Pan Card Se loan Kaise le in Hindi: पैन कार्ड से लोन लेने का तरीका 2024

यह बिलकुल सच है कि न चाहते हुए भी कभी कभार हमारे सामने ऐसी स्थिति आ जाती है कि अचानक हमें पैसों की जरूरत आन पड़ती है। फिर वो चाहे किराए का भुगतान करना हो या कोई इमरजेंसी हमारे सामने हो। लेकिन ऐसे वक़्त में भी हमें बैंक से लोन लेने के लिए लंबी लंबी प्रक्रियाओं को फॉलो करने की जरूरत पड़ती है। 

पर अब घबराने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है। क्योंकि अब इंटरनेट पर mPocket नामक ऐसा ऐप आ चूका है जो आपको केवल पैन कार्ड और आधार से ₹45,000 तक का लोन दे सकता है वो भी मिनट भर में। ऐसे में आज हम जानेंगे कि mPokket App का इस्तेमाल करके पैन कार्ड से लोन कैसे लें। इसलिए अंत तक इस आर्टिकल को पढ़िए।

Pan Card Loan

mPokket App क्या है?

दरअसल mPokket एक पॉपुलर लोन देने वाला ऐप है जिसकी मदद से आप ₹500 से लेकर ₹45,000 तक का लोन बहुत ही आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यानि ये ऐप उन लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद है जिन्हें तुरंत और आसानी से छोटे अमाउंट के लोन की जरूरत होती है। 

इसकी सबसे ख़ास बात यह है कि mPokket 24/7 उपलब्ध रहता है जिसका मतलब है कि आप इस एप्लीकेशन के द्वारा किसी भी समय, कहीं से भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे ही कुछ खास फीचर्स की वजह से mPokket भारत में बहुत ही पॉपुलर बनता जा रहा है जिसे आप भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

mPokket Pan Card Loan के लाभ एवं विशेषताएं 

भारत में mPokket के पॉपुलर होने की वजह है कि कई तरह के फायदों और खासियतों से भरपूर है। निम्नलिखित विस्तार से इन फायदों के बारे में जानकारी दी गई है:

  • इस एप्लीकेशन के द्वारा तुरंत ही ₹500 से लेकर ₹45,000 तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं। 
  • Minimum Loan amount is 500 & Maximum Loan amount is Rs 45000.
  • यह छोटे लोन के लिए किसी तरह की गारंटी या कोलैट्रल (collateral) की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। 
  • ब्याज दरें (Interest Rate) भी लोन के लिए काफी कम रखी गई हैं। 
  • लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से पेपरलैस और ऑनलाइन है। 
  • पैन कार्ड के द्वारा मिलने वाले इस लोन के लिए आपको कोई साक्षी (Co-Signer) की भी ज़रुरत नहीं रहेगी।
  • अधिकतम 6 महीने की अवधि के भीतर अपने लोन का भुगतान कर सकते हैं। 
  • यदि आप समय पर अपने लोन का भुगतान करते हैं तो आपके Credit Score में भी बढ़ोतरी होती है। 
  • आपको अगर mPokket संबंधित किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो कभी भी इनकी कस्टमर सपोर्ट टीम को संपर्क कर सकते हैं। 
  • सुरक्षा के लिहाज़ से भी यह काफी भरोसेमंद ऐप है। 

mPokket से पैन कार्ड लोन लेने के लिए योग्यता 

अगर आपने एम पॉकेट से लोन लेने का मन बना लिया है तो इससे पहले आपको जान लेना चाहिए कि आप इस लोन के लिए पात्र हैं भी या नहीं। इसके लिए आपको mPokket की बुनियादी पात्रता मानदंड शर्तों को पूरा करना होगा जिनके बारे में जानकारी यह रही:

  • लोन आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए। 
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। 
  • आवेदक के पास पैन कार्ड और आधार कार्ड उपलब्ध होने चाहिए। 
  • सभी जरूरी केवाईसी दस्तावेज़ आवेदक के पास उपलब्ध होने चाहिए। 
  • यदि आवेदक स्टूडेंट है तो उसके पास स्टूडेंट आईडी कार्ड उपलब्ध होना चाहिए। 
  • आवेदक के पास एक नियमित आय स्रोत होना चाहिए।
  • नौकरी पेशा आवेदक की मासिक आय ₹9,000 से अधिक होनी चाहिए। 
  • अगर आवेदक का सिबिल स्कोर 650 या उससे अधिक तो काफी जल्दी लोन मिल सकता है। 

mPokket से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़ 

mPokket ऐप पर लोन अप्लाई करते समय हमें कुछ दस्तावेज़ जमा करने की भी जरूरत होती है ताकि पारदर्शिता के साथ यह लोन आवेदन प्रक्रिया सफल हो सके। तो आईये जानते हैं कि mPokket से लोन लेने के लिए हमें कौन कौनसे दस्तावेज़ों की जरूरत पड़ेगी:

  • आधार कार्ड (आपके मोबाईल नंबर के साथ लिंक हो)
  • पैन कार्ड 
  • सैलरी स्लिप (नौकरी पेशा लोगों के लिए)
  • पिछले 3 महीने का बैंक खाता विवरण 
  • स्टूडेंट आईडी कार्ड (यदि स्टूडेंट हो तो)
  • केवाईसी जानकारी 
  • अच्छा सिबिल स्कोर 

mPokket App Download कैसे करें?

अब mPokket से लोन लेने के लिए हमारा अगला जरूरी काम बचता है इसकी मोबाईल ऐप को डाउनलोड करना। क्योंकि इस एप्लीकेशन के द्वारा ही हम यह पैन कार्ड लोन के लिए आवेदन करेंगे। तो इसीलिए अब हम आपको mPokket App Download करने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं:

  1. सबसे पहले अपने मोबाईल में Google Play Store को ओपन कर लीजिये। 
  2. इसके सर्च बार में mPokket लिखकर एंटर के बटन को दबाएं। 
  3. अब सर्च रिजल्ट में आपको बहुत सारे पैन कार्ड से लोन लेने वाले ऐप दिखाई देंगे। 
  4. इनमें से mPokket के आइकॉन पर क्लिक कर दीजिये। 
  5. इसके बाद एक नया पेज आपके सामने ओपन होगा जिसमें आपको Install के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  6. इतना करते ही आपके डिवाइस में mPokket App Download होना स्टार्ट हो जाएगा। 
  7. डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद आप पैन कार्ड से लोन ले सकते हैं। 

mPokket से लोन लेने का तरीका | पैन कार्ड से लोन कैसे लें 2024

इतना सब कुछ जानने के बाद अब बारी है यह जानने की कि असल में mPokket ऐप से लोन कैसे लिया जाता है। तो अगर आप भी mPokket ऐप से पैन कार्ड वाला लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप निम्न बताए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

  1. यदि आपने एम पॉकेट को डाउनलोड कर लिया है तो इसे अपने मोबाईल में ओपन करें। 
  2. यहां पर होमपेज पर से आपको अपने मोबाईल नंबर और OTP के साथ रजिस्ट्रेशन पूरी करनी होगी। 
  3. Pan Card Loan Registration
  4. अगले पेज पर आपको अपना पद (जैसे स्टूडेंट, नौकरी पेशा, बिज़नेस आदि) सेलेक्ट कर लेना है और साथ ही साथ आपको अपनी Salary या Income के बारे में भी जानकारी देनी है। 
  5. आपको अब अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की जानकारी भरकर KYC Verification को पूरा करना होगा। 
  6. इसके बाद अपना नाम, पता, जनम तिथि और एजुकेशन क्वालिफिकेशन जैसी निजी जानकारी को दर्ज कीजिये।
  7. अपने Bank Account और IFSC Code की जानकारी दर्ज करें। 
  8. अब आपको अपनी Video KYC को पूरा करना होगा। 
  9. केवाईसी पूरी होने के बाद कंपनी द्वारा आपकी जानकारी की जाँच की जाएगी। 
  10. अगर आपकी केवाईसी पूरी हो जाती है तो इस पेज पर वह लोन अमाउंट को दर्ज करें जो आप प्राप्त करना चाहते हैं, और Request Loan के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  11. अगर आप लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं तो तुरंत ही आपके Bank Account में लोन अमाउंट जमा कर दिया जाएगा। 

mPokket Loan के लिए Fees & Charges 

पैन कार्ड से लोन लेने के लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि mPokket लोन के लिए कुछ Fees & Charges भी लेता है। इससे बाद में आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं कि mPokket Loan के लिए कौन कौनसी Fees & Charges तय की गई हैं:

  • प्रसंस्करण शुल्क (Loan Processing Fee): आम तौर पर ₹50 से ₹200 + 18% जीएसटी के बीच
  • अवधि (Tenure): 61 से 180 दिन
  • लोन अवधि विस्तार शुल्क (Loan Extension Charges): लोन राशि का 1%
  • पूर्व भुगतान शुल्क (Prepayment Charges): बकाया लोन राशि का 3%

mPokket का Customer Helpline Number 

आपको अगर mPokket से लोन लेते समय कोई भी समस्या आ रही है तो चिंता की कोई बात ही नहीं। क्योंकि आप कभी भी इनकी कस्टमर सपोर्ट टीम को संपर्क कर सकते हो जो हर तरह से आपकी सहायता करती है। इसके लिए mPokket ने कई तरह के हैंडल उपलब्ध करवाए हैं जिनके बारे में जानकारी निम्न बताई गई है:

  • आधिकारिक वेबसाइट – www.mpokket.in
  • एम पॉकेट कस्टमर केयर नंबर – 033-6645-2400
  • ईमेल आईडी [email protected]

mPokket संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

mPokket से लोन किन लोगों को मिलेगा?

वह हर भारतीय निवासी mPokket से लोन ले सकता है जिसके पास सभी लोन दस्तावेज़ उपलब्ध हैं और वह लोन के लिए पूरी तरह से योग्य है। 

क्या बिना पैन कार्ड के mPokket से लोन ले सकते हैं?

नहीं, आप बिना पैन कार्ड के mPokket से लोन नहीं ले पाएंगे। 

mPokket लोन की ब्याज दरें कितनी हैं?

mPokket लोन की ब्याज दरें आपके लोन अमाउंट और लोन की अवधि पर निर्भर करती हैं। हालांकि आमतौर पर यह ब्याज दरें 11.99% प्रति वर्ष तक की हो सकती हैं। 

अपना mPokket लोन कैसे चूका सकते हैं?

mPokket की मोबाईल एप्लीकेशन की मदद से आप पैन कार्ड लोन को चूका सकते हो। 

अगर पैन कार्ड से लोन लेते समय मुझे कोई समस्या आ रही है तो मैं क्या करूँ?

आपको पैन कार्ड से लोन लेते समय कोई भी समस्या आ रही है तो आप इनकी आधिकारिक कस्टमर सपोर्ट टीम से संपर्क कर सकते हैं जो आपकी हर तरह से सहायता करते हैं। 

पैन कार्ड से लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर / क्रेडिट हिस्टरी कितनी होनी चाहिए?

अगर आप mPokket App का उपयोग करके पैन कार्ड से लोन लेते है तो आपको बिना किसी क्रेडिट स्कोर या फिर क्रेडिट हिस्टरी के लोन मिल सकता है।

लोन चुकाने के लिए क्या करना होगा?

आप चाहे तो लम्प सम्प अमाउंट से लोन चूका सकते है या फिर आप लोन अमाउंट को EMI में बदल कर किश्तों में लोन चूका सकते है। लोन का भुगतान आप UPI या फिर Credit Card / Debit Card के द्वारा कर सकते है।

Leave a Comment