[हिन्दी] AnyRoR Gujarat Portal: Land Records & 7-12 Details कैसे देखें?

पहले के समय समय में गुजरात के नागरिकों को अपनी जमीन का रिकॉर्ड चेक करने के लिए तालुका कचेरी और सरकारी दफ्तर पर भटकना पड़ता था। लेकिन हाल ही में गुजरात सरकार ने AnyRoR नाम की ऑनलाइन सेवा शुरू की है जिसकी मदद से हम आसानी से के जमीन रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं। 

किसानो को कोई भी योजना का लाभ लेने के लिए, बैंक से लोन लेने के लिए या फिर अन्य खेती सम्बंधित योजनाओ के आवेदन के लिए जमीन की मलिकी के दस्तावेज जमा करवाने पड़ते है। इस मलिकी के दस्तावेज को सात बारह नक़ल या फिर ७-१२ नक़ल / ७-१२ उतारा कहा जाता है। इस ७-१२ की नक़ल को हासिल करने के लिए खेडूतो को तालुका पंथक की कचेरी के धक्के लगते थे जो की अब नहीं लगेंगे। गुजरात सरकार के Any RoR पोर्टल के माध्यम से अब भूमि की ७-१२ की नक़ल डाउनलोड की जा सकती है। इस नक़ल में बारकोड लगा हुआ होता है जिससे बैंक या योजना के लिए आवेदन करते वक्त, नक़ल ओरिजिनल है या डुप्लीकेट उसकी खात्री की जा सकती है। तो चलिए जानते है की anyror.gujarat.gov.in से ७-१२ उतारा कैसे डाउनलोड करे।

यानि इससे जमीन का रिकॉर्ड भी चेक हो जाएगा और आपको कहीं पर बाहर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आज हम AnyRoR के बारे में सारी जानकारी प्राप्त करेंगे। इसलिए आपसे रिक्वेस्ट है कि इस आर्टिकल को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

AnyRoR Gujarat Land Records

AnyRoR Gujarat क्या है?

AnyRoR का पूरा नाम Any Record Online Request है जो गुजरात सरकार द्वारा चलाई गई है। इस सेवा की मदद से गुजरात के लोग आसानी से अपने जमीनी रिकॉर्ड को ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इससे न केवल लोगों के समय की बचत होती है बल्कि यह प्रक्रिया भी पारदर्शिता से पूरी होती है। इस पोर्टल के माध्यम से अब किसानो को घर बैठे सातबार की नक़ल मिल सकती है। इस सातबार की कॉपी पर एक बारकोड लगा होगा, यह बारकोड दस्तावेज़ की प्रामाणिकता साबित करता है।

इंटरनेट कनेक्शन के साथ आपको AnyRoR के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होता है और कुछ जरूरी जानकारी दर्ज करके आप अपनी जमीन के रिकॉर्ड को चेक कर पाएंगे। इस तरह से यह ऑनलाइन सेवा गुजरात के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है। 

AnyRoR पोर्टल के लाभ 

गुजरात नागरिकों को AnyRoR पोर्टल के बहुत सारे लाभ मिलने वाले हैं। इनमें से अब हम कुछ प्रमुख लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जोकि आपको जरूर ही जानने चाहिए:

  • घर बैठे ही अपनी जमीन के रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं। 
  • यह प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है। यानि इसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना होता। 
  • 24*7 में कभी भी और कहीं भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। 
  • जमीन रिकॉर्ड चेक करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान और सिंपल है। 
  • पोर्टल के उपयोग से कागज़ का उपयोग भी कम होगा जिससे पर्यावरण को लाभ मिलता है। 

AnyRoR Gujarat Rural Land Record कैसे चेक करें?

AnyRoR पोर्टल का इस्तेमाल करके गुजरात के नागरिक बेहद सरल प्रक्रिया के साथ अपनी जमीन का रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं। ऐसे में अब हम जानेंगे कि किस तरह से गुजरात के ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपनी जमीन का रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं:

  1. आपको सबसे पहले AnyRoR की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना है। 
  2. इस वेबसाइट में View Land Record – Rural के विकल्प पर क्लिक कीजिये। 
  3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। 
  4. इस पेज पर आपको जिला, गांव और तालुका आदि की जानकारी दर्ज करें। 
  5. View Land Record Rural
  6. कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद Get Record Details पर क्लिक कर दें। 
  7. क्लिक करते ही जमीन का रिकॉर्ड आपके सामने उपलब्ध हो जाएगा। 

AnyRoR जमीन सर्वे नंबर कैसे देखें?

किसी विशेष जमीन की पहचान के लिए उसे अलग-अलग नंबर दिये जाते हैं और सबसे बड़ी बात है कि AnyRoR की मदद से आप जमीन सर्वे नंबर भी चेक चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्न बताई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा:

  1. अपने ब्राउज़र में सबसे पहले AnyRoR की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लीजिये।
  2. यहां पर View Land Record – Rural पर क्लिक करें। 
  3. आप Old Scanned VF-7/12 details और VF-8A details आदि में से विकल्प चुन सकते हैं। 
  4. ज़िला, तालुका, और गाँव का भी चयन कीजिये। 
  5. Survey Number Details From AnyRoR
  6. कैप्चा कोड दर्ज करके आपको Get Record Details पर क्लिक कर देना है। 
  7. एक डॉक्यूमेंट आपके सामने उपलब्ध हो जाएगा जिसमें जमीन सर्वे नंबर भी उपलब्ध होगा। 

7/12 Utara Nakal जमीन सर्वे नंबर और Land Map कैसे देखें?

AnyRoR असल में कुछ इस तरह का पोर्टल है कि आप इसपर 7/12 जमीन सर्वे नंबर के साथ साथ Land Map की जानकारी भी देख सकते हैं। इस सातबार की नक़ल पर जमीन का नक्शा, जमीन का क्षेत्रफल और मालिकों के नाम मौजूद होंगे। चलो जानते हैं कि किस तरह से आप लैंड मैप की जानकारी देख सकते हैं:

  1. यह प्रक्रिया में आपका सबसे पहला काम है AnyRoR की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना। 
  2. होमपेज पर आपको तरह तरह के विकल्प दिखाई देंगे, इनमें से Village Maps पर क्लिक कर दें। 
  3. इस सेक्शन में आपके सामने गुजरात के विभिन्न जिलों के बारे में जानकारी होगी। 
  4. जो जिले का नक्शा आप चेक करना चाहते हैं, उसपर क्लिक कर दीजिये। 
  5. यहां पर Land Map आपके सामने उपलब्ध हो जाएगा जोकि आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। 
  6. Land Map By AnyRoR Gujarat

Important: https://anyror.gujarat.gov.in वेब-साइट के अलावा, भूमि रिकॉर्ड देखने के लिए राजस्व विभाग, गुजरात राज्य की कोई अन्य वेबसाइट या मोबाइल ऐप नहीं है। इसका विशेष ध्यान रखें.

जमीन मापनी कैसे करें?

गुजरात सरकार ने लोगों की सहायता के लिए जमीन मापनी के लिए भी पोर्टल बनाया है। अगर आप भी गुजरात जमीन मापनी करना चाहते हैं, तो उसके लिए निम्न बताए चरणों का पालन करना होगा:

  1. सबसे पहले तो iora.gujarat.gov.in को अपने ब्राउज़र में ओपन करें। 
  2. यहां पर होमपेज में जमीन मापनी के विकल्प पर क्लिक करें। 
  3. अब कुछ जरूरी जानकारी को दर्ज करें। 
  4. सही तरीके से सारी जानकारी को दर्ज करने पर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें। 
  5. जमीन मापनी की सारी जानकारी आपके सामने उपलब्ध हो जाएगी। 

AnyRoR पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं 

गुजरात सरकार द्वारा बनाए इस पोर्टल पर राज्य निवासियों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध हैं। इनमें से कुछ प्रमुख सुविधाओं के बारे में आप निम्न जान सकते हैं जिनका लाभ घर बैठे ही उठाया जा सकता है:

  • E-Chavdi (इ-चावड़ी)
  • KNOW CLOSED SURVEY NO DETAIL (बिनखेती हुकुम से बंद सर्वे नंबर का विवरण जानने के लिए)
  • OLD SCANNED VF-7/12 DETAILS (पुराणी स्कैन की गई VF – ७/१२ की माहिती)
  • OLD SCANNED VF-6 ENTRY DETAILS
  • VF-7 SURVEY NO DETAILS
  • VF-8A KHATA DETAILS
  • 135-D NOTICE FOR MUTATION (हक्क पत्रक में बदलाव के लिए 135-डी नोटिस)
  • ENTRY LIST BY MONTH-YEAR
  • INTEGRATED SURVEY NO DETAILS (सर्वे नंबर सम्बंधित सम्पूर्ण माहिती)
  • REVENUE CASE DETAILS (जमीन रिकॉर्ड सम्बंधित केस की माहिती)
  • KNOW KHATA BY OWNER NAME (खातेदार के नाम पर से खता जानने के लिए)
  • KNOW SURVEY NO DETAIL BY UPIN (UPIN के माध्यम से सर्वे नंबर की माहिती जानने के लिए।)
  • KNOW OWNER DETAILS IN OTHER LANGUAGE (खातेदार की माहिती अन्य भाषा में जानने के लिए)

     

AnyRoR Gujarat संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

AnyRoR Gujarat की आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है?

AnyRoR Gujarat की आधिकारिक वेबसाइट https://anyror.gujarat.gov.in/ है। 

क्या AnyRoR पर जमीन रिकॉर्ड चेक करने का कोई शुल्क भी है?

नहीं, आप बिना किसी शुल्क के इस वेबसाइट पर जमीन का रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं। 

क्या AnyRoR पोर्टल से प्राप्त जमीन रिकॉर्ड कानूनी दस्तावेज के रूप में मान्य है?

AnyRoR पोर्टल से प्राप्त जमीन रिकॉर्ड कानूनी रूप से मान्य नहीं होते। कानूनी दस्तावेज़ों के लिए आपको स्थानीय तहसील कार्यालय से संपर्क करना चाहिए। 

How can I get land records by name in Gujarat?

To get the name records by name, you have to open anyror.gujarat.gov.in and select the option named “KNOW KHATA BY OWNER NAME”.

What is the meaning of ROR in Land Records?

AnyRoR में RoR का मतलब है “Record Online Request”.

निष्कर्ष

किसी भी योजना या लाभ के लिए बारकोड वाले लैंड रिकार्ड्स मान्य है जो की आप AnyRoR Gujarat वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। ये जानकारी सभी किसानो के लिए बेहद उपयोगी है। इसे सभी किसान भाईओ के साथ शेर कीजिए जिससे किसानो के कचेरी के धक्के बच सके और वो अपनी खेती पर ध्यान दे सके।

Leave a Comment