[Traffic Police] E Challan कैसे भरे?: echallanpayment.gujarat.gov.in

हम सभी जानते हैं कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना आज के समय में बहुत ही जरूरी है। पर जाने अनजाने में कभी कभार तो गलती हो ही जाती है जिसकी वजह से हमारा चालान काट दिया जाता है। अब गुजरात के लोगों को पहले चालान भरने के लिए लंबी लंबी लाइनों में खड़े होना पड़ता था। 

गुजरात के ट्रैफिक पुलिस के CCTV कैमरा मॉनिटर करने वाली ब्रांच का नाम नेत्रम कमांड एंड कंट्रोल सेंटर है। कई बार ड्राइवर्स और वाहन चालक को ट्रैफिक के नियमो का भंग करने पर Netram Command and Control Center पर से चालान भेजा जाता है। अगर आपके पास भी CCTV फुटेज वाला चालान आया तो आप अब इस चालान की भरपाई इंटरनेट के माध्यम से कर सकते है।

आप गुजरात में घर बैठे ही अपना ऑनलाइन ई-चालान भर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम अच्छे से समझेंगे कि E Challan payment Kaise kare? इसलिए अंत तक इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। हमारी तरह आप के मन में भी ऐसे सवाल होते होंगे की E Challan Gujarat की वेबसाइट कोनसी है? या फिर EChallan कैसे देखे? ऐसे सभी प्रश्नो के उत्तर इस आर्टिकल में दिए गए है। 

EChallan Kaise Bhare?

ई चालान ऑनलाइन कैसे भरें?

गुजरात सरकार ने हाल ही में ई-चालान पेमेंट के लिए ऑनलाइन वेबसाइट लांच की है। इस वेबसाइट का नाम है, echallanpayment.gujarat.gov.in, जिसकी मदद से आप घर बैठे अपना ई-चालान भर सकते हैं। इस पोर्टल को VISWAS Portal भी कहा जाता है जिसका फुल फॉर्म वीडियो इंटीग्रेशन एंड स्टेटवाइज एडवांस सिक्योरिटी है। आईये अच्छे से जानें कि इस वेबसाइट से आप ई-चालान कैसे भर सकते हैं:

  1. अपने ब्राउज़र में आपको सबसे पहले ई-चालान गुजरात की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर लेना है। 
  2. Website to pay E challan is echallanpayment.gujarat.gov.in. (Link)
  3. इस वेबसाइट के होमपेज में आपको एक बॉक्स नज़र आएगा। 
  4. यह बॉक्स में अपने Vehicle Number को दर्ज करें। 
  5. अब आपको कैप्चा कोड को पूरा करके Submit के बटन पर क्लिक कर देना है। 
  6. इसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको चालान के बारे में जानकारी होगी। 
  7. साथ ही इसमें Pay का बटन भी दिया होगा जिसपर आपको क्लिक करना है। 
  8. पेमेंट मोड को सेलेक्ट करने के बाद चालान का भुगतान पूरा करें। 
  9. पेमेंट पूरी होते ही आपका ऑनलाइन ई-चालान भर दिया जाएगा। 

ई-चालान ऑफलाइन कैसे भरें?

ऑनलाइन चालान के अलावा आप ऑफलाइन तरीके से भी गुजरात राज्य में अपने चालान को भर सकते हैं और यह आसान भी है। इ-चालान भरने के लिए कहा जाना होता है, इसका उत्तर भी यहाँ दिया गया है। इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार से है:

  1. सबसे पहले तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी आपको चालान देगा जिसमें चालान की राशि, विवरण और अंतिम तिथि बताई गई होगी। 
  2. इस चालान को अच्छे से देखें और सुनिश्चित करें कि सारी जानकारी सही है। 
  3. आप डाकघर या नज़दीकी बैंक शाखा में भी जा सकते हैं। 
  4. वहां पर आपको अपने चालान की जानकारी देनी है और भुगतान कर देना है। 
  5. चालान की रसीद आपको मिल जाएगी। 
  6. इसके अलावा कुछ मामलों में आप नकद भी अपना ई-चालान भर सकते हैं। 

Echallan official website कौनसी है?

वर्तमान में ई-चालान भरने के लिए तकरीबन सभी राज्य अपनी समर्पित ई-चालान पोर्टल पर स्विच कर रहे हैं जिसमें गुजरात भी शामिल है। गुजरात राज्य में आप echallanpayment.gujarat.gov.in वेबसाइट पर जाकर आप अपना ई-चालान भर सकते हैं। 

क्या ई-चालान ना भरने पर ब्याज लगता है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप अंतिम तिथि से पहले पहले गुजरात राज्य में अपना ई-चालान नहीं भरते हैं तो आपको 1% प्रति माह के रूप में ब्याज दरें चुकानी पड़ सकती हैं। यानि अगर 1000 रूपये चालान है तो 15 रूपये प्रति माह। 

अब अगर फिर भी आप अपना चालान नहीं भरते हैं तो आपके ऊपर वाहन का पंजीकरण रद्द करना, लाइसेंस निलंबन, और जब्ती जैसी करवाई हो सकती है। इसलिए बेहतर है कि अंतिम तिथि पहले से अपना ई-चालान भर दिया जाए। 

E Challan gujarat me kese bhare से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

गुजरात में मैं अपना ई-चालान कैसे भर सकता हूँ?

गुजरात में आप echallanpayment.gujarat.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना ई-चालान भर सकते हैं। 

ई चालान कैसे भरा जाता है?

जब आप Echallan official website पर जाएंगे तो आप अपने वाहन नंबर और कैप्चा कोड को भरके अपना ई-चालान भर सकते हैं। 

ट्रैफिक का चालान कैसे डाउनलोड करते हैं?

अपना ई-चलान जब आप चेक करेंगे तो इसके साथ ही डाउनलोड का बटन दिया गया होगा। इस बटन पर क्लिक करके आप अपने ई-चालान को भर सकते हैं। 

अगर मैं अपना ई-चालान ना भरूँ तो क्या होगा?

आप अगर अंतिम तिथि से पहले अपना चालान नहीं भरते तो आपको 1.5% प्रति माह की ब्याज दरें चुकानी पड़ सकती हैं। 

निष्कर्ष

हर व्यक्ति को ट्रैफिक के नियमो का हमेशा पालन करना चाहिए। ट्रैफिक के नियम इंसान की सेफ्टी के लिए ही बनाए गए है। लेकिन किसी भी कारन वश अगर आप के घर चालान आया है या फिर ट्रैफिक पुलिस ने आपको चालान काट के दिया है तो आप ऊपर दी गई जानकारी के माध्यम से चलन की भरपाई कर सकते है। Challan की भरपाई आप अपने फ़ोन या कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़कर कर सकते है या फिर आप ट्रैफिक पुलिस के दफ्तर में जा कर भरपाई कर सकते है।

Leave a Comment