Surat E-Challan Online Payment: सूरत ऑनलाइन चालान

अगर ट्रैफिक पुलिस आपको चालान देती है तो उसकी भरपाई ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से हो सकती है। E-Challan को E Memo भी कहा जाता है जो की ट्रैफिक के नियमो का पालन न करने पर दिया जाता है। इसका ऑनलाइन पेमेंट suratmunicipal.gov.in से हो सकता है।

सूरत में अगर आपका कभी चालान कटा है तो आपको याद होगा कि उसे भरने के लिए लंबी कतारों में खड़े होना पड़ता था जिससे हमारा काफी सारा समय भी व्यर्थ जाता था और मेहनत भी। लेकिन अब सूरत ट्रैफिक पुलिस ने चालान भरने की इस प्रक्रिया को बहुत ही आसान बना दिया है। 

दरअसल आप घर बैठे ही अपने चालान का भुगतान कर सकते हैं वो भी Surat E-Challan सिस्टम का उपयोग करते हुए। इस आर्टिकल में हम Traffic E Challan in Surat के बारे में अच्छे से समझने वाले हैं। इसलिए ये आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ें। 

Surat E Challan Payment

RTO Memo ऑनलाइन चेक करने का तरीका

अब चालान का भुगतान करने से पहले आपको ये देखना चाहिए कि आपका चालान कटा भी है या फिर नहीं। इसीलिए अब आपकी सहायता के लिए हम आपको RTO Memo Online Check करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं:

  1. सबसे पहले अपने डिवाइस के किसी अच्छे से ब्राउज़र में Surat Municipal Corporation की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लीजिये। 
  2. surat municipal website
  3. यहां पर आप Online Services के सेक्शन में देखेंगे तो आपको तरह तरह के विकल्प उपलब्ध मिलेंगे। 
  4. Echallan Payment option
  5. इनमें से E-Chalan के नीचे Check & Pay का ऑप्शन होगा, इसपर क्लिक करें। 
  6. इसके बाद एक नया पेज आपके सामने ओपन होगा जिसमें आपको Challan No. या फिर Vehicle No. दर्ज कर दें। 
  7. Vehicle Number E challan
  8. अब कैप्चा कोड को दर्ज करने के बाद आपको Search Details के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  9. बस इसी के साथ आपके वाहन के लिए जो भी चालान कटा होगा, उसकी जानकारी आपके सामने उपलब्ध हो जाएगी। 

सूरत ऑनलाइन चालान पेमेंट के लाभ 

वैसे तो आज के डिजिटल ज़माने में हम सभी को मालूम है कि ऑनलाइन ई-चालान अपने आप में ही एक बहुत बड़ा लाभ है। लेकिन इसके और भी कई सारे लाभ मिलते हैं जिनके बारे में आपको जरूर ही जानना चाहिए:

  • अपने घर बैठे ही बड़ी ही सरल ऑनलाइन प्रक्रिया के साथ चालान भुगतान कर सकते हैं। 
  • आपके चालान के बारे में जुर्माना राशि और देय तिथि जैसी हर तरह की जानकारी आप देख पाएंगे। 
  • सुरक्षित गेटवे के साथ आप ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। 
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI में से अपनी सुविधा अनुसार कोई भी भुगतान विकल्प चुन सकते हैं। 
  • पेपरलैस प्रक्रिया होने की वजह से ये पर्यावरण के लिए भी काफी फायदेमंद है।

सूरत ई-चालान कैसे भरें?

अगर अच्छे से समझा जाए तो सूरत ई-चालान को भरने के कई सारे तरीके हैं। लेकिन Surat Municipal Corporation की आधिकारिक वेबसाइट से चालान भरना सबसे आसान और तेज़ तरीका है। तो चलिए इस तरीके के बारे में जानते हैं:

  1. आपने सबसे पहले तो Surat Municipal Corporation की आधिकारिक वेबसाइट अपने ब्राउज़र में ओपन कर लेना है। 
  2. इसके होमपेज पर Online Services के बटन पर क्लिक कीजिये। 
  3. इस सेक्शन में आपके सामने कई सारे विकल्प होंगे। इनमें से E-Challan Payment पर क्लिक करें।
  4. अगले पेज पर आपको अपने वाहन नंबर या फिर चालान नंबर में से किसी एक की जानकारी दर्ज करनी है। 
  5. इसके साथ ही साथ आपको कैप्चा कोड को भी दर्ज करना होगा। 
  6. यह सारी जानकारी अच्छे से दर्ज कर देने के बाद Search Details पर क्लिक कर दें। 
  7. अब आपके वाहन के ऊपर जितने भी चालान हैं, उन सब की जानकारी इस पेज पर उपलब्ध हो जाएगी। 
  8. चालान भरने के लिए Pay के बटन पर क्लिक करें। 
  9. इसके बाद भुगतान विकल्प को सेलेक्ट करके भुगतान को पूरा कीजिये। 
  10. भुगतान पूरा होते ही आपका सूरत ई-चालान सफलतापूर्वक तरीके से भर दिया जाएगा। 

 

Challan Payment from www.suratcitypolice.org

सूरत शहर के ट्रैफिक फाॅर्स ने चलन पेमेंट के लिए एक वेबसाइट जारी की हुई है जिसका वेब एड्रेस है www.suratcitypolice.org. यहाँ पर आप अपनी कार या बाइक का चलन देख सकते है और उसकी भरपाई भी कर सकते है।
सूरत पुलिस की ट्रैफिक नियंत्रण शाखा की एक पहल, यह वेबसाइट का नाम ही Surat Traffic Force eChallan Portal रखा गया है। यहाँ पर सूरत के नागरिक सभी issued/pending चालान एक साथ देख कर भुगतान कर सकते है। चालान के संबंध में किसी भी शिकायत/विवाद के लिए, ई-चालान विभाग – सीपी कार्यालय, सूरत में नामित अधिकारी से संपर्क करें।

www.suratcitypolice.org पे गाड़ी का चालान भरने का तरीका 

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट www.suratcitypolice.org को अपने फ़ोन या कंप्यूटर के ब्राउज़र में खोलना होगा।
  • यहाँ पर आपको कुछ इस तरह का वेबपेज नजर आएगा।
  • surat traffic force echallan portal
  • जहा पर enter vehicle registration number लिखा है, वहा आपको अपना गाड़ी नंबर दाखिल करना है।
  • Get Challan पर क्लिक करे।
  • ऐसा करते ही आपकी गाड़ी के सभी पेंडिंग और हाल ही में इशू हुए चलन की जानकारी मिल जाएगी।
  • यहाँ पर Pay Challan ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
  • आप UPI, Credit Card, Debit Card या नेटबैंकिंग के द्वारा चलान का भुगतान कर सकते है।

 

Surat Municipal Corporation की आधिकारिक वेबसाइट 

जालसाजों द्वारा आजकल बहुत सारी फर्जी Surat Municipal Corporation आने लगी हैं जिससे लोगों का काफी सारा नुकसान हो रहा है। ऐसे में आपको बता दें कि Surat Municipal Corporation की आधिकारिक वेबसाइट https://www.suratmunicipal.gov.in/ है जिसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन सेवाओं और भुगतान के लिए कर सकते हैं। सलाह दी जाती है कि किसी वेबसाइट को खोलने से पहले आपको उसका URL ध्यान से देख लेना चाहिए और किसी भी तरह की अनजान वेबसाइट को ओपन करने से आपको बचना चाहिए। 

Gujarat eChallan Official website

पुरे गुजरात में किसी भी वाहन के चालान की भरपाई के लिए परिवहन विभाग द्वारा एक वेबसाइट बनाई गई है जिसका नाम है echallanpayment.gujarat.gov.in. इस वेबसाइट पर आप केवल सूरत ही नहीं लेकिन गुजरात के किसी भी डिस्ट्रिक्ट या तालुका के वाहन का challan देख सकते है और उसका भुगतान कर सकते है।इस पोर्टल के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए गुजरात ट्रैफिक इ चलन ऑनलाइन पेमेंट देखे।

Surat E-Challan संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

अगर मैं अपना वाहन नंबर भूल गया हूं, तो क्या मैं अपना ई-चालान ढूंढ सकता हूं?

आप अगर अपना वाहन नंबर भूल गए हैं तो अपने चालान नंबर का इस्तेमाल करके आप ई-चालान ढूंढ सकते हैं। 

क्या सूरत ई-चालान भरने के लिए कोई शुल्क भी देना पड़ता है?

ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस प्लेटफार्म द्वारा ई-चालान भर रहे हैं। इसलिए चालान भरते समय ही आपको अच्छे से भुगतान राशि देख लेनी चाहिए। 

क्या सूरत ई-चालान का भुगतान न करने पर कोई जुर्माना है?

जी हाँ! यदि आप सूरत ई-चालान का भुगतान नहीं करते हैं तो आपके ऊपर अतिरिक्त जुर्माना लगाया जाएगा। इसलिए आपको सही समय पर चालान भुगतान करना चाहिए। 

मोबाइल ऐप के माध्यम से सूरत ई-चालान का भुगतान किया जा सकता है?

अपने मोबाईल में आप Surat Municipal Corporation की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करके ऑनलाइन ई-चालान भर सकते हैं। 

Leave a Comment