[Gujarat] विदेश अभ्यास लोन योजना: Online Apply, Documents, Eligibility

कहते हैं कि अगर व्यक्ति को बेहतरीन उच्च शिक्षा प्राप्त करनी है तो उसे विदेश से पढ़ाई करनी चाहिए। अब काफी सारे लोग विदेश में अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त तो करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक दिक्कतों की वजह से वह बाहर जा नहीं पाते, जोकि एक बड़ी समस्या बन जाती है। Foreign Education can also be expensive for most of the indian middle-class families. 

गुजरात सरकार इस समस्या के निवारण के रूप में एक योजना लेकर आई है जिसका नाम है विदेश अभ्यास लोन योजना। इसकी मदद से छात्र 15 लाख रूपये तक का लोन लेकर विदेश में अपनी शिक्षा को पूरा कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम इस लोन को अच्छे से समझने वाले हैं। 

Videsh Abhyas Loan Yojana

विदेश अभ्यास लोन योजना क्या है? 

विदेश अभ्यास लोन योजना दरअसल ऐसी योजना है जिसके तहत छात्रों को 15 लाख रूपये तक का लोन बहुत ही कम ब्याज दरों पर दिया जाता है। गुजरात सरकार द्वारा इस योजना को चलाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के होनहार, गैर-आरक्षित वर्ग के छात्रों को विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आर्थिक सहायता करना है।

इस लोन को छात्र मासिक किश्तों में चुका सकते हैं और विदेश में रहते हुए अपनी शिक्षा पूरी कर सकते हैं। इससे छात्रों को वैश्विक शिक्षा जगत का हिस्सा बनने का मौका मिलता है और साथ ही साथ रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त करने में भी मदद मिलेगी। 

यह लोन, मॉर्गेज लोन की केटेगरी में आती है जिसे आप Education Loan भी कह सकते है। Mortgage Loan लेते वक्त हमें अपनी कुछ कीमती चीज़ लोन प्रोवाइडर के पास गिरवी रखनी पड़ती है। इस योजना में हमें अपनी भूमि या फिर घर को गिरवी रख कर लोन के पैसे मिलते है।

यह योजना Department of SJE (Social Justice & Empowerment) द्वारा लागु की गई है जो की गुजरात सरकार का एक विभाग है। इस योजना की इनफार्मेशन आप sje.gujarat.gov.in पर भी देख सकते है। हलाकि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया E-Samaj Kalyan Portal पर से करना होगा। आवेदन करने से पहले लोन की शर्ते और लायकात को ध्यान पूर्वक पढ़े, जिसकी जानकारी निचे लिखी हुई है।“““

विदेश अभ्यास लोन योजना के लाभ 

असल में विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के लिए आपको केवल मेहनत ही नहीं बल्कि पैसों की भी जरूरत होगी। और गुजरात सरकार कि यह योजना आपकी इस जरूरत को पूरा करती है। चलो जानते हैं कि विदेश अभ्यास लोन योजना के कौन कौनसे Benefits मिलते हैं:

  • गैर-आरक्षित वर्ग के छात्र विदेश में अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए 15 लाख रुपये तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। 
  • योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। 
  • लोन की ब्याज दरें बहुत ही कम रखी गई हैं। 
  • मासिक किश्तों के रूप में लोन को चुकाया जा सकता है। 
  • इस योजना से छात्रों के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि होती है। 
  • राष्ट्रीय विकास में भी इज़ाफ़ा होता है। 

Videsh Abhyas Loan Yojana के लिए पात्रता 

विदेश अभ्यास लोन योजना का लाभ केवल वहीं छात्र उठा पाएंगे जो इसके लिए पात्र हैं। ऐसे में गुजरात सरकार ने इस योजना के लिए कुछ पात्रता मानदंड तैयार किये हैं जिनके बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार से है:

  • आवेदक कम से कम 15 वर्षों से गुजरात का स्थायी निवासी होना चाहिए। 
  • केवल गैर-आरक्षित जाति के लोग ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 
  • कक्षा 12वीं में छात्र के 60% या इससे अधिक अंक होने चाहिए। 
  • अगर मास्टर्स कोर्स के लिए लोन लेना चाहते हैं तो छात्र के पास ग्रेजुएशन की डिग्री भी होनी चाहिए। 
  • छात्र के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। 
  • विदेश अभ्यास के लिए जाने से पहले के 6 महीने तक अथवा उसके बाद के 6 महीने तक इस लोन के लिए online apply कर सकते है।

ऋण स्वीकृत होने के बाद छात्र के वाली की संपत्ति को सरकार द्वारा गिरवी रखना और पंजीकृत करना होता है। गिरवी रखने के लिए गिरो खत करना हॉगा। यदि वाली(माता-पिता) की संपत्ति गिरवी नहीं रखी जा सकती तो उसके बदले कोई और जमीनदार की संपत्ति गिरवी रखनी होगी।

विदेश अभ्यास लोन के लिए जरूरी दस्तावेज़ 

विदेश अभ्यास लोन योजना के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज़ होने चाहिए। ताकि बाद में आपको किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। इसीलिए अब हम जानने वाले हैं कि कौन कौनसे दस्तावेज़ आपको इस योजना के लिए चाहिए होंगे:

  • चालु मोबाईल नंबर 
  • आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • राशन कार्ड 
  • गैर-आरक्षित वर्ग का जाति प्रमाण पत्र
  • आयकर रिटर्न (यदि दाखिल करते हैं)
  • 10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कशीट/डिप्लोमा प्रमाण पत्र
  • परिवार की आय का प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण 
  • वीज़ा पासपोर्ट 
  • विदेशी कॉलेज/विश्वविद्यालय से प्रवेश पत्र – Offer Letter (Letter of acceptance)
  • Property Valuation Report.

Property Valuation Report क्या है? 

  • Property Valuation report एक प्रकार का एक प्रकार का प्रॉपर्टी की कीमत का प्रमाण है। इस रिपोर्ट से लोन प्रोवाइडर (गुजरात सरकार इस योजना के लिए) को प्रॉपर्टी की कीमत पता चलती है। प्रॉपर्टी या फिर जमीन की कीमत की जानकारी से पता चलता है की कितना लोन देना चाहिए।
  • यह प्रमाणीकरण आवेदक को मदद करता है, जिससे विभिन्न सरकारी योजनाओं, कार्यक्रमों, लाभों, ऋणों, Loans आदि के लिए पात्रता प्रमाणित होती है। इसे वैल्यूएशन सर्टिफिकेट (Valuation Certificate) भी कहा जाता है।
  • इस सर्टिफिकेट की मदद से जो वैल्यूएशन तय होती है, उसके ऊपर Loan to value ratio (LTV) के हिसाब से लोन दिया जाता है।

Videsh Abhyas Loan Yojana – Online apply आवेदन कैसे करें?

विदेश अभ्यास लोन योजना के लिए आवेदन करना कोई मुश्किल काम नहीं है। गुजरात सरकार के आधिकारिक ई-समाज कल्याण पोर्टल द्वारा आप आसानी से योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में अब हम Videsh Abhyas Loan Yojana के लिए आवेदन करने के तरीके के बारे में जानेंगे:

  1. सबसे पहले तो आपको ई-समाज कल्याण पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। 
  2. The official website of Esamajkalyan is esamajkalya.gujarat.gov.in.
  3. इसके होमपेज में निगम के सेक्शन में जाकर गुजरात अनारक्षित शिक्षा एवं आर्थिक विकास के विकल्प को सेलेक्ट कर लें। 
  4. यहां पर आपको एब्रॉड स्टडी लोन स्कीम पर क्लिक करना है। 
  5. अब अगर आप एक नए यूज़र हैं तो पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें और सिटीजन लॉगइन करने के बाद इस योजना पर क्लिक करें। 
  6. Esamaj kalyan Login
  7. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपनी निजी जानकारी को दर्ज करना है। 
  8. सभी जरूरी दस्तावेज़ों को अपलोड भी करें। 
  9. इस सारी जानकारी को आपने अगर सही सही भर दिया है तो सेव के बटन पर क्लिक करें। 
  10. अब आपको एक नया फॉर्म मिलेगा जिसका आपने प्रिंटआउट निकलवा लेना है। 
  11. इस प्रिंटआउट को नज़दीकी जिला कार्यालय में जमा करवाएं। 
  12. कार्यालय के अधिकारी अब आपके द्वारा दी जानकारी की जांच करेंगे। 
  13. अगर आप इस लोन के लिए योग्य पाए जाते हैं तो आपको यह लोन  राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी। 

विदेश अभ्यास लोन योजना की ब्याज दरें (Interest Rate)

विदेश अभ्यास लोन योजना की ब्याज दरों के बारे में अगर बात की जाए तो आपको बता दें कि इस लोन के लिए ब्याज दरें 4% रखी गई हैं। यानिकि अगर आपने 1 लाख रूपये का लोन लिया है तो आपको 4000 रूपये का ब्याज देना होगा। 

इस लोन के लिए सरकार ने सदा ब्याज रखा है। मतलब की जब तक लोन की अमाउंट भरपाई नहीं हो जाती तब तक आपको सालाना ४% सादा व्याज (Simple Interest) देना होगा। अगर आप किसी प्राइवेट बैंक या फाइनेंस कंपनी से लोन लेते है तो आपको चक्रवृद्धि ब्याज (Compounding Interest) देना पड़ता है।

यह ब्याज दरें लोन की राशि और अवधि पर भी निर्भर करती हैं। आपको यह भी जान लेना चाहिए कि समय समय पर इन ब्याज दरों में बदलाव हो सकता है। इसके लिए आपको संबंधित कार्यालय में संपर्क करना चाहिए। 

लोन की भरपाई कैसे करनी होगी?

विद्यार्थी का दूसरे देश में अभ्यास पूर्ण होने के बाद मासिक या त्रिमासिक किश्ते कर दी जाएगी। लोन की भरपाई महत्तम १० वर्ष में और ब्याज की भरपाई महत्तम २ वर्ष में कर देनी होगी। इतने काम ब्याज दर पर लोन मिलने पर लोन की भरपाई करना भी आसान होता है।

Videsh Abhyas Loan Yojana संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

विदेश अभ्यास लोन को प्राप्त करने के लिए पिछली कक्षा में कितने अंक होने चाहिए?

इस लोन को प्राप्त करने के लिए पिछली कक्षा में आपके अंक 60% या इससे अधिक होने चाहिए। 

कौनसा बैंक Videsh Abhyas Loan देता है?

बैंक ऑफ़ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया आदि जैसे बहुत सारे बैंक हैं जो Videsh Abhyas Loan देते हैं। 

विदेश अभ्यास लोन योजना के लिए आवेदन हम कहां से कर सकते हैं?

ई-समाज कलयाण पोर्टल पर से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

Videsh Abhyas Loan Yojana के तहत मुझे कितना लोन मिल सकता है?

इस योजना के तहत विदेश में अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए आप 15 लाख रूपये तक का लोन ले सकते हैं। 

Leave a Comment