Manav Garima Yojana 2024 in Hindi: E Samaj Kalyan Online Apply

हम सभी जानते हैं कि रोज़गार भारत के हर नागरिक का हक़ है। लेकिन आज भी ऐसे बहुत सारे नागरिक हैं जो किसी न किसी कारणवश रोजगार नहीं प्राप्त कर पाते। ऐसे ही नागरिकों के लिए गुजरात सरकार मानव गरिमा योजना लेकर आई है जो आजकल सुर्ख़ियों में है। 

इस योजना के माध्यम से गुजरात सरकार अनुसूचित जाति (एससी) में आने वाले गरीब वर्ग के लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने वाली है। आज हम Manav Garima Yojana के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं। बशर्ते आपको यह आर्टिकल शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।

Manav Garima Yojana 

मानव गरिमा योजना का उद्देश्य: Objective

मानव गरिमा योजना का मुख्य उद्देश्य है अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) जैसे समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को सशक्त बनाना, आत्मनिर्भर बनाना  और उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने के अवसर प्रदान करना। 

दरअसल इस योजना की मदद से गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवारों और कारीगरों को कौशल विकास, वित्तीय सहायता और रोजगार अवसर प्रदान किये जाते हैं ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जा सके। यानिकि SC/ST समुदायों को सामाजिक रूप से भी सशक्त बनाने की उद्देश्य के साथ इस योजना को चलाया जा रहा है। 

मानव गरिमा योजना के लाभ: Benefits

गुजरात सरकार द्वारा चलाई जा रही मानव गरिमा योजना SC और ST केटेगरी के लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक साबित हो सकती है। क्योंकि इस योजना के हमें अनेकों ही लाभ मिलते हैं, जिनके बारे में हम बारी बारी से जानकारी प्राप्त करेंगे:

  • लाभार्थियों को अधिकतम ₹25,000/- तक की सहायता राशि दी जाती है। 
  • इस सहायता राशि का इस्तेमाल उपकरण खरीदने, व्यवसाय स्थापित करने और मशीनरी आदि खरीदने के लिए किया जा सकता है। 
  • योजना के अनुसार कौशल विकास प्रशिक्षण के प्रोग्रामों में भी भाग लेने का मौका मिलता है। 
  • लाभार्थियों को मार्केटिंग के बारे में अच्छे से जानकारी दी जाती है। 
  • अनुसूचित जाति उद्यमियों के लिए सरकार विशेष योजनाएं शुरू कर रही है जिनका Benefit उठाया जा सकता है। 

मानव गरिमा योजना के लिए पात्रता: Eligibility

अनुसूचित जाति के अलावा मानव गरिमा योजना के और भी कई सारे पात्रता मानदंड (Eligibility) हैं। ताकि योग्य लोगों को ही इस योजना का लाभ मिल पाए। चलो जानते हैं कि आखिरकार इस योजना का लाभ उठाने के लिए कौन पात्र होगा:

  • आवेदक गुजरात का स्थायी निवासी होना चाहिए। 
  • आयु आवेदक की 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की होनी चाहिए। 
  • इस योजना में गरीबी रेखा से नीचे (BPL) परिवारों को प्राथमिकता दी जाने वाली है। 
  • परिवार की वार्षिक आय 60,000/- से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
  • ग्रामीण क्षेत्रों के परिवारों के लिए वार्षिक आय सीमा 47,000/- है।
  • किसी अन्य योजना द्वारा आवेदक को आर्थिक सहायता नहीं मिल रही होनी चाहिए। 
  • परिवार को इस योजना का लाभ एक बार ही मिल सकता है। 
  • आवेदक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज़ उपलब्ध होने चाहिए। 

मानव गरिमा योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़: Documents list

जब आप मानव गरिमा योजना के लिए आवेदन करोगे तो प्रक्रिया के दौरान आपको कुछ दस्तावेज़ भी जमा करवाने होंगे। इसीलिए अब हम जानने वाले हैं कि यह योजना के लिए आवेदन करते समय आपको किन दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ेगी:

  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो 
  • बीपीएल सर्टिफिकेट 
  • निवास प्रमाण 
  • वोटर आईडी कार्ड 
  • आय प्रमाण 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • कॉलेज आईडी प्रूफ 
  • बैंक खाता विवरण 

Manav Garima Yojana Tool Kits List

मानव गरिमा योजना के माध्यम से लोगों को विभिन्न रोजगार अवसर दिए जाते हैं जिसे Tool Kits भी कहा जाता है। यह अवसर योग्यता और आयु के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। मानव गरिमा योजना टूल किट लिस्ट आप निम्न विस्तार से देख सकते हैं:

  • सीधी सिलाई का काम
  • जूता बनाने का काम
  • कढ़ाई का काम
  • मिट्टी के बर्तन बनाने का काम
  • लोहार का काम
  • बढ़ई का काम
  • धोबी का काम
  • झाड़ू बनाने का काम
  • दूध-दही बेचने का काम
  • मछली बेचने का काम
  • पापड़ बनाने का काम
  • अचार बनाने का काम
  • चाय-कॉफी और नाश्ता बेचने का काम
  • पंक्चर बनाने का सामान
  • आटा पीसने की चक्की
  • मसाला पीसने की चक्की
  • मोबाइल रिपेयरिंग का काम
  • हेयर कटिंग
  • राजमिस्त्री का काम
  • गाड़ी की मरम्मत का काम
  • ब्यूटी पार्लर
  • बिजली का सामान ठीक करने का काम
  • हथकरघा (नाव चलाने के काम की जगह)

Manav Garima Yojana 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

मानव गरिमा योजना के बारे में सबसे ख़ास बात ये है कि आप घर बैठे ही ई-समाज कल्याण पोर्टल की मदद से इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में अब हम आपको इस ऑनलाइन आवेदन के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं:

  1. सबसे पहले तो आपने किसी अच्छे से ब्राउज़र में ई-समाज कल्याण पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है। 
  2. The official website of esamajkalyan portal is Esamajkalyan.gujarat.gov.in.
  3. इसके होमपेज पर से आप अपनी यूज़र आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं। वरना आप New User पर क्लिक करके अपना नया अकाउंट भी बना सकते हैं। 
  4. अब अगर आपने पोर्टल पर लॉगिन कर लिया है तो इसमें Director of Scheduled Caste Welfare के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  5. अगला जो पेज ओपन होगा उसमे गुजरात सरकार द्वारा चलाई जा रही कई सारी योजनाओं के नाम होंगे। इनमें से Manav Garima Yojana को सेलेक्ट करें। 
  6. SJED yojana list
    manav garima
  7. इसके बाद आपको अपना नाम, जनम तिथि और पता जैसी कुछ आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी। 
  8. अपने जरूरी दस्तावेज़ों को भी साथ में अपलोड करें। 
  9. अच्छे से यह सारी जानकारी दर्ज करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक कर दीजिये। 
  10. इस तरह से मानव गरिमा योजना के लिए आपका ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा। 

Manav Garima Yojana 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

गुजरात सरकार का लक्ष्य है कि हर तरह के व्यक्ति के मानव गरिमा योजना का लाभ मिल सके। इसलिए ऑनलाइन आवेदन के अलावा हम इस योजना के लिए ऑफलाइन रूप से भी आवेदन कर सकते हैं। इस ऑफलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी यह रही:

  1. सबसे पहले ई-समाज कल्याण पोर्टल को अपने ब्राउज़र में ओपन करें। 
  2. यहां पर होमपेज में से Director of Scheduled Caste Welfare के सेक्शन में चले जाएं। 
  3. इस पेज पर तरह तरह की योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध होगी। 
  4. इनमें से 14वें नंबर पर Manav Garima Yojana का विकल्प होगा। इसकी राइट साइड Download पीडीऍफ़ का विकल्प होगा जिसपर आपने क्लिक कर देना है। 
  5. पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इसे प्रिंट करवा लें। 
  6. इस फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को सही तरीके से दर्ज करें। 
  7. इसके साथ ही सभी जरूरी दस्तावेज़ों को भी फॉर्म के साथ अटैच कर दें। 
  8. अब इस फॉर्म को आपने संबंधित अधिकारीयों के पास जमा करवा देना है। 
  9. अधिकारी आपके द्वारा दी जानकारी की जांच-पड़ताल करेंगे। 
  10. ऐसे में अगर आप इस योजना के लिए योग्य पाए जाते हैं तो आगे की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। 

Manav Garima Yojana Application Status Check कैसे करें? 

  1. इस प्रक्रिया में आपका सबसे पहला काम है ई-समाज कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट को अपने ब्राउज़र को ओपन करना। 
  2. इसके होमपेज को जब आप थोड़ा सा स्क्रॉल करेंगे तो आपको Your Application Status का विकल्प दिखाई देगा। इसपर क्लिक करें। 
  3. इस पेज पर अपने योजना एप्लीकेशन नंबर और जनम तिथि को दर्ज कर दें। 
  4. इसके बाद Check Status के बटन पर क्लिक कर दीजिये। 
  5. इतना करते ही आपका मानव गरिमा योजना का एप्लीकेशन स्टेटस आपके सामने उपलब्ध हो जाएगा। 

Manav Garima Yojana Form PDF Download कैसे करें?

अब काफी सारे लोग ऐसे हैं जो मानव गरिमा योजना के लिए आवेदन तो करना चाहते हैं लेकिन उन्हें इसका फॉर्म नहीं मिल पाता। ऐसे में निम्न दिए गए लिंक के साथ आप योजना से जुड़े किसी भी फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हो ताकि बिना किसी दिक्कत के आप इस योजना के लिए आवेदन कर पाएं:

Manav Garima Yojana Form PDF List Download Link
Download Manav Garima Yojana Form PDF for SC Click
Download Manav Garima Yojana Form PDF for OBC-SEBC Click
Download Manav Garima Yojana Document List Pdf Click
Download Manav Garima Yojana Agreement Click
Download Manav Garima Yojana Self-Declaration Click

मानव गरिमा योजना अधिकारीयों को Contact करने का तरीका  

अगर आपको मानव गरिमा योजना से जुडी कोई भी जानकारी चाहिए, या फिर इस योजना संबंधित आपको कोई समस्या आ रही है तो आप सरल तरीके के साथ योजना संबंधित अधिकारीयों को संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  1. सर्वप्रथम ई-समाज कल्याण की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कीजिये। 
  2. यहां पर होमपेज में आपको तरह तरह के विकल्प उपलब्ध मिलेंगे। 
  3. इनमें से Contact Us के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये। 
  4. अगले पेज पर योजना से जुड़े अधिकारीयों के बारे में जानकारी उपलब्ध हो जाएगी जिन्हें आप संपर्क कर सकते हैं। 

मानव गरिमा योजना संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

मानव गरिमा योजना का लाभ किसे मिलेगा?

गुजरात राज्य में रह रहे अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) समुदाय के लोगों को मानव गरिमा योजना का लाभ मिलेगा। 

मानव गरिमा योजना के लिए कहाँ से आवेदन कर सकते हैं?

ई-समाज कल्याण पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर से आप मानव गरिमा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

क्या Manav Garima Yojana के लिए अप्लाई करने का कोई शुल्क भी है?

वैसे तो आप मुफ्त में इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन ई-समाज पोर्टल पर आवेदन के लिए 20 या 30 रूपये का आवेदन शुल्क लिया जा सकता है। 

Manav Garima Yojana का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

अगर आपको मानव गरिमा योजना संबंधित कोई समस्या आ रही है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर 079-23213017 पर आसानी से संपर्क कर सकते हैं। 

मानव गरिमा योजना की Official Website कौनसी है?

मानव गरिमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://esamajkalyan.gujarat.gov.in है। 

Leave a Comment