना होता है। अब भले ही फ्री बोरिंग योजना के लिए आवेदन करना एक बहुत ही सरल प्रक्रिया है, लेकिन काफी सारे किसान इसके आवेदन के सही तरीके के बारे में जानकारी न होने की वजह से इस योजना से वंचित रह जाते हैं। ऐसे ही लोगों की सहायता के लिए अब हम Free Boring Yojana आवेदन के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं:

  1. आवेदन के लिए सबसे पहले नज़दीकी खंड विकास अधिकारी तहसील या लघु सिंचाई विभाग कार्यालय में जाएं। 
  2. वहां के अधिकारीयों से फ्री बोरिंग योजना का फॉर्म प्राप्त कीजिये। 
  3. इस फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी को बिना गलती किये दर्ज करें। 
  4. आपको फॉर्म के साथ जरूरी दस्तावेज़ भी अटैच कर देने हैं। 
  5. इस भरे हुए आवेदन पत्र को कार्यालय में जमा करवा दें। 
  6. यह आसान प्रक्रिया के साथ फ्री बोरिंग योजना के लिए आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। 
Free Boring आवेदन फॉर्म का नमूना
Free Boring आवेदन फॉर्म का नमूना

Free Boring Yojana Form Download करने का तरीका

जैसा कि हम जान ही चुके हैं कि इस योजना के आवेदन के लिए हमें एक आवेदन पत्र यानि फॉर्म को जमा करवाने की जरूरत होती है। लेकिन काफी सारे किसान इस दुविधा में हैं कि यह फॉर्म आख़िरकार मिलेगा कहाँ पर से। लेकिन चिंता कि अब कोई बात ही नहीं। 

क्योंकि आप इस लिंक का उपयोग करके Free Boring Yojana Form Download कर सकते हैं जिसे आपको प्रिंट करवाना होगा। इसके अलावा अपने नज़दीकी खंड विकास अधिकारी तहसील या लघु सिंचाई विभाग कार्यालय से भी इस फॉर्म को प्राप्त किया जा सकता है। 

निःशुल्क बोरिंग योजना की सहायता राशि   

निश्चित रूप से सभी किसान निःशुल्क बोरिंग योजना का लाभ उठा सकते हैं। लेकिन इस योजना कि सहायता राशि को श्रेणियों के अनुसार विभाजित किया गया है। चलिए नज़र डालते हैं कि कौनसी श्रेणी के कौनसे किसानों को  कितनी सहायता राशि मिलने वाली है:

किसानो को कितने रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी?

इस योजना के तहत किसानो को Rs 5000 से लेकर Rs 10000 तक की आर्थिक सहायता मिलेगी जो की आवेदन करने वाले किसान की कास्ट और केटेगरी को अनुरूप दी जाएगी।

किसान वर्ग सहायता राशि (रुपये में)
सामान्य श्रेणी के लघु कृषक 5,000
सीमांत कृषक 7,000
अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के लाभार्थी 10,000

 

निःशुल्क बोरिंग योजना का हेल्पलाइन 

आपको अगर निःशुल्क बोरिंग योजना संबंधित कोई जानकारी चाहिए या फिर किसी प्रकार की सहायता की आपको जरूरत है तो आप निम्न बताए गए हेल्पलाइन नंबर और अन्य तरीकों का उपयोग करके अधिकारीयों से संपर्क कर सकते हैं:

Helpline Numbers

  • पता – मुख्य अभियंता, लघु सिंचाई विभाग, तृतीय तल, उत्तर विंग, जवाहर भवन, लखनऊ 226001
  • मोबाईल नंबर – 2286627 / 2286601 / 2286670
  • फैक्स – 2286932
  • ईमेल आईडी – [email protected]

UP Free Boring Yojana 2024 संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

निःशुल्क बोरिंग योजना का लाभ उठाने के लिए जोत सीमा कितनी होनी चाहिए?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए न्यूनतम जोत सीमा 0.2 हेक्टेयर होनी चाहिए। 

क्या महिलाऐं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं?

हाँ, पात्र किसान महिलाऐं इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है। 

मेरी जमीन पट्टे पर है, तब भी मैं इस योजना का लाभ उठा सकता हूं?

अगर आपकी जमीन लीज पर है और आपके पास लीज का वैध अनुबंध है तो आवश्य ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 

यूपी फ्री बोरिंग योजना की आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है?

यूपी फ्री बोरिंग योजना संबंधित आधिकारिक वेबसाइट minorirrigationup.gov.in है। 

Leave a Comment